LokSabha Elections 2024: पहले चरण के कैंडिडेट्स की औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपए, इस पार्टी के सभी उम्मीदवार करोड़पति
LokSabha Elections 2024, Crorepati Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल 2024 को होगी. पहले चरण में 102 सीटों पर कुल 1625 प्रत्याशी ताल ठोकेंगे. जानिए किस पार्टी से हैं सबसे ज्यादा करोड़पति.
LokSabha Elections 2024, Crorepati Candidates: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग में महज अब एक हफ्ता रह गया है. सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पहले चरण में देश की 102 संसदीय सीटों पर कुल 1625 उम्मीदवार ताल ठोकेंगे. पहले चरण में अलग-अलग पार्टियों की तरफ से करोड़पति उम्मीदवार भी मैदान में हैं. केवल पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी (एससी), कूचबिहार (एससी) और अलीपुरद्वार (एसटी) संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ रहे 37 उम्मीदवारों में से 10 करोड़पति हैं. इनमें तीन निर्दलीय प्रत्याशी, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के दो-दो प्रत्याशी और माकपा, कांग्रेस तथा आरएसपी के एक-एक प्रत्याशी करोड़पति हैं.
ADR LokSabha Election 2024 Crorepati Candidates: पहले चरण में 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति, औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपए
एडीआर ने 1625 उम्मीदवारों में से 1618 उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण किया. उम्मीदवारों के बीच संपत्ति संबंधी असमानताओं का भी विश्लेषण किया है. एडीआर ने हलफनामे के हवाले से बताया कि पहले चरण के चुनाव में लगभग 28 प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति’ हैं, जिनकी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक है. पहले चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये है जो दलों से परे उल्लेखनीय असमानता को उजागर करता है.
ADR LokSabha Election 2024 Crorepati Candidates: राजद के सभी चार उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा के 77 में से 69 उम्मीदवार करोड़पति
चुनावी एफिडेविट के विश्लेषण के मुताबिक राजद के सभी चार उम्मीदवार करोड़पति हैं. अन्नाद्रमुक के 36 उम्मीदवारों में 35 (97 प्रतिशत), द्रमुक के 22 में से 21 (96 प्रतिशत), भाजपा के 77 में से 69 (90 प्रतिशत), कांग्रेस के 56 में से 49 (88 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के पांच में से चार (80 प्रतिशत)और बसपा के 86 में से 18 (21 प्रतिशत) उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक होने की जानकारी दी है.
ADR LokSabha Election 2024 Crorepati Candidates: नकुल नाथ के पास सबसे ज्यादा संपत्ति, चंदन ओरांव से सबसे गरीब प्रत्याशी
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ ने सबसे अधिक 716 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इसके बाद तमिलनाडु के इरोड से अन्नाद्रमुक प्रत्याशी अशोक कुमार ने 662 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है. भाजपा के टिकट पर तमिलनाडु के शिवगंगा से किस्मत आजमा रहे देवनाथन यादव टी ने 304 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की जानकारी दी है. जलपाईगुड़ी से उम्मीदवार बर्मन की संपत्ति 3,89,89,468 करोड़ रुपये है. एसयूसीआई के चंदन ओरांव कुल 12,117 रुपये की संपत्ति के साथ सबसे गरीब प्रत्याशी हैं जो अलीपुरद्वार सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ.