Maharashtra EVM Controversy: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे भले ही आ गए हैं लेकिन, ईवीएम को लेकर सियासी घमासान जारी है. महाराष्ट्र के उत्तर मुंबई सीट से शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर महज 48 वोटों से चुनाव जीते हैं. विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि रविंद्र वायकर के रिश्तेदार मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन लेकर गए थे, जिसमें ओटीपी के जरिए ईवीएम मशीन को अनलॉक करने की क्षमता थी. अब चुनाव आयोग ने इस पर अपनी सफाई दी है. 

Maharashtra EVM Controversy: निर्वाचन अधिकारी ने कहा- 'स्टैंडअलोन टेक्नोलॉजी है ईवीएम, नहीं है ओटीपी की जरूरत'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट की निर्वाचन अधिकारी वंदना सूर्यवंशी  ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,'ईवीएम ‘स्टैंडअलोन’ (स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली) प्रणाली है, इसे अनलॉक करने के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं हैं.' वंदना सूर्यवंशी ने कहा, 'ईवीएम एक गैर-प्रोग्रामेबल डिवाइस है. इसमें उन्नत तकनीकी विशेषताएं हैं और ईवीएम पर कोई कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं है. यह एक तकनीकी रूप से पूर्ण प्रणाली है.'

Maharashtra EVM Controversy: राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल, कहा- 'EVM एक ब्लैक बॉक्स है' 

गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘जब संस्थाओं में जवाबदेही ही नहीं होती तो लोकतंत्र दिखावा बन कर रह जाता है और धांधली की आशंका बढ़ जाती है.’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘X’ पर एलन मस्क की उस पोस्ट को भी साझा किया जिसमें मस्क ने ईवीएम को हटाने की बात कही थी. विपक्षी दल पिछले कुछ समय से ईवीएम पर चिंता जताते रहे हैं और उसने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर VVPAT पर्चियों का शत प्रतिशत मिलान करने की अपील की की थी लेकिन अदालत ने इसे स्वीकार नहीं किया. 

Maharashtra EVM Controversy: एलन मस्क ने उठाए थे ईवीएम तकनीक पर सवाल

टेस्ला और X के मालिक एलन ने भी ईवीएम की तकनीक पर सवाल उठाए हैं. एलन मस्क ने अपनी पोस्ट में कहा था, ‘‘हमें ईवीएम को खत्म कर देना चाहिए. मुनष्यों या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है.' इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लिखा, 'यह एक बहुत बड़ा आम बयान है, जिसका मतलब है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता. यह गलत है."

राजीव चंद्रशेखर के अनुसार, एलन मस्क के सोचने-समझने का तरीका अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है, जहां पर वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीन बनाने के लिए रेगुलर कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं.