LokSabha Elections 2024 Congress Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टियां अपने प्रचार को अंतिम धार दे रही है. कांग्रेस पार्टी पांच अप्रैल को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. अगले दिन जयपुर और हैदराबाद में महारैली होगी. इस रैली में पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस महारैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाडरा भी हिस्सा लेंगी. कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित होगा.

LokSabha Elections 2024 Congress Manifesto: कांग्रेस महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने लिखा पोस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने X पर लिखा, 'देश भर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस 5 अप्रैल को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में अपना दृष्टिपत्र, घोषणापत्र जारी करेगी. इसके बाद, हम छह अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो विशाल रैलियां आयोजित करेंगे. हमारा ध्यान हमेशा देश को एक कल्याणोन्मुख, विकास समर्थक दृष्टिकोण देने पर रहा है और इस चुनाव में भी इसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा.’

LokSabha Elections 2024 Congress Manifesto: युवा न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय के तहत पांच गारंटी  

कांग्रेस के अनुसार,घोषणापत्र पार्टी के मुताबिक पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है, उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत एक लाख रुपए देने का वादा शामिल है. पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है. ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है. 

कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है. उसने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं.