RBI MPC updates: रेपो रेट 6.5% पर बरकरार; गवर्नर ने कहा- FY24 में 6.5% रह सकती है GDP ग्रोथ, महंगाई में कमी का अनुमान
RBI MPC Live updates rbi governor Shaktikanta Das announcement on repo rate hike, inflation and GDP outlook details
RBI monetary policy 2023: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास (Shaktikanta Das) ने गुरुवार (6 अप्रैल) को वित्त वर्ष 2024 की पहली मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान किया. आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट (Repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कोर महंगाई दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है. हालांकि, FY24 में महंगाई में कमी का अनुमान है. उन्होंने FY24 में 6.5% GDP ग्रोथ का अनुमान जताया है. उन्होंने कहा कि Q4 में निजी खपत में धीमापन देखा गया है. बेहतर रबी फसल से ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीद है. MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में थे.
इससे पहले, आरबीआई ने रेपो रेट में लगातार 6 बार इजाफा किया था. केंद्रीय बैंक ने मई 2022 से रेपो रेट को बढ़ाना शुरू किया था. तब से पिछली पॉलिसी तक ब्याज दरें 250 बेसिस प्वाइंट बढ़ चुकी हैं. हाल ही मे फेडरल रिजर्व, यूरोपियन सेंट्रल बैंक, बैंक ऑफ इंग्लैंड समेत दुनिया के तमाम केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं.
हाइलाइट्स
Thu, Apr 06, 2023, 12:40 PM
RBI MPC Outcome
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा कर दी है. ये इस नए वित्तवर्ष का पहला रेट रिवीजन है, जिसमें आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया है. गवर्नर शक्तिकांत दास की स्पीच में रहीं 11 पॉज़िटिव और 3 निगेटिव बातें...
Thu, Apr 06, 2023, 12:40 PM
RBI का कदम सकारात्मक: नाइट फ्रैंक इंडिया
नाइट फ्रैंक इंडिया के सीएमडी शिशिर बैजल का कहना है, ब्याज दरों में बढ़ोतरी न करना आरबीआई का एक बहुत ही सकारात्मक और स्वागत-योग्य कदम है. अर्थव्यवस्था में कंज्यूमर महंगाई आरबीआई की 6% की ऊपरी सीमा से ऊपर बनी हुई है और OPEC देशों और रूस द्वारा हाल ही में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के बाद अगले कुछ महीनों में स्थिर रहने की संभावना है. ऐसी घटनाओं से बढ़ने वाली महंगाई केंद्रीय बैंकों के कंट्रोल से बाहर है.रियल एस्टेट बाजार के नजरिए से, इस सेक्टर ने 6.5% के लो लेवल से 8.75% तक होम लोन की ब्याज दरों में कई बार इजाफा देखने को मिला है. लेंडिंग दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी पर रोक लगाने से हाउसिंग सेक्टर में मौजूदा ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.
Thu, Apr 06, 2023, 11:13 AM
RBI MPC Outcome
फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 6.5 पर्सेंट पर रहने की संभावना जताई है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक बाजार में वित्तीय स्थिरता चुनौती बनी हुई है. आरबीआई ने अपने पॉलिसी स्टांस को अकॉमेडेटिव बनाए रखा है, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. RBI MPC GDP Growth Rate 2023
Thu, Apr 06, 2023, 10:55 AM
RBI MPC Outcome: आम लोगों को बड़ी राहत
RBI MPC Meeting 2023: आम लोगों को राहत! नहीं बढ़ाई रेपो रेट, जानिए मॉनिटरी पॉलिसी की 10 बड़ी बातें
Thu, Apr 06, 2023, 10:55 AM
RBI MPC Outcome
FY23 के अप्रैल-दिसंबर में चालू खाता घाटा GDP का 2.7%
UPI के जरिये पहले से मंजूर क्रेडिट लाइन को मिलेगी मंजूरी
Thu, Apr 06, 2023, 10:46 AM
पॉलिसी से मार्केट को मिलेगा सपोर्ट: मार्केट एक्सपर्ट
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है, आरबीआई ने अनुमानों के विपरीत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया. आरबीआई के इस अप्रोच से पता चलता है कि ग्लोबल मार्केट में ब्याज दरें अपने पीक के करीब हैं. मार्केट अच्छे मूड में है और पॉलिसी एलान से सपोर्ट मिलेगा. हालांकि, मार्केट में हाल के लो से अच्छी रिकवरी हुई है. आगे लंबे वीकेंड और एक वीकली एक्सपायरी है. ऐसे में मार्केट में कुछ प्रॉफिट बुकिंग या कंसॉलिडेशन से इनकार नहीं किया जा सकता है. नियर टर्म में मार्केट पॉजिटिव रह सकता है. अगर आपके पास कैश है तो बेचे और फ्यूचर में खरीदारी करें. टेक्निकली निफ्टी और बैंक निफ्टी के लिए अहम रेसिसटेंस लेवल 17600 और 41250 है.
Thu, Apr 06, 2023, 10:44 AM
RBI Policy की क्या हैं पॉजिटिव और निगेटिव बातें...
Thu, Apr 06, 2023, 10:39 AM
होमबायर्स के लिए अच्छी खबर: अनुज पुरी
एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी का कहना है कि अनुमानों के विपरीत रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है. वास्तव में यह रेजिडेंशियल रीयल एस्टेट मार्केट के लिए अच्छा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दुनियाभर में बड़े कॉरपोरेट्स की ओर से छंटनी के बीच आगे काफी चुनौतीपूर्ण हालात हैं. आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करना होम बायर्स के लिए अच्छा कदम है.
Thu, Apr 06, 2023, 10:35 AM
RBI MPC Outcome
इकोनॉमी की जरूरत के मुताबिक लिक्विडिटी मैनेजमेंट करते रहेंगे. करेंट अकाउंट घाटा काबू में रहने की उम्मीद: RBI
Thu, Apr 06, 2023, 10:34 AM
RBI MPC Outcome
फिलहाल फॉरेक्स रिजर्व $60000 Cr के पार
ऑनशोर NDF मार्केट विकसित करने में मदद करेंगे
Thu, Apr 06, 2023, 10:33 AM
RBI MPC Outcome
हाल के वर्षों में निगरानी व्यवस्था मजबूत हुई.
कंपनियों को कैपिटल बफर बनाने की सलाह.
लिक्विडिटी मैनेजमेंट पर RBI की नजर बनी हुई है.
रुपए की स्थिरता के लिए RBI का लगातार प्रयास जारी.
Thu, Apr 06, 2023, 10:21 AM
RBI MPC
अर्थव्यवस्था में जारी रिकवरी को बरकरार रखने के लिये हमने नीतिगत दर को यथावत रखा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम स्थिति के हिसाब से कदम उठाएंगे: गवर्नर दास
Thu, Apr 06, 2023, 10:19 AM
RBI MPC LIVE
FY24 में CPI 5.3% से घटकर 5.2% संभव
FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% से बढ़कर 5.1% संभव
FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.4% संभव
FY24 की चौथी तिमाही में CPI 5.6% से घटाकर 5.2% संभव
वैश्विक बाजार में वित्तीय स्थिरता चुनौती बनी हुई है
Thu, Apr 06, 2023, 10:18 AM
RBI MPC LIVE: Negative
ब्याज दरों में यह स्थिरता सिर्फ मौजूदा पॉलिसी के लिए है.
कोर महंगाई दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है.
Thu, Apr 06, 2023, 10:16 AM
RBI MPC LIVE: Positive
सप्लाई के मोर्चे पर सुधार देखने को मिल रहा है.
रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं
Maintains "withdrawal of accomadation" stance
FY24 में महंगाई में कमी का अनुमान
भारतीय बैंकिंग सेक्टर की स्थिति काफी मजबूत
Thu, Apr 06, 2023, 10:15 AM
RBI MPC Live
FY24 की पहली तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 7.8% संभव
FY24 की तीसरी तिमाही में रियल GDP ग्रोथ 5.9% संभव
Thu, Apr 06, 2023, 10:14 AM
RBI MPC Live
Q4 में निजी खपत में धीमापन देखा गया
बेहतर रबी फसल से ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीद
FY24 में GDP ग्रोथ 6.5% संभव
Thu, Apr 06, 2023, 10:12 AM
कोर महंगाई दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बरकरार, FY24 में कमी का अनुमान: RBI
Thu, Apr 06, 2023, 10:11 AM
FY23 में अनाज उत्पादन में 6% बढ़ोतरी की उम्मीद: RBI
Thu, Apr 06, 2023, 10:11 AM
FY24 में महंगाई में कमी का अनुमान: RBI
Thu, Apr 06, 2023, 10:10 AM
भारतीय बैंकिंग सिस्टम की स्थिति मजबूत बनी हुई है: RBI Gov
Thu, Apr 06, 2023, 10:08 AM
रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 6.5 फीसदी पर बरकरार, MPC के 6 में से 5 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में: आरबीआई गवर्नर
Thu, Apr 06, 2023, 10:02 AM
सप्लाई के मोर्चे पर सुधार देखने को मिल रहा है: RBI Gov
Thu, Apr 06, 2023, 08:51 AM
रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास कर रहे हैं आरबीआई पॉलिसी ऐलान
Thu, Apr 06, 2023, 08:27 AM
महंगाई और फेड के आक्रामक रूख से बढ़ा दबाव
इकिवटी रिसर्च फर्म नुवामा वेल्थ के मुताबिक, पश्चिमी देशों में बैंकिग संकट के बावजूद फेडरल रिजर्व और अन्य सेंट्रल बैंक ब्याज दरों को लेकर हॉकिस हैं. इसके साथ ही महंगाई का भी दबाव बना हुआ है. ऐसे में रिजर्व बैंक पॉलिसी में 25 बेसिस प्वाइंट का एक और इजाफा कर सकता है.
Thu, Apr 06, 2023, 08:23 AM
RBI MPC: इस बार का सबसे बड़ा चैलेंज क्या है?
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद पूर्वानुमानित अल नीनो ने इस साल कृषि गतिविधियों को खतरे में डाल दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि कमोडिटीज की कमी हो सकती है, जिससे महंगाई और बढ़ सकती है. इस साल संभावित गर्मी से खाद्य-मुद्रास्फीति के जोखिम का सामना हो सकता है.
Thu, Apr 06, 2023, 08:22 AM
RBI MPC LIVE Updates
केयर रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि अप्रैल में आरबीआई का फैसला पिछले दो महीनों में अप्रत्याशित रूप से हाई रीटेल महंगाई दर से प्रभावित होगा. जनवरी और फरवरी में CPI 6 फीसदी की अपर लिमिट के ऊपर रहा. ऐसे में रिजर्व बैंक एकबार फिर से 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी करेगा जिसके फलस्वरूप रेपो रेट 6.75 फीसदी पर पहुंच जाएगा.
Thu, Apr 06, 2023, 08:21 AM
RBI MPC Outcome
कोटक चेरी के CEO श्रीकांत सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत पर बैंकिंग क्राइसिस का असर लिमिटेड है. रिजर्व बैंक इस मॉनिटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर सकता है. इसके बाद RBI इंटरेस्ट रेट हाइक पर विराम लगाएगा. वर्तमान में रेपो रेट 6.50 फीसदी है.
Thu, Apr 06, 2023, 08:20 AM
RBI MPC 2023
कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के CEO, इन्वेस्टमेंट एंड स्ट्रैटेजी, लक्ष्मी अय्यर के मुताबिक, बीते कुछ हफ्तों में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट में काफी वोलाटिलिटी रहा. मार्च में ECB और फेडरल रिजर्व ने हमारे अनुमान के अनुरूप ही इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की थी. भारत की बात करें तो खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी के ऊपर है. कोर इंफ्लेशन रेट भी हाई है. मेरा मानना है कि रिजर्व बैंक रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा सकता है.
Thu, Apr 06, 2023, 07:48 AM
महंगाई पर RBI के फैसलों का असर
मई 2022 से लगातार छह बढ़ोतरी के साथ, RBI ने दरों में 250 bps की वृद्धि की है. आखिरी बार फरवरी की शुरुआत में ही MPC में RBI ने मुद्रास्फीति को मैनेज करने के लिए रेपो दर को 25 bps से बढ़ाकर 6.5% करने का फैसला किया था.
Thu, Apr 06, 2023, 07:45 AM
RBI MPC: 3-5 अप्रैल को हुई मीटिंग
नए वित्त वर्ष 2023-24 की RBI MPC मीटिंग 3 से 5 अप्रैल तक हुई. आज रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास पॉलिसी का ऐलान करेंगे. दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों ने बीते महीने दरों में इजाफा किया है, जिसमें फेडरल रिजर्व, यूरोपियन सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड शामिल हैं. इन्होंने इंटरेस्ट रेट में 25 से 50 bps तक की बढ़ोतरी की है. इसके चलते सबकी निगाहें MPC के फैसलों पर है.
Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.