Lok Sabha Elections: दूसरे चरण में 60 फीसदी मतदान, पांच राज्यों में 70% से ज्यादा वोटिंग, फिसड्डी रहा यूपी-बिहार
Lok Sabha Elections Second Phase Turnout: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान खत्म हो गए हैं. दूसरे चरण में त्रिपुरा में सबसे ज्यादा, यूपी में सबसे कम वोटिंग हुई. जानिए किस राज्य में कितना रहा टर्नआउट.
Lok Sabha Elections Second Phase Turnout:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीटों पर शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नॉर्थ ईस्ट के राज्य त्रिपुरा में हुआ. वहीं, यूपी में सबसे कम वोटिंग हुई है. महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश और यूपी में 55 फीसदी से कम वोटिंग हुई है. वहीं, दूसरे चरण में त्रिपुरा, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़ में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. जम्मू कश्मीर, केरल और कर्नाटक में 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है.
Lok Sabha Elections Second Phase Turnout: यूपी में 52.74 फीसदी मतदान, अमरोहा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 52.74 फीसदी मतदान हुए हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक अमरोहा में 61.89 प्रतिशत,मेरठ में 55.49 प्रतिशत, बागपत में 52.74 प्रतिशत, गाजियाबाद में 48.21 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 51.66 प्रतिशत, बुलंदशहर में 54.36 प्रतिशत,अलीगढ़ में 54.36 प्रतिशत और मथुरा में 46.96 प्रतिशत मतदान हुआ है. महाराष्ट्र में 53.51 फीसदी, कर्नाटक 63.90 फीसदी, जम्मू और कश्मीर 67.22 फीसदी, केरल में 63.97 फीसदी, मणिपुर में 76.06 फीसदी, त्रिपुरा में 77.53 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 71.84 फीसदी, असम 70.66 फीसदी मतदान हुए हैं.
Lok Sabha Elections Second Phase Turnout: मध्य प्रदेश में 53.66 फीसदी मतदान, छत्तीसगढ़ में 72 फीसदी वोटिंग
मध्य प्रदेश की छह सीट पर शाम पांच बजे तक लगभग 54.83 प्रतिशत मतदान हुआ. दमोह में 53.66 प्रतिशत, होशंगाबाद में 63.44, खजुराहो में 52.91, रीवा में 45.02, सतना में 57.18 और टीकमगढ़ में 57.19 प्रतिशत हो चुका है. वहीं, छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 72 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है. कांकेर में 73.50 फीसदी, महासमुंद में 71.13 प्रतिशत और राजनांदगांव में 71.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
Lok Sabha Elections Second Phase Turnout: राजस्थान में 59.19 फीसदी मतदान, बिहार में 53.03 फीसदी वोटिंग
राजस्थान की 13 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को शाम पांच बजे तक 59.19 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है. राज्य की बाड़मेर सीट पर सबसे अधिक 69.79 प्रतिशत जबकि पाली लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 51.75 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को अपराह्न पांच बजे तक 53.03 प्रतिशत हुआ. किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 56.12, 55.54, 55.14, 47.26 और 49.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के मतदान के बाद X पर लिखा, 'दूसरा चरण बेहद अच्छा रहा है. भारत भर के लोगों का आभार जिन्होंने आज मतदान किया. एनडीए को मिल रहा अद्भुत समर्थन विपक्ष को और भी निराश करने वाला है.मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं. युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं.'
न्यूज एजेंसी भाषा के अपडेट्स के साथ