Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की 11वीं लिस्ट जारी, कटिहार से तारिक अनवर को टिकट, अब तक कुल 231 कैंडिडेट्स का ऐलान
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 02 अप्रैल को कांग्रेस की 11वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 4 राज्यों के 17 कैंडिडेट के नाम हैं.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 02 अप्रैल को कांग्रेस की 11वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 4 राज्यों के 17 कैंडिडेट के नाम हैं. कांग्रेस ने बिहार के कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मोहम्म जावेद और भागलपुर से अजीत शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. आंध्र प्रदेश की कडप्पा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने वाईएस शर्मिला रेड्डी को टिकट दिया है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश से 5, बिहार से 3, ओशिडा से 8 और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है.
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में असम के 12 उम्मदीवारों, गुजरात के सात उम्मीदवारों, मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवारों, राजस्थान के 10 उम्मीदवारों, उत्तराखंड के तीन उम्मीदवारों और दमन और दीव के एक कैंडिडेट का नाम है. लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा उत्तराखंड की टिहरी सीट से जोत सिंह गुंसोला बीजेपी की सांसद महारानी राज्यलक्ष्मी शाह के खिलाफ मैदान में होंगे. अल्मोड़ा आरक्षित सीट पर एक बार फिर प्रदीप टम्टा वर्तमान सांसद अजय टम्टा को चुनौती देंगे. पौड़ी गढ़वाल सीट से उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ताल ठोकेंगे. दमन और दीव से केतन दायाभाई पटेल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
23 मार्च को आयी थी चौथी लिस्ट
चौथी लिस्ट में यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत कुल 46 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ताल ठोकेंगे. वहीं, कांग्रेस महासचिव दिगविजय सिंह इस बार भोपाल की जगह राजगढ़ से चुनाव लड़ेंगे. महाराष्ट्र की नागपुर सीट से नितिन गडकरी के खिलाफ विकास ठाकरे मैदान में होंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की चौथी लिस्ट में उत्तर प्रदेश की साहरनपुर सीट से इमरान मसूद, अमरोहा से बीएसपी से आए दानिश अली, फतेपुर सिकरी से राम नाथ सिकरवार, कानपुर से आलोक मिश्रा, झांसी से प्रदीप जैन आदित्य, बाराबंकी से तनुज पुनिया, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बांसगांव से सदन प्रसाद और वाराणसी से अजय राय को टिकट दिया है. वहीं, उत्तराखंड की नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से भाजपा के अजय भट्ट के खिलाफ प्रकाश जोशी को टिकट दिया गया है. हरिद्वार सीट से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है.
19 अप्रैल से शुरू होंगे चुनाव
पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 231 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56 उम्मीदवार घोषित किए थे. आज 11वीं लिस्ट में 17 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा.