लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. अब 6 चरण और बाकी है. इस बीच बिहार की एक सीट की काफी चर्चा हो रही है. बिहार की समस्तीपुर सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. इसका कारण है कि इस बार बिहार की समस्‍तीपुर सीट पर दो दिग्‍गजों के बेटा और बेटी मैदान में हैं. बता दें कि समस्‍तीपुर सीट पर 12 मई को चुनाव होने हैं. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनडीए ने जहां इस सीट पर नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है, वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने सन्नी हजारी को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी घोषित किया है. सन्नी हजारी बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे हैं. इस तरह नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के बेटे-बेटी के बीच ये मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. शांभवी चौधरी 19 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं. वहीं, सन्नी हजारी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

दोनों ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जनता को अपने पक्ष में करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के नामांकन के बाद आयोजित आशीर्वाद सभा के दौरान एनडीए घटक दल के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. उस मंच पर महेश्वर हजारी कहीं नजर नहीं आए. समस्तीपुर सुरक्षित सीट से पहली बार चुनावी रण में अपना भाग्य आजमा रही एनडीए प्रत्याशी शाम्भवी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही हैं.

शांभवी ने मंत्री महेश्वर हजारी को नसीहत देते हुए कहा कि जो जिस पार्टी में होते हैं, उन्हें पार्टी धर्म का पालन करना चाहिए. इससे बड़ा कोई धर्म नहीं होता राजनीति में. उनके पिताजी का भी हम आशीर्वाद मांगेंगे. वो हमारे एनडीए दल के ख़ास सदस्य हैं. वह उम्मीद करती हैं कि वह अपने राजनीतिक धर्म का पालन करेंगे.