Lok Sabha Elections 2024, Rahul Gandhi Seat: लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की थी. अब राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया है. वहीं, प्रियंका गांधी अब वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगी. राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की है. मल्लिकार्जुन खरेगा ने कहा,'हमारे नेता राहुल दो जगह से चुनकर आए हैं, उन्हें क़ानून के तहत एक जगह को छोड़ना होगा राहुल गांधी रायबरेली रखेंगे. वायनाड से प्रियंका  चुनाव लड़ेंगी. '

Rahul Gandhi Seat: राहुल गांधी ने कहा- 'कठिन समय में वायनाड के लोगों ने दिया समर्थन'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने पर कहा, 'वायनाड के लोगों ने मुझे बहुत कठिन समय में समर्थन दिया और लड़ने की ऊर्जा दी .' वहीं, प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट से चुनाव लड़ने के फैसले के बाद प्रियंका गांधी ने वायनाड के लोगों को राहुल की कमी महसूस नहीं होने देने का आश्वासन दिया. प्रियंका ने कहा, 'मैं वायनाड को राहुल की कमी महसूस नहीं होने दूंगी. मैं कड़ी मेहनत करूंगी, वायनाड में सभी को खुश करने की पूरी कोशिश करूंगी, एक अच्छी प्रतिनिधि बनूंगी.' 

राहुल गांधी ने कहा- 'वायनाड का दौरा करना रखूंगा जारी, प्रतिबद्धताओं पर रहेंगे कायम'

प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर राहुल गांधी ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि हर कोई यह जान ले कि प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ेंगी और हम अपनी प्रतिबद्धताओं पर कायम रहेंगे.वायनाड से संसद सदस्य के रूप में पिछले पांच साल बहुत शानदार और सुखद अनुभव रहे हैं. मैं वायनाड का दौरा करना जारी रखूंगा और वायनाड से किये गए वादे पूरे किए जाएंगे. रायबरेली से मेरा पुराना नाता है और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसका प्रतिनिधित्व करूंगा। यह कोई आसान फैसला नहीं था, क्योंकि मेरा लगाव दोनों (वायनाड और रायबरेली) से है.'

14 दिन के अंदर राहुल गांधी को खाली करनी थी एक सीट

लोकसभा चुनाव 2024 में, राहुल ने वायनाड(केरल) और रायबरेली सीटों पर जीत दर्ज की थी. राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को 3,90,030 वोटों से हराया था. वहीं, वायनाड सीट से राहुल गांधी ने सीपीआई की एनी राजा को 364422 वोटों से हराया था. 4 जून को चुनाव परिणाम की घोषणा होने के 14 दिन के भीतर इनमें से एक सीट खाली करनी है.