Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में एनडीए करीब 300 सीटों पर तो इंडिया गठबंधन 230 सीटों पर आगे चल रहे हैं. देश भर में जारी मतगणना के बीच कांग्रेस के तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेताओं का दावा है कि देश की जनता ने भाजपा को नकार दिया है और पूर्ण बहुमत से इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. रागिनी नायक, सलमान खुर्शीद, अंशू अवस्थी से लेकर प्रमोद तिवारी तक ने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है.आइये जानते हैं की कांग्रेस प्रवक्ताओं ने क्या क्या कहा.

राहुल गाँधी के 4 हजार किमी की यात्रा से ये बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा: रागिनी नायक

रागिनी नायक ने कहा कि ऊंट अब पहाड़ के नीचे आया है. तानाशाही, अहंकार, संप्रदायिकता और धार्मिक उन्माद से प्रेरित पीएम मोदी की राजनीति 10 साल से चल रही थी. उसी के खिलाफ ये मैनडेट है. ये बात पूरी तरह से साबित हो चुकी है, पूरे चुनाव में पीएम मोदी ने मंदिर-मस्जिद, मुल्ला, माफिया, मंगलसूत्र मुजरा जैसे चीजों पर ध्यान केंद्रित करने का काम किया. वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी ने चार हजार किलोमीटर तक पैदल यात्राा की, सामाजिक न्याय को मुद्दा बनाया. इसी के चलते जनता ने उन्हें स्वीकारा जिसके चलते इतना बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. यूपी की अगर हम बात करें तो भाजपा के कई नेता पीछे चल रहे हैं, चुनाव हार रहे हैं.

शाम तक अहंकारी और घमंडी सरकार हट जाएगी: आलोक शर्मा

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज मोहब्बत कामयाब हुई है. मोहब्बत जिंदाबाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने कहा कि इंडिया गठबंधन तीन सौ के पार जा रहा है. एनडीए गठबंधन के लोग भी वापस आ रहे है. हमारे साथ मिलने के लिए तैयार बैठे हुए हैं। शाम तक अहंकारी और घमंडी सरकार हट जाएगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. एनडीए का सारा प्रेडिक्शन केवल माहौल बनाने के लिए था, जमीनी हकीकत उन्हें भी पता थी, लेकिन मीडिया के माध्यम से माहौल बनाया गया. भाजपा के कई मंत्री बुरी तरह से चुनाव हार रहे हैं. कई राउंड में पीएम मोदी खुद बनारस से पिछड़ रहे थे. दिल्ली की भी सभी सात सीटों पर हमारी जीत होगी.

जज्बातों से खेलने की राजनीति करती है BJP: कांग्रेस

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि दो-तीन घंटे बाद जो रूझान सामने आएंगे वो और भी संतोषजनक होंगे, इंडिया गठबंधन सरकार बनाने जा रही है. भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनकी देश को बांटने, भय फैलाने और लोगों के जज्बातों से खेलने की जो राजनीति है, उनका अंत होने जा रहा है.

कांग्रेस नेता डॉ. सीपी राय ने कहा कि बहुत पहले से मैं कहता आया हूं कि इंडिया गठबंधन की जीत होगी और वही हो रहा है, मेरे अनुसार इंडिया गठबंधन को 270-280 सीट और एनडीए को 240 या उससे नीचे रह सकती है. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जल्द ही इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने रायबरेली और अमेठी में जीत का दावा किया.