Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. परिणामों में भारतीय जनता पार्टी बेशक बहुमत से दूर है, लेकिन एनडीए (NDA) ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. एनडीए को 292 सीटें मिली हैं. वहीं इंडिया अलायंस ने भी काफी अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए 234 सीटों पर जीत हासिल की है. फिलहाल केन्‍द्र में NDA की सरकार बनती दिख रही है. माना जा रहा है कि आज एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.

आज एनडीए की बैठक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नतीजों के बाद राष्ट्रपति भवन में भी आज से हलचल बढ़ने की उम्‍मीद है. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह 5 से 9 जून के बीच हो सकता है. सरकार बनाने के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों अपनी-अपनी तरह से एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं. इसको लेकर आज शाम NDA की बैठक बुलाई गई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को भी इस बैठक में शामिल होने को कहा गया है.

सरकार बनाने के लिए जरूरी हैं TDA और JDU

बता दें कि चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, तो वहीं नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. सरकार बनाने के लिए बीजेपी को दोनों पार्टियों को साथ लेकर चलना पड़ेगा. ऐसे में आज की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

चंद्रबाबू नायडू ने पीएम को दीं शुभकामनाएं

नतीजों के बाद टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा- 'धन्यवाद, नरेंद्र मोदी जी! आंध्र प्रदेश की जनता की ओर से मैं आपको लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत पर बधाई देता हूं. आंध्र प्रदेश की जनता ने हमें शानदार जनादेश दिया है. यह जनादेश हमारे गठबंधन और राज्य के लिए इसके विजन में उनके भरोसे का प्रतिबिंब है. अपने लोगों के साथ मिलकर हम आंध्र प्रदेश का पुनर्निर्माण करेंगे और इसके गौरव को बहाल करेंगे.'