लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यूपी के सात उम्मीदवारों के नामों की लिस्‍ट जारी की है. इस लिस्‍ट में मैनपुरी के उम्‍मीदवार का भी नाम है. मैनपुरी को यूपी की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक माना जाता है. ये समाजवादी पार्टी का गढ़ कही जाती है. पहले खुद मुलायम सिंह इस सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में भाजपा ने डिंपल यादव के खिलाफ जयवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. मौजूदा समय में जयवीर सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जयवीर सिंह के नाम की घोषणा के बाद ये मुकाबला काफी दिलचस्‍प हो गया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं जयवीर सिंह ठाकुर और उन्‍हें डिंपल यादव के खिलाफ एक मजबूत प्रत्‍याशी क्‍यों माना जा रहा है.

2022 के विधानसभा चुनाव में सपा को दे चुके हैं मात

जयवीर सिंह का मैनपुरी से पुराना नाता रहा है. वे दो बार साल 2002 और 2007 में घिरोर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं. साल 2003 में उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया. वहीं 2007 में दोबारा विधायक चुने जाने के बाद बसपा सरकार में सिंचाई यांत्रिक विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए. साल 2022 में बीजेपी ने उन्‍हें मैनपुरी की सदर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. वो दो बार समाजवादी पार्टी के विधायक रह चुके राजकुमार यादव के खिलाफ चुनाव लड़े थे. जयवीर सिंह ने यहां सपा के वर्चस्व को तोड़ कर मुकाबले में जीत हासिल की थी. मौजूदा समय में वो योगी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री हैं.

1996 से सपा का गढ़ है मैनपुरी

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट वर्ष 1996 के बाद से सपा का गढ़ बन चुकी है. तब से अब तक यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी जीतते रहे हैं. साल 2014 और 2019 की मोदी लहर में भी यहां सपा ने ही चुनाव जीता. मुलायम सिंह के निधन के बाद 2022 में मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में सपा मुखिया और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जीतीं थीं. लंबे अंतराल के बाद बीजेपी ने क्षत्रिय चेहरे पर दांव खेला है. ऐसे में जयवीर सिंह के सामने अब सपा के गढ़ में सपा मुखिया और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव को हराने की चुनौती है.

मैनपुरी के अलावा बाकी 6 सीटों पर ये हैं प्रत्‍याशी

मैनपुरी सीट पर जयवीर सिंह के अलावा बाकी छह सीटों की बात करें तो बीजेपी ने प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला है. वहीं गाजीपुर से पारसनाथ राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने कौशांबी से एक बार फिर विनोद सोनकर पर भरोसा जताया है. मछली शहर से बीपी सरोज को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है.