Manipur re-polling: मणिपुर के 11 बूथों पर दोबारा वोटिंग चल रही है, जहां लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में हिंसा हुई थी. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा देखी गई. मणिपुर के कई जगहों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के दौरान आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी. इसको लेकर ही चुनाव आयोग ने फिर से मतदान कराए जाने के आदेश दिए हैं.

इन 11 सीटों पर हो रही वोटिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मणिपुर इनर लोकसभा सीटों पर ​​​​साजेब,  इरोइशेम्बा मयाई लेइकाई और खैदेम माखा,खुरई, थोंगम, लेइकाई बामन कंपू (नॉर्थ-ए), बामन कंपू (नॉर्थ-बी), बामन कंपू (साउथ-वेस्ट), बामन कंपू (साउथ-ईस्ट), सोंग मान जोन-V(ए), इरोइशेम्बा, इरोइशेम्बा ममांग लेइकाई के बूथ पर दोबारा वोटिंग हो रही है.

19 अप्रैल को 72 फीसदी हुई थी वोटिंग

19 अप्रैल को मणिपुर में 72 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. वहां वोटिंग के दौरान कई बूथों पर गोलीबारी, ईवीएम मशीन में तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग देखने को मिली. इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर भीड़ की हिंसा, दंगे और मतदाताओं की ओर से अज्ञात लोगों द्वारा वोट डालने की घटनाएं देखी गई थी. इसमें कहा गया है कि इन घटनाओं के कारण इन बूथों पर मतदान इस हद तक प्रभावित हुआ कि वहां के नतीजों का पता नहीं लगाया जा सका.

गोलीबारी में तीन लोग गिरफ्तार

इन मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट के अनुसार, इम्फाल के मोइरंगकम्पु सेजाब प्राथमिक विद्यालय का केंद्र भी शामिल है, जहां "भीड़ हिंसा" के कारण पुनर्मतदान की सिफारिश की गई है. 19 अप्रैल की रात को, मणिपुर पुलिस ने कहा कि उसने स्कूल के पास गोलीबारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. मणिपुर में चुनाव अधिकारियों ने यह भी बताया कि अज्ञात व्यक्तियों का एक समूह इंफाल के खैदेम माखा में मतदान केंद्र में घुस गया और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना 61 वोट डाल दिए. इसके साथ ही गोलीबारी की गई, लेकिन सुरक्षा बलों ने वहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) बचा लीं.