Lok Sabha Elections 2024: NDA ने किया बिहार में सीट शेयरिंग का ऐलान, 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी, चिराग पासवान को मिली पांच सीटें
Lok Sabha Elections 2024 Bihar NDA Seat Sharing: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने NDA गठबंधन के सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के खाते में 17 सीटें आई है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी LJP (Ramvilas) को पांच सीटें मिली है.
Lok Sabha Elections 2024 Bihar NDA Seat Sharing: भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए NDA के सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है. सीट शेयरिंग के फॉर्मूला के तहत बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच लोकसभा सीटें मिली है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभार विनोद तलवाड़े ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को एक सीट मिली है. उपेंद्र कुशुवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
Lok Sabha Elections 2024 Bihar NDA Seat Sharing: इन 17 सीटों में चुनाव लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी, जेडीयू के खाते में आई ये 16 सीटें
एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनोद तलवड़े ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी,अररिया, दरभंगा, माहराजगंज, सारण, उजियारपुर,बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम में अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, जनता दल यूनाइटेड वाल्मिकी नगर, सीतामणि, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवाल, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और सिवान सीट पर चुनाव लड़ेगी.
Lok Sabha Elections 2024 Bihar NDA Seat Sharing: चिराग पासवान की झोली में आया वैशाली और हाजीपुर
चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई सीट पर चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री और चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस हाजीपुर सीट पर दावा ठोक रहे थे. वह इस सीट पर फिलहाल सिटिंग सांसद भी हैं. पशुपति पारस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाजीपुर सीट न मिलने पर एनडीए से अलग होने के भी बड़े संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है और वह बीजेपी की आधिकारिक लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024 Bihar NDA Seat Sharing: HAM की झोली में आई गया सीट, काराकाट से चुनाव लड़ेगी उपेंद्र कुशुवाहा की RLM
एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनोद तलवड़े ने बताया कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) गया सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा उपेंद्र कुशुवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जद(यू) और दिवंगत राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को संयुक्त रूप से 39 सीट पर जीत मिली थी। राज्य में राजग का मत प्रतिशत 53 से अधिक था.
विनोद तावड़े के अलावा बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जेडीयू के राष्ट्रीय महामंत्री संजय झा, लोकजनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव तिवारी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सीट शेयरिंग का ऐलान हुआ.