Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में कितने फीसदी रहा मतदान? ECI ने जारी किया डेटा...फिर से ये राज्य रहा अव्वल
Lok Sabha Election 2024 Fifth Phase - लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान हो चुके हैं. वोटिंग कितने फीसदी रही, इसका डेटा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. इस बार भी वोटिंग के मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा है.
Lok Sabha Election 2024 Fifth Phase Voting Percentage: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान हो चुके हैं. वोटिंग कितने फीसदी रही, इसका डेटा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें चरण का वोटिंग प्रतिशत 60.09 फीसदी रहा है. 2019 में हुए लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण की तुलना में इस साल पांचवें चरण की वोटिंग 4.07 फीसदी कम है.
वेस्ट बंगाल सबसे आगे तो महाराष्ट्र सबसे पीछे
वोटिंग के मामले में इस बार भी पश्चिम बंगाल पहले नंबर पर रहा. यहां 74.65 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं दूसरे नंबर पर लद्दाख रहा, यहां 69.62 फीसदी वोट डाले गए. तीसरा नंबर ओडिशा का रहा. ओडिशा में 67.59 फीसदी वोटिंग हुई. 63.07 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर झारखंड, 57.79 प्रतिशत के साथ पांचवें नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा.
इसके बाद यानी छठे नंबर पर जम्मू-कश्मीर में मतदान हुआ. यहां वोटिंग प्रतिशत 56.73 फीसदी रहा. सातवें नंबर पर बिहार रहा. यहां वोटिंग 54.85 फीसदी हुई. सबसे कम वोटिंग महाराष्ट्र में हुई. महाराष्ट्र में 54.29 फीसदी मतदान हुआ. इस तरह 8 राज्यों की 49 सीटों पर कुल 60.09 फीसदी मतदान हुआ.
अभी दो चरणों के मतदान बाकी
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 चरण में डाले जाने हैं. पांच चरण पूरे हो चुके हैं, अब दो फेज बाकी हैं. छठे फेज के लिए वोटिंग 25 मई और सातवें फेज के लिए वोटिंग 1 जून को होगी. छठे चरण में 8 राज्यों की 58 सीटों पर और सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 4 जून को सभी के नतीजे एक साथ आएंगे.