Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए है. उन्हें हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बनाया जा सकता है. भाजपा महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने केंद्र व हरियाणा की सत्तारूढ़ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा मुख्यालय पहुंचने से ठीक पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.

नवीन जिंदल ने 'एक्स' पर पोस्ट कर दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने'एक्स' पर एक पोस्ट कर कहा, "मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र के सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया. मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का धन्यवाद करता हूं. आज मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं." इस अवसर पर तावड़े ने कहा कि जिंदल के भाजपा में शामिल होने से विशेषकर हरियाणा में पार्टी और मजबूत होगी. जिंदल ने कहा, "आज मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है. भाजपा के साथ जुड़कर मैं विकसित भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को पूरा करने में योगदान देना चाहता हूं.