MP Jeevan Janani Yojana: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के बाद एक और बड़ी योजना का ऐलान किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना (CM Jeevan Janani Yojana) शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 4,000 रुपये जमा किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की.

इन महिलाओं को मिलें 4000 रुपये

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना का फायदा गर्भवती महिलाओं को मिलेगा. गर्भावस्था के दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वाली महिलाओं को पति के आयकरदाता न होने पर 4,000 रुपये दिए जाएंगे. दवाओं की नि:शुल्क उपलब्धता सुनिश्चित कराने संभागीय स्तर पर ड्रग वेयर हाउस की स्थापना की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुरैना की गजक और रीवा का सुंदरजा आम बना MP की पहचान, 6 और उत्पादों को मिला GI टैग

 

किसानों के लिए जरूरी सूचना! ओलावृष्टि से फसल के नुकसान की होगी भरपाई, 10 अप्रैल से ऑनलाइन करें अप्लाई, जानें सबकुछ

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

बता दें कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने इसके पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की घोषणा की थी. इस योजना के लिए आवेदनों की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लाडली बहना योजना के जरिए हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे. योजना की पहली किस्त 10 जून को महिलाओं के खाते में आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड टीचर ने खेती में पेश की मिसाल, 1 हजार खर्च कर कमा लिया ₹50000, जानिए कैसे

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें