Madhya Pradesh Loksabha Chunav Results 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बुरी हार हुई है. प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है. रात के 8 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 19 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. बाकी के 10 सीटों पर लीडिंग बहुत ज्यादा है. इस चुनाव में बीजेपी को 59% से ज्यादा वोट मिले हैं. कांग्रेस को 32.5% के करीब वोट मिले हैं.

19 सीटों पर जीते BJP प्रत्याशी की लिस्ट

S.No Parliament Constituency Winning Candidate Total Votes Margin
1 MORENA(1) SHIVMANGAL SINGH TOMAR 515477 52530
2 GUNA(4) JYOTIRADITYA M. SCINDIA 923302 540929
3 SAGAR(5) DR. LATA WANKHEDE 787979 471222
4 TIKAMGARH(6) DR. VIRENDRA KUMAR 715050 403312
5 DAMOH(7) RAHUL SINGH LODHI 709768 406426
6 KHAJURAHO(8) VISHNU DATT SHARMA (V.D.SHARMA) 772774 541229
7 SATNA(9) GANESH SINGH 459728 84949
8 REWA(10) JANARDAN MISHRA 477459 193374
9 JABALPUR(13) ASHISH DUBEY 790133 486674
10 MANDLA(14) FAGGAN SINGH KULASTE 751375 103846
11 BALAGHAT(15) BHARTI PARDHI 712660 174512
12 CHHINDWARA(16) BUNTY VIVEK SAHU 644738 113618
13 HOSHANGABAD(17) DARSHAN SINGH CHOUDHARY 812147 431696
14 BHOPAL(19) ALOK SHARMA 981109 501499
15 DEWAS(21) MAHENDRA SINGH SOLANKY 928941 425225
16 RATLAM(24) ANITA NAGARSINGH CHOUHAN 795863 207232
17 DHAR(25) SAVITRI THAKUR 794449 218665
18 INDORE(26) SHANKAR LALWANI 1226751 1175092
19 BETUL(29) DURGADAS (D. D.) UIKEY 848236 379761

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में आज लोकसभा की 29 सीट पर चुनाव हो रहे हैं. इन 29 सीट पर भाजपा आएगी या कांग्रेस, इसका फैसला आज होगा. 4 जून को लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है. मध्य प्रदेश में 29 सीट पर पहले चरण में चुनाव हो गए थे और मतगणना का दिन है. 29 सीट पर कौन जीतेगा और किसको हार मिलेगी, इस पर आज फैसला होगा. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीट के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी शानदार जीत के बाद लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीट जीतने की उम्मीद कर रही है. 

66 फीसदी रहा मतदान प्रतिशत

एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. राज्य में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई और 13 मई को चार चरणों में संपन्न हुए थे. सभी चरणों का मतदान प्रतिशत 66.87 रहा. एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए 22,595 अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. 

ईवीएम के वोट की गिनती के लिए कुल 3,883 टेबल लगाई गई हैं, जबकि डाक मतपत्रों की गिनती के लिए 242 टेबल लगाई गई हैं. मतगणना की प्रक्रिया डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को छोड़कर 29 में से 28 सीट पर जीत हासिल की थी. 

इन नेताओं में होगा बड़ा मुकाबला

इस बार के प्रमुख उम्मीदवारों में राजगढ़ से कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, खजुराहो से भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी.डी शर्मा, रतलाम-झाबुआ से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे एवं निवर्तमान सांसद नकुल नाथ शामिल हैं. 

मतगणना के लिए केंद्रीय बलों की 18 कंपनियां, विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की 45 कंपनियां और जिला सुरक्षा बलों के 10,000 जवानों को तैनात किया गया है. भाजपा के चुनाव अभियान का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने किया. वहीं, कांग्रेस की तरफ से चुनाव अभियान का नेतृत्व राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी वाद्रा ने किया.