रैलियों, रोड शो में पीएम मोदी की डबल सेंचुरी, राहुल गांधी से आगे रहीं प्रियंका गांधी, जानिए 75 दिनों में किसने लगाया कितना जोर
Lok Sabha Election 2024 Campaign:लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव प्रचार थम गया है. सातवें चरण का मतदान 01 जून 2024 को होगा. वहीं, नतीजे चार जून 2024 को जारी होंगे. जानिए 75 दिनों में किन नेताओं ने लगाया कितना जोर.
Lok Sabha Election 2024 Campaign: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव प्रचार थम गया है. शनिवार 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान होंगे. पिछले 75 दिनों में चले चुनाव प्रचार में सभी नेताओं ने तपती गर्मी में एड़ी चोटी का जोर लगाया है. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा रैलियों और रोड शो किए. पीएम मोदी ने रैलियों और रोड शो की डबल सेंचुरी लगा दी. वहीं, इस बार राहुल गांधी के मुकाबले प्रियंका गांधी ने ज्यादा रैली की है. पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी रिकॉर्ड रैलियां और रोडशो की है.
Lok Sabha Election 2024 Campaign: 75 दिनों में पीएम मोदी की 206 चुनावी रैलियां और रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में पिछले 75 दिनों में 206 चुनावी रैलियां, रोड शो और चुनाव से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम किए हैं. गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने 142 रैलियां की थी. पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में 31, बिहार में 20, महाराष्ट्र में 19 और पश्चिम बंगाल में 18 रैलियां की है. आपको बता दें कि इन चार राज्यों में लोकसभा की कुल 210 सीटें हैं. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव का आगाज आंध्र प्रदेश के पालनाडु से किया. वहीं, प्रचार का अंत पंजाब के होशियारपुर में किया.
Lok Sabha Election 2024 Campaign: राहुल गांधी ने 107 जनसभाओं और चुनावी कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कुल 107 जनसभाओं और अन्य चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सूत्रों का कहना है कि पार्टी के प्रमुख नेता के रूप में राहुल गांधी ने विभिन्न राज्यों में पार्टी के पक्ष में जनसभाएं की तथा रोड शो, संवाद कार्यक्रमों तथा ‘न्याय सम्मेलन’ और ‘न्याय मंच’ जैसे कई प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लिया. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के सातवे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पंजाब में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया.
Lok Sabha Election 2024 Campaign: अमित शाह ने की कुल 188 रैली और रोडशो, प्रियंका गांधी ने 140 रैलियां और रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने कुल 188 रैली और रोडशो किए हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने कुल 87 रैलियां की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 94 रैलियों और सात रोड शो किए हैं. प्रियंका गांधी ने लगभग 140 रैलियां और रोड शो किए हैं. वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 69 रैलियां और चार रोड शो किए हैं. इसके अलावा टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 61 रैलियां, रोड शो और पदयात्राएं की है.