Lok Sabha Election 2024, Congress Candidate: ओडिशा में पुरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और पार्टी से वित्तीय मदद न मिलने का आरोप लगाते हुए पार्टी टिकट लौटा दिया. कांग्रेस के पूर्व सांसद ब्रजमोहन मोहंती की बेटी सुचरिता ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पुरी लोकसभा क्षेत्र में उनका प्रचार अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने वित्तीय मदद देने से इनकार कर दिया है. 

Lok Sabha Election 2024, Congress Candidate: सुचरिता मोहंती का आरोप, ओडिशा प्रभारी ने अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए कहा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुचरिता मोहंती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी अजॉय कुमार ने स्पष्ट रूप से उनसे अपने दम पर चुनाव लड़ने को कहा है. सुचरिता ने कहा,'मैं एक वेतनभोगी पेशेवर पत्रकार थी और 10 वर्ष पहले चुनावी राजनीति में प्रवेश किया था। मैंने पुरी में प्रचार अभियान में अपना सबकुछ झोंक दिया। मैंने प्रगतिशील राजनीति के लिए अपने प्रचार अभियान के समर्थन में चंदा अभियान चलाने की भी कोशिश की लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है.मैंने अनुमानित अभियान खर्च को कम से कम रखने की भी पूरी कोशिश की.'

Lok Sabha Election 2024, Congress Candidate: अपने दम पर धन जुटाने में सक्षम नहीं थी सुचरिता मोहंती

कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती अपने दम पर धन जुटाने में सक्षम नहीं थीं, इसलिए उन्होंने पुरी लोकसभा क्षेत्र में प्रभावशाली अभियान चलाने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व सहित सभी वरिष्ठ नेताओं से वित्तीय मदद के लिए संपर्क किया था. उन्होंने पार्टी को लिखे अपने मेल में कहा,'स्पष्ट है कि धन की कमी हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है. मुझे खेद है कि पार्टी से वित्तीय मदद के बिना पुरी में अभियान चलाना संभव नहीं होगा. इसलिए, मैं पुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का पार्टी का टिकट वापस कर रही हूं.' 

सुचरिता ने कहा कि वह एक कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता बनी रहेंगी और उनके नेता राहुल गांधी हैं. पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबिता पात्रा और बीजू जनता दल (बीजद) ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त अरुप पटनायक को चुनाव मैदान में उतारा है.