गौतम गंभीर के बाद जयंत सिन्हा ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, हाईकमान को फैसले के पीछे बताई ये वजह
लोकसभा चुनाव से पहले गौतम गंभीर के बाद अब हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने आगामी चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर जयंत सिन्हा ने पार्टी हाईकमान को अपने फैसले के बारे में बताया है.
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था. अब हजारीबाग से सांसद और पूर्व राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने भी आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. जयन्त सिन्हा पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को टैग कर अपने फैसले के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है.
जयंत सिन्हा ने लिखा, 'चुनावी कर्तव्यों से करें मुक्त, आर्थिक और शासन के मुद्दों पर करता रहूंगा काम'
पूर्व वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने X पर लिखा, 'मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. यकीनन मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है.'
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रह चुके हैं वित्त राज्य मंत्री, 10 साल से हैं सांसद
जयंत सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर लिखा, 'मुझे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई मौकें दिए गए हैं. मैं गृहमंत्री अमित शाहजी, और भाजपा नेतृत्व के प्रति अपना आभार जताता हूं.जय हिन्द!' जयंत सिन्हा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त राज्य मंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. साल 2014 में उन्होंने कांग्रेस के सौरभ नरायण सिंह और साल 2019 में कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू को हराया था.
जयंत सिन्हा ने हावर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने मैकेंजी एंड कंपनी बॉस्टन में नौकरी की थी. आपको बता दें कि बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. बीजेपी इस बार कई सीटिंग एमपी के टिकट को काट सकती है. इससे पहले गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर कहा था कि क्रिकेट में अपने कमिटमेंट्स के कारण वह चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं.