चुनाव आयोग का सरकार को निर्देश, Whatsapp पर विकसित भारत के मैसेज भेजना तुरंत करें बंद
Lok Sabha Elections 2024, Viksit Bharat Message: चुनाव आयोग ने भारत सरकार को विकसित भारत से जुड़े मैसेज तुरंत रोकने का निर्देश दिया है.
Lok Sabha Elections 2024, Viksit Bharat Message: चुनाव आयोग ने भारत सरकार को वॉट्सऐप पर विकसित भारत से जुड़े मैसेज भेजना तुरंत बंद करने के आदेश दिए हैं. निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) को निर्देश दिए हैं कि इससे जुड़ी अनुपालन रिपोर्ट तुरंत आयोग को भेजी जाए. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग को कई शिकायतें मिली थी कि आम चुनाव 2024 की घोषणा और आचार संहित के लागू होने के बावजूद नागरिकों के फोन पर ऐसे संदेश अभी भी भेजे जा रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024, Viksit Bharat Message: सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दिया जवाब, 16 मार्च से पहले भेजे गए थे मैसेज
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने चुनाव आयोग को दिए जवाब में कहा है कि यद्यपि ये मैसेज आचार संहिता लागू होने से पहले भेजे गए थे, उनमें से कुछ को प्रणालीगत और नेटवर्क सीमाओं के कारण संभवतः देरी से यूजर्स तक पहुंचे हैं. आपको बता दें कि विकसित भारत संपर्क के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए लिखा लेटर वॉट्सऐप पर भेजा जा रहा है. साथ ही विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे जा रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024, Viksit Bharat Message: कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने जताई थी आपत्ति
MeitY को भेजे लेटर में चुनाव आयोग ने कहा है कि भले ही ये लेटर आचार संहित के प्रभावी होने से पहले भेजे गए हैं लेकिन, अभी भी लोगों को ये मैसेज मिलने की शिकायतें आ रही हैं. वॉट्सऐप पर विकसित भारत से जुड़े मैसेज भेजने पर कांग्रेस और टीएमसी जैसी पार्टियों ने आपत्ति जताई थी. दोनों ही पार्टियों ने इसे आचार संहिता का सख्त उल्लंघन बताया था. गौरतलब है कि 16 मार्च 2024 को निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा की गई थी. इसके बाद से ही देश में आचार संहिता प्रभावी हो गई है.
Lok Sabha Elections 2024, Viksit Bharat Message: क्या लिखा है मैसेज में
वॉट्सऐप पर भेजे मैसेज में लिखा है, 'यह पत्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार द्वारा भेजा गया है. पिछले 10 वर्षों में सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों से सभी 140 करोड़ भारतीयों को लाभ मिला है और भविष्य में भी मिलता रहेगा. इसमें आपकी भागीदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम एक परिवार के रूप में एक साथ मिलकर विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव अवश्य साझा करें.'