• होम
  • पॉलिटिक्स एंड पॉलिसी
  • तीसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी: कैबिनेट तैयार- राजनाथ, शाह, गडकरी समेत कुल 72 मिनिस्टर, शिवराज-नड्डा भी शामिल

तीसरी बार प्रधानमंत्री बने मोदी: कैबिनेट तैयार- राजनाथ, शाह, गडकरी समेत कुल 72 मिनिस्टर, शिवराज-नड्डा भी शामिल

Written By:कुमार सूर्या Updated on: June 09, 2024, 10.25 PM IST,

PM Modi Oath Ceremony 2024: नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी.

PM Modi Oath Ceremony 2024: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. पीएम मोदी के साथ आज कुल 72 नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली. इसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी के तुरंत बाद राजनाथ सिंह और फिर अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री पद की शपथ ली. बीती सरकार में राजनाथ सिंह रक्षा और अमित शाह गृह मंत्री थे. अमित शाह के उपरांत नितिन गडकरी ने मंत्री पद की शपथ ली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

 

हाइलाइट्स

Sun, Jun 09, 2024, 10:02 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: इन्होंने भी ली राज्य मंत्री की शपथ

  • सुकांता मजूमदार
  • सावित्री ठाकुर
  • तोखन साहू
  • राजभूषण चौधरी
  • नारायणा नायकर
  • हर्ष मल्होत्रा
  • नीमूबेन बमभानिया
  • मुरलीधर मोहोल
  • जॉर्ज कुरियन
  • पबित्रा मार्गरिटा

Sun, Jun 09, 2024, 09:29 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: इन्होंने भी ली राज्य मंत्री की शपथ

  • सुकांता मजूमदार
  • सावित्री ठाकुर
  • तोखन साहू
  • राजभूषण चौधरी
  • नारायणा नायकर
  • हर्ष मल्होत्रा
  • नीमूबेन बमभानिया
  • मुरलीधर मोहोल
  • जॉर्ज कुरियन
  • पबित्रा मार्गरिटा

Sun, Jun 09, 2024, 09:11 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: इन्होंने भी ली राज्य मंत्री की शपथ

  • डॉ एल मुरुगन
  • अजय टम्टा
  • बंडी संजय कुमार
  • कमलेश पासवान
  • भागीरथ चौधरी
  • सतीश चंद दूबे
  • संजय सेठ
  • रवनीत सिंह बिट्टू
  • दुर्गादास उड़के
  • रक्षा खडसे

Sun, Jun 09, 2024, 09:00 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: राज्य मंत्री

  • जितिन प्रसाद
  • श्रीपद यशो नाइक
  • पंकज चौधरी
  • कृष्णपाल गुर्जर
  • रामदास अठावले
  • रामनाथ ठाकुर
  • नित्यानंद राय
  • अनुप्रिया पटेल
  • वी सोमन्ना
  • चंद्रशेखर पेम्मासानी
  • एस पी सिंह बघेल
  • शोभा करांदलाजे
  • कीर्तिवर्धन सिंह
  • बीएल वर्मा
  • शांतनु ठाकुर
  • सुरेश गोपी

Sun, Jun 09, 2024, 08:40 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

Modi 3.0 कैबिनेट में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में इन 5 मंत्रियों ने पद की शपथ ली.

  • इंद्रजीत सिंह
  • डॉ जितेंद्र सिंह
  • अर्जुन राम मेघवाल
  • प्रतापराव जाधव
  • जयंत चौधरी

Sun, Jun 09, 2024, 08:40 PM

नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी

नेहरू 1947 से स्वतंत्रता के बाद से सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. उनकी मृत्यु 27 मई 1964 को हुई थी और वह उस समय भी देश के प्रधानमंत्री थे. साल 1952 में हुए पहले आम चुनाव में जीत के बाद वह पहली बार प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 1957 और 1962 के आम चुनावों में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की और नेहरू फिर देश के प्रधानमंत्री बने.

Sun, Jun 09, 2024, 08:40 PM

2014 में पहली बार पीएम बनें थे मोदी

मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 17वीं लोकसभा के चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने. 

Sun, Jun 09, 2024, 08:22 PM

लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने मोदी 

18वीं लोकसभा के चुनाव में NDA की जीत के बाद BJP के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही मोदी ने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. 

Sun, Jun 09, 2024, 08:02 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: इन्होंने भी ली मंत्रिपद की शपथ

  • राम मोहन नायडू
  • प्रह्लाद जोशी
  • जुएल ओरांव
  • गिरिराज सिंह
  • अश्विनी वैष्णव
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • भूपेंद्र यादव
  • गजेंद्र सिंह शेखावत
  • अन्नपूर्णा देवी
  • किरेन रिजिजू
  • हरदीप सिंह पूरी
  • मनसुख मांडविया
  • जी किशन रेड्डी
  • चिराग पासवान
  • सी आर पाटिल

Sun, Jun 09, 2024, 07:48 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: इन्होंने भी ली मंत्रिपद की शपथ

पीएम मोदी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हम पार्टी के जीतन राम मांझी, JDU से राजीव रंजन ललन सिंह, असम से सर्बानंद सोनोवाल और डा. वीरेंद्र कुमार ने भी मंत्रिपद की शपथ ली.

Sun, Jun 09, 2024, 07:45 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: केंद्र बुलाए गए ये नेता

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कर्नाटक से एच डी कुमारस्वामी ने भी आज मंत्रिपद की शपथ ली.

 

Sun, Jun 09, 2024, 07:37 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: सीतारमण और जयशंकर ने लिया शपथ

आज जिन नेताओं ने पीएम मोदी के साथ मंत्रिपद की शपथ ली उसमें निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर भी शामिल हैं.

 

Sun, Jun 09, 2024, 07:30 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: गडकरी और नड्डा ने भी ली शपथ

नितिन गडकरी और जेपी नड्डा ने भी पीएम मोदी के साथ मंत्रिपद की शपथ ली.

 

Sun, Jun 09, 2024, 07:28 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी ली शपथ

पीएम नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी मंत्रिपद की शपथ ली.

 

Sun, Jun 09, 2024, 07:18 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: पीएम मोदी ने ली शपथ

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

 

Sun, Jun 09, 2024, 07:16 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: पीएम पद की शपथ लेने को तैयार

नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं.

 

Sun, Jun 09, 2024, 07:02 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: शपथ लेने पहुंचे नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं पीएम नरेंद्र मोदी.

Sun, Jun 09, 2024, 07:01 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: मुकेश अंबानी-अनंत अंबानी भी पहुंचे

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में शामिल हुए.

Sun, Jun 09, 2024, 07:00 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: रजनीकांत, शाहरुख खान, अक्षय कुमार पहुंचे राष्ट्रपति भवन

मनोनीत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सिनेमा जगत के बड़े सितारे रजनीकांत, शाहरुख खान और अक्षय कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

Sun, Jun 09, 2024, 06:48 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: नेपाली प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल पहुंचे राष्ट्रपति भवन

नेपाली प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल राष्ट्रपति भवन में मनोनीत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे.

 

Sun, Jun 09, 2024, 06:46 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: पुष्कर धामी पहुंचे राष्ट्रपति भवन

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गीतकार प्रसून जोशी, परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती और एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरण राष्ट्रपति भवन पहुंचे.

 

Sun, Jun 09, 2024, 06:34 PM

PM Modi Oath Ceremony 2024: अमित शाह-योगी पहुंचे राष्ट्रपति भवन

शपथ समारोह के लिए भाजपा सांसद अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचे.

 

Sun, Jun 09, 2024, 06:34 PM

उत्तराखंड से अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में मिली जगह

लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भाजपा ने तीसरी बार जीत दर्ज करके कांग्रेस को करारी शिकस्त दी. इस बार उत्तराखंड से मोदी मंत्रिमंडल में अल्मोड़ा सीट से चौथी बार चुनाव जीतने वाले अजय टम्टा को भी जगह दी जा रही है. उन्हें किस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी, यह बाद में पता चलेगा.

Sun, Jun 09, 2024, 06:33 PM

ट्रांसजेंडर, सफाईकर्मी, मजदूर होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल 

मनोनीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी मंत्रिपरिषद के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों और नये संसद भवन के निर्माण से जुड़े मजदूरों तथा सफाई कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है. समारोह से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने अपने आवास पर ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को सम्मानित किया. वहीं, भाजपा सांसद एवं पूर्व जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने सफाईकर्मियों को सम्मानित किया.

Sun, Jun 09, 2024, 06:12 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony Live: निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान, अश्विनी वैष्ण पहुंचे राष्ट्रपति भवन 

निवर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और अश्विनी वैष्णव शपथग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं.

 

Sun, Jun 09, 2024, 05:50 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: राष्ट्रपति भवन पहुंचे विदेश मंत्री एस.जयशंकर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्री एस.जयशंकर राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं. एस.जयशंकर मोदी 2.0 में पहली बार मंत्री बने थे. इस बार भी उन्हें विदेश मंत्रालय मिलने की ही संभावना जताई जा रही है.  

 

Sun, Jun 09, 2024, 05:25 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: मंत्रीपद की शपथ लेंगे बंदी संजय कुमार, शेयर किया शपथग्रहण का इनविटेशन

पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रीमंडल में तेलंगाना से बंदी संजय कुमार को भी जगह मिली है. बंदी संजय कुमार ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के शपथग्रहण के इनविटेशन की तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'करीमनगर की सड़कों से लेकर केंद्रीय मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्ति की सिफारिश तक -यह लिखते हुए मैं करीमनगर संसदीय क्षेत्र के लोगों, भाजपा अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा, भाजपा तेलंगाना के नेताओं, कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से श्री नरेंद्र मोदी जी का कितना आभारी हूं, यह शब्दों में बयां नहीं कर सकता. इस विकास में मेरा समर्थन और प्रोत्साहन करने वाले सभी लोगों का हृदय से धन्यवाद.'

 

Sun, Jun 09, 2024, 05:23 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

पीएम नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है. राष्ट्रपति भवन से सामने आए वीडियो में साफी देखा जा सकता है कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

Sun, Jun 09, 2024, 04:43 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: जे.किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया राष्ट्रपति का पत्र

केंद्रीय मंत्री जे. किशन रेड्डी ने सोशल मीडिया पर शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति द्वारा मिला पत्र शेयर किया है. जे किशन रेड्डी ने इसके साथ लिखा  'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्री के रूप में नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति महोदय के समक्ष सिफारिश की. आपके विश्वास और भरोसे ने मुझे 'विकसित भारत' के आपके दृष्टिकोण की ओर मेरे समर्पण को और दृढ़ किया है.'

Sun, Jun 09, 2024, 04:18 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: विपक्ष की तरफ से केवल मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे शपथग्रहण में हिस्सा 

सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दलों की तरफ से सिर्फ मल्लिकार्जुन खरगे ही शपथग्रहण समारोह में जाएंगे . सूत्रों के मुताबिक सभी विपक्षी दलों ने तय किया है कि खरगे ही इस शपथग्रहण में पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Sun, Jun 09, 2024, 04:17 PM

PM Modi Oath Ceremony Live: मंत्रीमंडल में जगह मिलने के बाद जानिए क्या बोले गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रह चुके शेखावत ने तीसरी बार मौका देने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री जी ने मुझे लगातार तीसरी बार अपनी टीम में शामिल करके देश की सेवा करने का अवसर दिया है. हम प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक टीम के रूप में काम करेंगे और सभी वादों को पूरा करेंगे तथा देश की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे.”

 

Sun, Jun 09, 2024, 03:40 PM

PM Modi Oath Ceremony: गुजरात से ये चेहरे होंगे मंत्रीमंडल का हिस्सा

गुजरात से पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर (राज्यसभा), मनसुख मानडविया, सी.आर.पाटिल, निमू बेन बंभनिया मंत्रीमंडल में होंगे.

Sun, Jun 09, 2024, 03:33 PM

PM Narendra Modi Cabinet List: राजस्थान और मध्य प्रदेश से ये चेहरे बनेंगे मंत्री 

राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, भूपेंद्र यादव और भगीरथ चौधरी मोदी सरकार में शामिल होंगे. मध्य प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर मोदी सरकार में मंत्री होंगे.

Sun, Jun 09, 2024, 03:14 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: महाराष्ट्र से मोदी सरकार में बनेंगे पांच मंत्री 

तीसरी मोदी सरकार में महाराष्ट्र  से पांच-पांच मंत्री बनाए गए हैं. इसमें पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, प्रताप राव जाधव, रक्षा खडसे और राम दास अठावले शामिल हैं. 

Sun, Jun 09, 2024, 03:04 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: बिहार से आठ चेहरे को किया गया शामिल

मोदी 3.0 में बिहार से आठ चेहरों को शामिल किया है. इसमें चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, जीतन राम मांझी, रामनाथ ठाकुर, ललन सिंह, नित्यानंद रायद, राज भूषण, सतीश दुबे शामिल हैं. 

Sun, Jun 09, 2024, 02:39 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगी तृणमूल कांग्रेस 

तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी. पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रह्लाद जोशी ने हमें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम समारोह में शामिल नहीं होंगे.' तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को एलान किया था कि उनकी पार्टी नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होगी। उन्होंने कहा था, 'न तो हमें आमंत्रित किया गया और न ही हम समारोह में शामिल होंगे.'

Sun, Jun 09, 2024, 02:36 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: कैबिनेट में जगह मिलने पर बोले रवनीत सिंह बिट्टू- 'मौका मिला तो बनूंगा पंजाब का सीएम' 

पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह मिलने के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि एनडीए ने मुझे अपनी कैबिनेट में चुना, भले ही मैंने चुनाव हार दिया हो. इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है. मैं 2027 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए जमीन तैयार करूंगा. सिर्फ 2 साल पहले, पंजाब के लोगों ने कांग्रेस को खारिज कर दिया, सबको पता है कि आम आदमी पार्टी क्या काम कर रही है. इसलिए, लोगों के पास सिर्फ एक ही विकल्प है और वो है बीजेपी. अगर मुझे मौका दिया जाए तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा."

Sun, Jun 09, 2024, 02:36 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: भाजपा नेता वी सोमन्ना को मंत्रीमंडल में जगह, बताया कर्नाटक से कौन बनेगा मंत्री

भाजपा नेता वी सोमन्ना ने कहा, 'मुझे केंद्रीय मंत्री बनने का मोका दिया है. मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जे.पी नड्डा और पार्टी नेताओं का धन्यवाद देता हूं. आज कर्नाटक से कुल पांच नेताओं- निर्मला सीतारमण, प्रहलाद जोशी, शोभा, करंदलाजे, एचडी कुमारास्वामी और मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया जा रहा है.'  

 

Sun, Jun 09, 2024, 02:06 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: अखिलेश यादव ने कसा सरकार पर तंज

पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह से पहले अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने लिखा, 'ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई ‘सरकार’ नहीं.

Sun, Jun 09, 2024, 01:56 PM

PM Modi Oath Ceremony Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शपथग्रहण समारोह में होंगे शामिल

पीटीआई भाषा के सूत्रों के मुताबिक नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल होंगे. इससे पहले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि उनकी पार्टी को शपथग्रहण का न्योता नहीं आया है.

Sun, Jun 09, 2024, 01:55 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: 100 दिन के कामों पर प्राथमिकता, पेंडिंग योजनाओं को किया जाएगा पूरा

पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी संभावित मंत्रियों से कहा है कि शपथ के बाद 100 दिन की कार्ययोजना को अमली जामा पहनाना प्राथमिकता होगी. मंत्री अपने अलॉट होने वाले मंत्रालय और विभाग की पेंडिंग योजनाओं को मूर्त रूप देने में लग जाएं. 

Sun, Jun 09, 2024, 01:15 PM

PM Narendra Modi Oath Ceremony: पीएम मोदी के आवास से आया बैठक का पहला वीडियो 

पीएम नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग आवास से चाय बैठक का वीडियो सामने आया है. इसमें वह एनडीए के नेताओं से बात कर रहे हैं. पहली पंक्ति में गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण नजर आ रहे हैं. इसके अलावा जयंत चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एचडी कुमारास्वामी, चिराग पासवान, हरदीप सिंह पुरी और अर्जुन राम मेघवाल भी नजर आ रहे हैं. 

 

Sun, Jun 09, 2024, 01:13 PM

Modi 3.0 Cabinet, UP Faces: मोदी 3.0 कैबिनेट के सम्भावितों में यूपी से चेहरे

राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल(अपना दल),जयंत चौधरी(RLD), बीएल वर्मा, एस पी बघेल,कमलेश पासवान.

Sun, Jun 09, 2024, 12:03 PM

शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुपरस्टार मोहनलाल को न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सुपरस्टार मोहनलाल को अचानक फोन करके निमंत्रण दिया. हालांकि, अपनी अपकमिंग फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त होने के कारण स्टार ने इस कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता जताई.

Sun, Jun 09, 2024, 11:32 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल भी पहुंचे पीएम आवास

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और पार्टी नेता बंदी संजय, सांसद पीयूष गोयल और रालोद प्रमुख जयंत सिंह चौधरी चाय बैठक में शामिल होने के लिए मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंच हुए हैं.

 

Sun, Jun 09, 2024, 11:27 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: सिंधिया, खट्टर भी पहुंचे पीएम आवास

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भागीरथ चौधरी, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी भी प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच चुके हैं.

Sun, Jun 09, 2024, 11:16 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: प्रधानमंत्री आवास पहुंचे ये नेता

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचना शुरू हो गया है. भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल चाय बैठक में भाग लेने के लिए मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंच चुके हैं.

Sun, Jun 09, 2024, 11:14 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: खड़गे को भी गया न्यौता!

