Lok Sabha Chunav Natije 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम पर कैद हो गया है.  एग्जिट पोल और पोल्स ऑफ पोल्स में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. अब हर किसी की नजर चार जून को जनादेश पर होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है. लोकसभा आम चुनाव-2024 के साथ-साथ आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा की राज्य विधानसभाओं तथा विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए मतों की गिनती की जाएगी.

Lok Sabha Chunav Natije 2024: सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती, यहां पर कर सकते  हैं चेक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव और उपचुनाव  की गिनती 4 जून, 2024 (मंगलवार) को सुबह 8 बजे से होगी.  मतगणना के रुझान और नतीजे भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर मौजूद होंगे. इसके साथ-साथ आप वोटर हेल्पलाइन ऐप, iOS और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होंगे. वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. 

Lok Sabha Chunav Natije 2024: वोटर्स हेल्पलाइन ऐप्स पर आपको मिल सकते हैं ये फीचर्स

वोटर हेल्पलाइन ऐप पर कई फीचर्स हैं. इसे निर्वाचन क्षेत्रवार या राज्यवार नतीजों के साथ-साथ जीतने वाले, बढ़त हासिल करने या पिछड़ने वाले उम्मीदवार का विवरण जानने के लिए उपलब्ध फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा निर्वाचन अधिकारियों और मतगणना एजेंटों के लिए हैंडबुक ईसीआई वेबसाइट पर उपलब्ध है. मतगणना प्रबंधन, मतों की गिनती की प्रक्रिया और ईवीएम/वीवीपीएटी के भंडारण के लिए आयोग के व्यापक निर्देश पहले से ही ईसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 

Lok Sabha Chunav Natije 2024: पोल्स ऑफ पोल्स में एनडीए को 370-390 सीटें

एग्जिट पोल के पोल्स ऑफ पोल में एनडीए को 370-390, इंडी गठबंधन को 130-140 और अन्य को 35-40 सीट मिल सकती है. Axis My India के मुताबिक एनडीए को 361 से 401, इंडी गठबंधन को 131-166 और अन्य को आठ से 20 सीट मिल सकती है. टुडेज चाणक्य के मुताबिक एनडीए को 400, इंडी गठबंधन को 107 और अन्य को 36 सीट मिल सकती है. CNX के मुताबिक एनडीए को 371-401, इंडी गठबंधन को 109-139 और अन्य को 28 से 38 सीट मिलने का अनुमान है.