Madhya Pradesh cabinet Expansion: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार सोमवार को किया जाएगा. मंत्रियों का शपथ ग्रहण सोमवार (25 दिसंबर) दोपहर साढ़े 3 बजे से होगा. वर्तमान में, मंत्रिमंडल में तीन सदस्य हैं- मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उप मुख्यमंत्री, राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा. मोहन यादव ने कहा, "कल दोपहर 3:30 बजे मध्य प्रदेश कैबिनेट का विस्तार होगा. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से डबल इंजन सरकार के रूप में आएंगे.  CM डॉ. मोहन यादव 2 दिन से दिल्ली में थे इस दौरान कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई. MP सीएम ने कई लोगों से की मुलाकात इससे पहले मध्य प्रदेश के सीएम ने राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की. मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक प्रशासनिक हैंडल से पोस्ट किया गया, ''आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से सौजन्य भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया. 13 दिसंबर को MP CM ने ली थी शपथ

मुख्यमंत्री और उनके विधायकों ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और राज्य के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. 13 दिसंबर को बीजेपी विधायक मोहन यादव के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का युग समाप्त हो गया. राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष होंगे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को हुई थी.