Lok Sabha Elections 2024, Upendra Rawat: भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट आने के 24 घंटे के भीतर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. अब यूपी के बाराबंकी से उम्मीदवार उपेंद्र रावत ने चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. उपेंद्र रावत का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उपेंद्र रावत ने निर्दोष साबित होने तक चुनाव न लड़ने का ऐलान किया.

Lok Sabha Elections 2024, Upendra Rawat: सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट, 'सार्वजनिक जीवन में नहीं लड़ूंगा चुनाव'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपेंद्र रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो डीप फेक एआई तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये. जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा.' गौरतलब है कि उपेंद्र रावत बाराबंकी से फिलहाल सांसद हैं. उन्होंने साल 2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राम सागर रावत को हराया था.

Lok Sabha Elections 2024, Upendra Rawat: अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पुलिस ने शुरू की छानबीन

सांसद उपेंद्र सिंह रावत का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसको लेकर सांसद की तरफ से कोतवाली थाने में रविवार को अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. एसएचओ आदित्य त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि रावत का सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे कथित आपत्तिजनक वीडियो मामले में उनके निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में है. 

Lok Sabha Elections 2024, Upendra Rawat: सांसद बोले- 'मेरे विरोधियों ने की है ऐसी हरकत'

सांसद रावत ने पीटीआई भाषा को बताया कि मेरे टिकट मिलने से पहले कोई वीडियो सामने नहीं आया था, लेकिन टिकट मिलते ही मेरे खिलाफ मेरे विरोधियों ने ऐसी हरकत की है. उन्‍होंने दावा किया कि यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड है और इसलिए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जल्द ही आरोपी सामने होंगे.