लोकसभा से पहले महाराष्ट्र में हुआ 'खेला', पूर्व CM अशोक चव्हाण ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, BJP में हो सकते हैं शामिल
Ashok Chavan quits Congress: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है.
Ashok Chavan quits Congress: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चव्हाण भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे पत्र में चव्हाण (65) ने कहा कि वह सबसे पुरानी पार्टी (कांग्रेस) के प्राथमिक सदस्य के रूप में इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को विधायक पद से अपना इस्तीफा भी सौंप दिया. चव्हाण का कांग्रेस से बाहर होना महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने के कुछ दिनों बाद आया है.
फडणवीस ने कहा- आगे देखो क्या होता है
चह्वाण के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, "आगे-आगे देखो होता है क्या."
2010 में मुख्यमंत्री पद से दिया था इस्तीफा
चह्वाण मराठावाड़ा क्षेत्र में नांदेड क्षेत्र से आते हैं. उनके पिता दिवंगत शंकरराव चह्वाण भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. अशोक चह्वाण ने मुंबई में आदर्श आवासीय घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर 2010 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह 2014-19 तक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे.