Lok Sabha Election 2024: BJP ने जारी की 11वीं सूची, UP की बड़ी सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार
BJP released 11th list of Candidates: भारतीय जनता पार्टी की आज 11वीं लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही प्रत्याशी का नाम है. इस सीट को यूपी की काफी बड़ी सीट माना जाता है.
Lok Sabha Election 2024 के लिए मतदान की तारीख थोड़ी ही दूर है. 19 अप्रैल को पहले फेज के लिए मतदान डाले जाने हैं. इस कड़ी में सभी पार्टियां तमाम लोकसभा सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी के नाम घोषित कर रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आज 11 अप्रैल गुरुवार को 11वीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही प्रत्याशी का नाम है. भारतीय जनता पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट से डॉ. विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है.
कौन हैं डॉ. विनोद बिंद
डॉ. विनोद बिंद को 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन ज्ञानपुर से टिकट मिलने के बाद उन्होंने सपा को छोड़कर निषाद पार्टी जॉइन कर ली थी और मझवां विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. फिलहाल वो मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा सीट से निषाद पार्टी के विधायक हैं. पेशे से चिकित्सक डॉ. विनोद बिंद का भदोही में मुकाबला टीएमसी के टिकट पर लड़ रहे ललितेशपति त्रिपाठी से होगा. ललितेश सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं. सपा ने ये सीट टीएमसी को दी है.
कल जारी हुई थी बीजेपी की 10वीं सूची
बता दें कि 10 अप्रैल को भाजपा ने 10वीं सूची जारी की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश की 7 सीटों के प्रत्याशी घोषित हुए थे. साथ ही पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ के उम्मीदवार का नाम भी था. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित मैनपुरी सीट रही. मैनपुरी सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इस सीट से जयवीर सिंह ठाकुर के नाम की घोषणा की गई. जयवीर को BJP ने डिंपल यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है.
वहीं यूपी की बाकी की छह सीटों की बात करें तो प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला है. वहीं गाजीपुर से पारसनाथ राय को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने कौशांबी से एक बार फिर विनोद सोनकर पर भरोसा जताया है. मछली शहर से बीपी सरोज को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, फूलपुर सीट से प्रवीण पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है.
चंडीगढ़ से इस बार किरण खेर का टिकट काटकर संजय टंडन को दिया गया है. संजय टंडन चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से एसएस अहलुवालिया को चुनावी रण में में उतारा गया.