शिवसेना (शिंदे) के खाते में आई महाराष्ट्र की ये सीटें, आठ सीटों पर कैंडिडेट्स की हुई घोषणा, जानिए किसे मिला टिकट
LokSabha Elections 2024 Shivsena (Shinde) Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए की सहयोगी शिवसेना (शिंदे) गुट ने महाराष्ट्र की आठ सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जानिए किस सीट पर किसे मिला टिकट.
LokSabha Elections 2024 Shivsena (Shinde) Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने महाराष्ट्र की आठ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आठ में सात सिटिंग सांसदों को एक बार फिर टिकट दिया गया है. हालांकि, पहली लिस्ट में आज पार्टी में शामिल हुए बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का नाम नहीं है. गौरतलब है कि एनडीए ने अभी तक महाराष्ट्र की 48 सीटों में सीट शेयरिंग का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र में 24 सीटों पर कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है.
LokSabha Elections 2024 Shivsena (Shinde) Candidates: शिवसेना (शिंदे) गुट के प्रत्याशियों के नाम, जानिए किस सीट से किसे मिला टिकट
शिवसेना (शिंदे) गुट द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक मुंबई दक्षिण मध्य सीट से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से संजय मंडलीक, शिर्डी से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापपराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटील, मावल से श्रीरंग बारणे, आरक्षित सीट रामटेक से राजू पारवे, हातकणंगले से धैर्यशिल माने को उम्मीदवार बनाया है. इसमें रामटेक सीट से राजू पारवे के अलावा सभी सांसद हैं. वहीं, आज ही पार्टी में शामिल हुए फिल्म एक्टर गोविंदा का नाम पहली लिस्ट में नहीं है.
LokSabha Elections 2024 Maharashtra Candidates: शिवसेना (उद्धव) ने 17 प्रत्याशियों का किया था ऐलान
शिवसेना (उद्धव गुट) ने अभी तक 17 सीटों में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बुलढाणा से नरेंद्र खेडेकर, यवतमाल-वाशिम से संजय देशमुख, हिंगोली से नागेश पाटिल आष्टीकर, परभाणी से संजय जाधव, औरंगाबाद (संभाजीनगर) से चंदकांत खैरे, नासिक से राजाभाऊ वाजे, ठाणे से राजन विचारे, मुंबई नॉर्थ वेस्ट से अमोल कीर्तिकर, मुंबई नॉर्थ ईस्ट से संजय दिना पाटील, मुंबई साउथ सेंट्रल से अनिल देसाई, मुंबई साउथ से अरविंद सांवत, रायगढ़ से अनंत गीते और मावल से संजोग वाघेरे पाटील के नामों की घोषणा की है.
LokSabha Elections 2024: भाजपा, कांग्रेस ने इन सीटों पर घोषित किए कैंडिडेट्स, AIMIM ने औरंगाबाद सीट पर घोषित किया उम्मीदवार
भाजपा ने नागपुर की सीट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुंबई नार्थ से पीयूष गोयल को उतारा है. इसके अलावा हाल ही भाजपा में शामिल हुईं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को अमरावती से टिकट दिया है. कांग्रेस ने आरक्षित सीट नंदूबार,अमरावती, नांदेड़, पुणे,लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर से कैंडिडेट्स की घोषणा की है. असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM ने महाराष्ट्र में अपने इकलौते सांसद इम्तियाज जलील को औरंगाबाद से एक बार फिर टिकट दिया है.