Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग ( Lok Sabha Election 2024) शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव में वोटिंग के लिए चुनावी पार्टियों ने कई तरह के कैंपेन चलाए गए हैं. मतदान केंद्र पर वोटर को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है. इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्गों को घर बैठे मतदान (Home Voting) की सुविधा दी जा रही है. घर बैठे मतदान की सुविधा 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए दी जा रही है.

घर से वोट डालने की भी मिलेगी सुविधा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपके घर में कोई दिव्यांगजन या कोई 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाता हैं जो वोटिंग सेंटर पर जाकर वोट नहीं डाल सकते, उनके लिए घर से भी वोट डालने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. मतदान अधिकारी ऐसे वोटर के घर जाकर पेपर बैलेट से मतदान कराएंगे और इसकी रिकॉर्डिंग की जाएगी.  

क्या है होम वोटिंग, कौन कर सकता है वोट?

होम वोटिंग के जरिए बुजुर्ग और दिव्यांग को घर बैठे वोट देने की सुविधा दी जाती है.

घर से कैसे होता है मतदान?

घर से वोटिंग करने के लिए आपको आपको फॉर्म 12 डी के लिए आवेदन करना होगा, इसके बाद तीन दिन के अंदर आपको सेक्टर पदाधिकारी के ऑफिस में जमा करना होगा. ऑफिसर आपके आवेदन को जांच कर आगे भेज देंगे.  इसके बाद मतदान के दिन आपके घर पर वोटिंग ऑफिसर बैलेट पेपर से मतदान कराएंगे.

यहां चेक करें फॉर्म-https://ceodelhi.gov.in/PDFFolder/LA2019-20/12D.pdf

मतदान केंद्र पर दी जा रही सुविधा

चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र पर चुनाव से पहले हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया है. मतदान केंद्रों पर  वोटर के लिए स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था होगी. इसके साथ ही टॉयलेट का भी इंतजाम किया जाएगा. मतदाताओं की सुविधा के जगह-जगह पर Sign Board लगाए जाएंगे. दिव्यांग वोटर के लिए व्हीलचेयर की भी सुविधा होगी. इसके साथ ही हर सेंटर पर हेल्प डेस्क का इंतजाम किया जाएगा. मतदान केंद्र पर मतदान केंद्रों पर कुर्सियों का भी इंतजाम किया जाएगा.  

2.38 लाख मतदाताओं की उम्र 100 साल से भी ज्यादा

देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में  होंगे वोटिंग होगी. इस बार कुल 96.88 करोड़ मतदाता चुनाव में शामिल होंगे. इनमें 1.85 करोड़ की उम्र 80 साल से ज्यादा है और 2.38 लाख मतदाताओं की उम्र 100 साल से भी ज्यादा है. 88.35 लाख दिव्यांग मतदाता भी हैं.