Lok Sabha Election 2024 Result: देश में 18वीं लोकसभा के लिए सात चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं_ चुनावी रण में किस्‍मत आजमाने वाले उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला 97 करोड़ मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है. आज 4 जून को सुबह 8 बजे से सभी सीटों के लिए मतगणना (Counting for Lok Sabha Election 2024 Time) शुरू होगी और शाम तक ये पता चल जाएगा कि इस बार के Exit Polls कितने सटीक साबित होते हैं. अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में अलग-अलग राउंड में काउंटिंग होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ में 15 राउंड में तो कुछ में 22 से 24 राउंड तक मतगणना हो सकती है. काउंटिंग के दौरान इन राउंड के पूरे होने पर ही रुझान सामने आते हैं और ये तय होता है कि कौन सा उम्‍मीदवार आगे चल रहा है और कौन सा पीछे. लेकिन क्‍या आपने कभी ये सोचा है कि मतगणना के दौरान ये राउंड कैसे तय होते हैं और अंत में विजेता की घोषणा कौन करता है? यहां जानिए इस बारे में-

पहले जानिए कैसे होती है मतगणना

किसी चुनाव क्षेत्र के लिए मतगणना का स्थान रिटर्निंग ऑफिसर (RO) निर्धारित करता है. किसी एक चुनाव क्षेत्र के लिए मतगणना एक ही जगह होती है. जिस दिन मतगणना होती है, उस दिन सुबह 7 बजे के करीब चुनाव लड़ रहे सभी दलों के उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोला जाता है. इस बीच आरओ वगैरह भी मौजूद रहते हैं. मतगणना के लिए ईवीएम की कंट्रोल यूनिट काउंटिंग वाली टेबल पर लाई जाती है. इसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरों और वीडियोग्राफी से होती है. कंट्रोल यूनिट की यूनिक आईडी और सील का मिलान करने के बाद इसे हर उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट को भी दिखाया जाता है. फिर मतगणना शुरू की जाती है.

ऐसे तय होते हैं राउंड

वोट की काउंटिंग रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में की जाती है. जिस हॉल में मतगणना होती है, उसमें 15 टेबल होती हैं. 14 टेबल काउंटिंग के लिए और एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसर के लिए होती है. पहले पोस्‍टल बैलेट ग‍िने जाते हैं. करीब 30 मिनट के बाद ईवीएम से ग‍िनती होती है. हर राउंड में 14 ईवीएम में डाले गए वोटों की गिनती होती है. इन्‍हीं से राउंड तय किया जाता है. जब 14 ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती पूरी हो जाती है, तो एक राउंड पूरा होता है. 

जानिए कौन करता है विजेता की घोषणा

हर राउंड के साथ रिटर्निंग ऑफ‍िसर वोटों के बारे में बताता है. राउंड पूरा होने के साथ ही ये पता चलता है कि कौन सा उम्‍मीदवार आगे चल रहा है और कौन सा पीछे. जब सभी राउंड पूरे हो जाते हैं, तब विजेता का पता चल जाता है. विजेता की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर करता है. इसके बाद विजेता को आरओ की ओर से जीत का सर्टिफिकेट भी दिया जाता है.