भाजपा के लिए फायदा का सौदा रहा कांग्रेस के साथ सीधा मुकाबला, दो चुनाव में बेहतरीन रहा स्ट्राइक रेट
LokSabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 405 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने 232 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले में भाजपा को काफी फायदा मिला है.
LokSabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 405 सीटों पर कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी है. वहीं, कांग्रेस अब तक कुल 232 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. भाजपा ने इस बार 400 पार का नारा दिया है. भारतीय जनता पार्टी जहां 370 सीटें और एनडीए गठबंधन 400 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी का इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में सीधा मुकाबला है.
LokSabha Elections 2024: 2019 में 178 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर
पिछले दो लोकसभा चुनाव से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले में भाजपा को फायदा हुआ है. दोनों लोकसभा चुनाव में भाजपा का स्ट्राइक रेट सुधरा है. साल 2014 में भाजपा और कांग्रेस के बीच 143 सीटों पर सीधी टक्कर हुई थी. भाजपा को 130 सीटों में जीत मिली थी और कांग्रेस ने केवल 13 सीटें जीती थी. इसके बाद साल 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच 178 सीटों पर सीधी टक्कर थी. इसमें भाजपा को 166 सीटें मिली थी. कांग्रेस ने केवल 12 सीटें जीती थी.
LokSabha Elections 2024: 374 सीटों में हुआ था त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस को अन्य से मिली थी कम सीटें
साल 2019 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच 374 सीटों में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. भारतीय जनता पार्टी ने 257 सीटें, कांग्रेस ने 31 और अन्य को 86 सीटें मिली थी. साल 2014 में भी 374 सीटों में भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों में मुकाबला हुआ था. इसमें बीजेपी ने 244 सीटें जीती थी. कांग्रेस को 37 सीटें और अन्य को 93 सीटें मिली थी. भारतीय जनता पार्टी यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, झारखंड, असम, नागालैंड आदि राज्यों में गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस के इंडी गठबंधन के तहत दिल्ली और हरियाणा में आम आदमी पार्टी, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी,बिहार में राजद और सीपीआई,सीपीएम, भाकपा (माले), केरल में यूडीएफ, तमिलनाडु में द्रुमुक और राजस्थान में भारतीय आदिवासी पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.