Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और पंजाब में कब होगी वोटिंग? जान लीजिए शेड्यूल
Uttarakhand, Haryana, Chhattisgarh and Punjab Voting Dates: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जानें उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और पंजाब में वोटिंग का क्या है शेड्यूल.
Lok Sabha Election 2024 Voting Dates Uttarakhand, Haryana, Chhattisgarh and Punjab: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज कर दिया गया है. पिछली बार की तरह ही इस बार भी 7 चरणों में चुनाव होंगे. ये चुनाव 19 अप्रैल से चुनाव होंगे और 1 जून तक चलेंगे. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे. आइए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और पंजाब में वोटिंग का क्या है शेड्यूल.
उत्तराखंड में कब होगी वोटिंग (Voting in Uttarakhand)
उत्तराखंड में लोकसभा की सिर्फ 5 सीटें हैं- हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, गढ़वाल, अल्मोड़ा. वहां का चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराया जाएगा. यहां पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
हरियाणा में कब होगी वोटिंग (Voting in Haryana)
हरियाणा की 10 सीटों पर वोटिंग की तारीख भी सामने आ गई है. हरियाणा में एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां छठें चरण में 25 मई को मतदान होगा.
छत्तीसगढ़ में कब होगी वोटिंग (Voting in Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए तीन चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण यानी 19 अप्रैल को एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को 3 सीटों और 7 मई को सूबे की 7 सीटों पर मतदान होगा.
पंजाब में कब होगी वोटिंग (Voting in Punjab)
पंजाब की 13 सीटों पर भी एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा. देश भर में 7 चरणों में होने वाले चुनाव के नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे.
बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को पूरा हो रहा है. नई सरकार के गठन के लिए आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 7 चरणों में होने वाले चुनावों के बारे में पूरी जानकारी दी. जानिए कब कितनी सीटों पर डाले जाएंगे वोट.
19 अप्रैल को 102 सीट
26 अप्रैल को 89 सीट
7 मई को 94 सीट
13 मई को 96 सीट
20 मई को 49 सीट
25 मई को 57 सीट
1 जून को 57 सीट