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भाजपा नेता प्रल्हाद जोशी ने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए कल देर रात फोन किया. फिलहाल खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

Sun, Jun 09, 2024, 11:07 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: TDP को मिलेगा मंत्रालय

TDP के निर्वाचित सांसद राम मोहन नायडू किंजरपु (Ram Mohan Naidu Kinjarapu) ने कहा कि लंबे समय के बाद, टीडीपी को एक केंद्रीय मंत्री मिलेगा. हमारी अभी तक कोई मांग नहीं है. हमारे संबंध इतने मजबूत हैं कि हम उचित विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे. हम बहुत खुश हैं. हम पर केंद्र सरकार का पूरा ध्यान है. आरक्षण पर हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं होगा.

 

Sun, Jun 09, 2024, 11:03 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: चिराग पासवान, मेघवाल को भी गया कॉल

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चिराग पासवान, कुमार स्वामी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अर्जुन मेघावाल, मनोहर लाल, जितेंद्र सिंह और कमल सिंह सहरावत को भी कॉल आया है.

Sun, Jun 09, 2024, 10:56 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: राष्ट्रपति भवन से इन्हें आया कॉल

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए नेताओं को कॉल आना शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, रामनाथ ठाकुर,अनुप्रिया पटेल, राजनाथ सिंह, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी सहित कई सारे नेताओं को फोन आना शुरू हो गया है.

Sun, Jun 09, 2024, 10:44 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: राष्ट्रपति भवन में सुरक्षा इंतजाम

राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथग्रहण समरोह के लिए मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था वैसी ही की गई है, जैसी G20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी. खुले आसमान के नीचे होने वाले इस समारोह के लिए पूरा इलाका नो फ्लाय ज़ोन होगा. इसके अलावा भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमाननकॉम्बेट एयर पेट्रोल पर होंगे. इतना ही नहीं राष्ट्रपति भवन के इर्दगिर्द एयर डिफेंस सिस्टम, एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर समेत आधुनिक निगरानी प्रणालियां भी तैनात होंगी.

Sun, Jun 09, 2024, 10:41 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: नरेंद्र मोदी के लगे पोस्टर

राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुंबई में बीजेपी महाराष्ट्र पार्टी कार्यालय में मोदी 3.0 के पोस्टर लगाए गए.

 

Sun, Jun 09, 2024, 09:48 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: शिवराज सिंह चौहान पहुंचे दिल्ली

राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे.

 

Sun, Jun 09, 2024, 09:46 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: मालदीव के राष्ट्रपति पहुंचे दिल्ली

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.

Sun, Jun 09, 2024, 09:43 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: आने लगे मेहमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. मॉरीशस के पीएम जुगनाथ पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं.

Sun, Jun 09, 2024, 09:42 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: इन्हें भी मिलेगा मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह

Modi 3.0 कैबिनेट में TDP से पेम्मासानी चन्द्रशेखर को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है. इसके अलावा जीतन राम मांझी को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

Sun, Jun 09, 2024, 09:38 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: मनोहर नायक बन सकते हैं मोदी 3.0 में मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में टीडीपी से राम मनोहर नायक मंत्री बन सकते हैं. नायक तीन बार के सांसद हैं और टीडीपी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं.

Sun, Jun 09, 2024, 09:01 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: ये विदेशी मेहमान होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल होंगे.

Sun, Jun 09, 2024, 09:00 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: शाम 7.15 लेंगे पीएम पद की शपथ

पीएम मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. उनके साथ भाजपा के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

Sun, Jun 09, 2024, 09:00 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: नेशनल वॉर मेमोरियल भी पहुंचे मोदी

नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को नमन भी किया. नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचने पर तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनका स्वागत किया. यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.

Sun, Jun 09, 2024, 08:59 AM

PM Modi Oath Ceremony 2024: महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को किया नमन

नरेंद्र मोदी आज सुबह सबसे पहले महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल" पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय', 'मोदी-मोदी' और 'मोदी जी को - जय श्रीराम' जैसे नारों से उनका अभिवादन किया. लोग 'अटल बिहारी वाजपेयी - अमर रहे' के नारे लगाते भी सुनाई दिए.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, 10वीं-12वीं छोड़कर सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध

एक महीने में टिकट चेकिंग में सवा दो करोड़ की वसूली, बिना टिकट यात्रा कर रहे थे 21,833 यात्री

DFCCIL : नए रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर माल यातायात हुआ दोगुना, रोजाना चलाई जा रही है 350 ट्रेनें