Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी यूपी को साध रहे हैं. पीएम मोदी की शनिवार को सहारनपुर में रैली है. इसके लिए वो सहारनपुर पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सहारनपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया. शाम को पीएम का गाजियाबाद में रोड शो होगा. पीएम के रोड शो के जरिए पश्चिम यूपी को साधने की तैयारी है. 

पश्चिमी यूपी में पीएम की दूसरी रैली

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पश्चिमी यूपी में प्रधानमंत्री की यह दूसरी चुनावी रैली है. इससे पहले 31 मार्च को प्रधानमंत्री ने मेरठ से चुनावी रैली का आगाज किया था. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पहले भी सहारनपुर चार बार आ चुके हैं. सहारनपुर लोकसभा सीट मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण यहां मुस्लिम मतदाताओं पर भी विशेष फोकस है. 

पिछले चुनावों का हाल

मेरठ मंडल में पांच लोकसभा सीटें हैं -- मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर. चहीं सहारनपुर मंडल में तीन लोकसभा सीटें हैं - सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और कैराना. 2019 में भाजपा ने मेरठ मंडल की सभी सीटें जीती थीं, जबकि सहारनपुर मंडल में एक सहारनपुर सीट हार गई थी. 2014 में भाजपा ने दोनों मंडलों में क्लीन स्वीप किया था. 

पीएम के सहारनपुर आगमन पर ये बोले सीएम योगी

पीएम के सहारनपुर आगमन पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने बदलते भारत को देखा है. जनता का एक वोट देश की तकदीर बदलने में बड़ा सहायक होता है. पीएम मोदी के कारण भारत का मान आज पूरे विश्व मे बढ़ा है. उन्होंने मंच से कहा कि अबकी बार चार सौ पार की आवाज जन-जन से आ रही है.

सहारनपुर के बाद पीएम अजमेर होंगे रवाना

सहारनपुर के बाद पीएम मोदी विशेष विमान से अजमेर जाएंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से पुष्कर के लिए रवाना होंगे. दोपहर करीब 2:30 बजे पीएम मोदी अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पुष्कर मेला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम करीब 5:15 बजे गाजियाबाद में रोड शो करने के लिए वो उत्तर प्रदेश लौटेंगे.