ZEE News AI Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे से पहले कई सर्वे एजेंसी ने जनता के मन का मिजाज जानने के लिए एग्जिट पोल जारी किए हैं. तीन एग्जिट पोल ने एनडीए को 400 सीटों मिलने का अनुमान लगाया है. Zee News मतगणना से पहले दर्शकों के लिए देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एग्जिट पोल लेकर आया है. इस एग्जिट पोल में लगभग 10 करोड़ लोगों की राय ली गई है. एग्जिट पोल के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन सकती है.

ZEE News AI Exit Polls: NDA को मिल सकती है 305 से 315 सीटें, इंडी गठबंधन को 180 से 195 सीटें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी न्यूज के एआई एग्जिट पोल के मुताबिक 543 सीटों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 305 से 315 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 180 से 195 सीटें और अन्य को 38 से 52 सीटें मिल सकती है. ZEE News के AI Exit Poll में कई राज्यों में चौकाने वाले आंकड़े आए हैं. उत्तर प्रदेश में NDA को 52-58 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 22-26 सीटें मिलने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल में NDA को 20-24 और TMC को 16-22 सीटें मिलने का अनुमान है.

ZEE News AI Exit Polls: दक्षिण के राज्यों में इंडी गठबंधन को बढ़त, एनडीए को मिल सकती है इतनी सीटें

आंध्र प्रदेश में एनडीए को 12 सीटें और इंडी गठबंधन को 02 से चार सीट मिल सकती है. इसके अलावा अन्य को 06 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है. तेलंगाना में एनडीए को चार से छह सीटें, इंडी गठबंधन को 10 से 14 सीटें और अन्य को शून्य सीटें मिल सकती है. तमिलनाडु में एनडीए को 10 से 12 सीटें मिल सकती है. वहीं, इंडी गठबंधन को सबसे ज्यादा 21 से 27 और अन्य को 03 से 05 सीट मिल सकती है. केरल में एनडीए को 05 से 07 सीटें, इंडी गठबंधन को 10 से 12 सीटें और अन्य को 02 से 05 सीटें मिल सकती है.  

ZEE News AI Exit Polls: ओडिशा में एनडीए को हो सकता है फायदा, मध्य प्रदेश में नुकसान का अनुमान

कर्नाटक में एनडीए को 10 से 14 सीटें, इंडी गठबंधन को 12 से 20 सीटें और अन्य को शून्य सीटें मिल सकती है.ओडिशा में एनडीए को बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. Zee News AI एग्जिट पोल में ओडिशा एनडीए को 10 से 14 सीटें, इंडी गठबंधन को 04 से 06 सीटें, बीजू जनता दल को 03 से 05 सीटें मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में  NDA को 16-22 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 8-12 सीटें मिलने का अनुमान है. राजस्थान में एनडीए को 15 से 19 सीटें, इंडी गठबंधन को 06 से 10 सीटें और अन्य को शून्य सीट मिल सकती है.  

ZEE News AI Exit Polls: बिहार में NDA की 15 से 25 सीटें, महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन आगे

एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए को 15 से 25 सीटें, इंडी गठबंधन को 15 से 25 सीटें, अन्य को शून्य सीट मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में एनडीए को 26 से 34 और इंडी गठबंधन को 15 से 21 सीटें मिल सकती है. वहीं, अन्य के खाते में शून्य सीट आ सकती है. देश के सबसे पहले AI एग्जिट पोल के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया है. फेसबुक में 32 लाख से ज्यादा पोस्ट और उम्मीदवारों की हजार से ज्यादा प्रोफाइल को ट्रैक और प्रोसेस किया है.