Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण में 67.25 फीसदी मतदान, अव्वल रहा ये राज्य
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चौथे चरण में कुल 67.25 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल वोटिंग के मामले में अव्वल रहा है. पश्चिम बंगाल में वोट प्रतिशत 78.37% रहा है.
लोकसभा चुनाव का चौथा चरण सोमवार को पूरा हो चुका है. चौथे फेज में 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में वोटिंग की गई. चौथे चरण में वोटिंग प्रतिशत भी अच्छा रहा है. चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चौथे चरण में कुल 67.25 फीसदी मतदान हुआ है. पश्चिम बंगाल वोटिंग के मामले में अव्वल रहा है. पश्चिम बंगाल में वोट प्रतिशत 78.37% रहा है.
जानिए किस राज्य में कितने फीसदी वोटिंग
आंध्र प्रदेश - 25 सीटें, वोटिंग 76.50%
बिहार- 5 सीटें, वोटिंग 57.06%
जम्मू और कश्मीर- 1 सीट, वोटिंग 37.98%
झारखंड- 4 सीटें, वोटिंग 65.2%
मध्य प्रदेश- 8 सीटें, वोटिंग 70.98%
महाराष्ट्र- 11 सीटें, वोटिंग 59.64%
ओडिशा- 4 सीटें, वोटिंग 73.97%
तेलंगाना- 17 सीटें, वोटिंग 64.74%
उत्तर प्रदेश- 13 सीटें, वोटिंग 58.05%
पश्चिम बंगाल- 8 सीटें, वोटिंग 78.37%
3 चरणों की वोटिंग अभी बाकी है
बता दें कि इस बार कुल 7 चरणों में वोटिंग हो रही है. मतदान के 4 चरण पूरे हो चुके हैं. अब तीन फेज बाकी हैं. पांचवें फेज की 20 मई, छठे फेज की 25 मई और सातवें फेज की 1 जून वो वोटिंग होगी. पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान किया जाएगा. छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर और सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. 4 जून को सभी के नतीजे एक साथ आएंगे.