Lok Sabha Election Results 2024: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. कंगना के कारण ये सीट काफी चर्चा में है. कंगना रनौत फिलहाल मंडी सीट पर 13,000 सीटों से आगे चल रही हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्‍याशी विक्रमादित्‍य से है. अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि अगर वो जीतीं तो फिल्‍मी कॅरियर से सन्‍यास ले लेंगी. 

क्‍या फिल्‍मी कॅरियर छोड़ देंगीं कंगना?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना पहली बार राजनीति में हाथ आजमा रही हैं. बेबाक बोल से चर्चा में रहने वाली कंगना ने एक इंटरव्‍यू में बात करते हुए कहा था कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो वो फिल्‍मी कॅरियर को अलविदा कह सकती हैं, क्‍योंकि वो एक काम पर फोकस करना पसंद करेंगीं. कंगना से पूछा गया था कि आप फिल्‍मों और राजनीति को एक साथ कैसे मैनेज करेंगीं, तो इस पर जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा था कि 'मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं. अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर मैं राजनीति ही करूंगी. मैं एक ही काम करना चाहूंगी.' कंगना के इस स्‍टेटमेंट के बाद माना जा रहा है कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो फिल्‍मी दुनिया को अलविदा कह सकती हैं.

पद्मश्री, 4 नेशनल और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड ले चुकी हैं कंगना

बता दें कि कंगना अब तक 42 फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं. 2020 में उन्‍होंने प्रोडक्‍शन हाउस मणिकर्णिका फिल्‍म्‍स भी शुरू किया था. पद्मश्री, 4 नेशनल अवॉर्ड और 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं. कंगना अपने बयानों में अक्‍सर चर्चा में रहती हैं. शिक्षा की बात करें तो कंगना 12वीं पास हैं और उनके पास 91 करोड़ रुपए की संपत्ति है.