• होम
  • पॉलिटिक्स एंड पॉलिसी
  • Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live:महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी,देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार जीते, लाइव अपडेट्स यहां देखें

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live:महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी,देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार जीते, लाइव अपडेट्स यहां देखें

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: November 23, 2024, 02.31 PM IST,

Maharashtra vidhan sabha chunav natije 2024 Live updates eci vote counting constituency wise maharashtra assembly election results bjp shiv sena ncp congress sena-ubt winners candidates

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Live: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. मुकाबला दो गठबंधनों- सत्ताधारी महायुति (Mayayuti) और विपक्षी महाविकास आघाडी (MVA) के बीच है. रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 218 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) को केवल 55 सीटों पर ही आगे है. महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 है. 

हाइलाइट्स

Sat, Nov 23, 2024, 02:25 PM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे जीते 

वर्ली विधानसभा सीट से पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने जीत हासिल की है. आदित्य ठाकरे ने शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा को हराया है.

Sat, Nov 23, 2024, 01:41 PM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार जीते

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार अपनी-अपनी सीटों से चुनाव जीत गए हैं. देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर उत्तर दक्षिण सीट से कांग्रेस के प्रफुल्ल गुडाहे को हराया है. कोपरी पाचपाखाडी सीट से एकनाथ शिंदे ने उद्धव गुट के केदार दीघे को हराया है. वहीं, अजीत पवार ने बारामती सीट से एनसीपी (शरद गुट) के युगेंद्र पवार को हराया है.

Sat, Nov 23, 2024, 01:24 PM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: छह सीटों पर जीत घोषित

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र की छह सीटों- घाटकोपर ईस्ट, वडाला, निपहाद, श्रीवर्धन, भिवंडी ग्रामीण, पालघर के नतीजे जारी कर दिए हैं. घाटकोपर ईस्ट से भाजपा के पराग शाह ने एनसीपी (शरद गुट) की राखी जाधव को 34999 वोटों से हरा दिया. पालघर से शिंदे गुट के राजेंद्र गवित ने उद्धव गुट के जयेंद्र दुबाला को 40337 वोटों से हरा दिया है. भिवंडी ग्रामीण से शिंदे गुट के शांताराम मोरे ने उद्धव गुट के घटल अंबो को 69243 वोटों से हरा दिया है. निपहाद सीट से एनसीपी (अजीत गुट) के बंकर शंकरराव ने उद्धव गुट के अनिल कदम को 29239 वोटों से हरा दिया है. श्रीवर्धन से अजीत गुट की अदिति ततकारे ने अनिल नवगने को 33252 वोटों से हरा दिया.

Sat, Nov 23, 2024, 12:59 PM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: देवेंद्र फडणवीस ने जीत के बाद किया पोस्ट

देवेंद्र फडणवीस ने चुनाव के रुझानों के बाद लिखा- 'एक है तो ‘सेफ’ है ! मोदी है तो मुमकिन हैं !'

Sat, Nov 23, 2024, 12:43 PM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: बारामती में अजीत पवार आगे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बारामती विधानसभा क्षेत्र में अपने भतीजे एवं राकांपा (शरद चंद्र पवार) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार पर 34,118 मतों की बढ़त हासिल कर ली है. सातवें दौर की मतगणना के बाद बारामती से आठवीं बार चुनाव लड़ रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख को 65,211 वोट मिले हैं, जबकि पहली बार चुनाव लड़ रहे उनके भतीजे को 31,096 वोट मिले हैं. बारामती में 20 दौर की मतगणना होगी.

 

Sat, Nov 23, 2024, 12:18 PM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: भाजपा को मिली पहली जीत

भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र में पहली जीत मिली है. चुनाव आयोग ने वडाला सीट के नतीजे घोषित कर दिए हैं. भाजपा के कालीदास कोलंबरकर ने शिवसेना (उद्धव गुट) की श्रद्धा जाधव को 24973 वोटों से हराया है. मनसे की स्नेहल जाधव तीसरे नंबर पर रही हैं.   

 

Sat, Nov 23, 2024, 11:46 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: 25 नवंबर को चुना जा सकता है नया सीएम

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र का अगला सीएम 25 नवंबर को चुना जा सकता है. साथ ही 26 जून को शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

 

Sat, Nov 23, 2024, 11:39 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले आगे

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले नागपुर की कामठी विधानसभा सीट पर दूसरे चरण के मतदान के अंत में 6,421 मतों से आगे हैं.

 

Sat, Nov 23, 2024, 11:27 AM

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Result 2024: संजय राउत ने कहा- 'चुनाव परिणामों में कुछ गड़बड़'

महायुति की जीत के संकेत देने वाले चुनावी रुझानों पर शिव सेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा, 'हम इसे जनादेश के रूप में स्वीकार नहीं करते, चुनाव परिणामों में कुछ गड़बड़ है.'

Sat, Nov 23, 2024, 09:03 AM

Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 0 75 75
Shiv Sena - SHS 0 42 42
Nationalist Congress Party - NCP 0 28 28
Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 0 19 19
Indian National Congress - INC 0 15 15
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) - SHSUBT 0 15 15
Peasants And Workers Party of India - PWPI 0 2 2
Jan Surajya Shakti - JSS 0 2 2
Rashtriya Yuva Swabhiman Party - RSHYVSWBHM 0 1 1
Swatantra Bharat Paksha - STBP 0 1 1
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 0 1 1
Indian Secular Largest Assembly of Maharashtra - DISECL 0 1 1
Bahujan Vikas Aaghadi - BVA 0 1 1
Samajwadi Party - SP 0 1 1
Rajarshi Shahu Vikas Aghadi - RSVA 0 1 1
Independent - IND 0 5 5
Total 0 210 210

Sat, Nov 23, 2024, 09:01 AM

Maharashtra Chunav Results Live: छगन भुजबल आगे

  • महाराष्ट्र में पोस्टल वोटों की गिनती में येवला से NCP अजित पवार के छगन भुजबल आगे चल रहे हैं.
  • मालेगांव में शिव सेना ठाकरे के अद्वय हिरे आगे चल रहे हैं.शिव सेना शिंदे के दादा भुसे पीछे चल रहे हैं.
  • सिंनर में अजित पवार वाली NCP के माणिकराव कोकाटे आगे चल रहे हैं. NCP (एसपी) उदय सांगले पीछे चल रहे हैं. 
  • बारामती सीट पर शुरुआती रुझानों में अजित पवार को भतीजे योगेन्द्र पवार पर बढ़त मिलती दिख रही है.

Sat, Nov 23, 2024, 08:38 AM

Maharashtra Assembly Election Result 2024: रोहित पवार आगे

अहमदनगर में कर्जत जामखेड सीट पर पोस्टल बैलेट में रोहित पवार आगे चल रहे हैं. रोहित पवार NCP (शरद पवार) से हैं. महाराष्ट्र की बागलान सीट पर दीपिका चव्हाण आगे चल रही हैं. BJP के दिलीप बोरसे पीछे चल रहे हैं. वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं.

Sat, Nov 23, 2024, 08:30 AM

Maharashtra Chunav Results: महाराष्ट्र में महायुति ने बनाई बंपर बढ़त

महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों में BJP और एकनाथ शिंदे की शिवसेना वाले महायुति गठबंधन ने बंपर बढ़त बना ली है. 40 सीटों पर सत्ताधारी गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की बात करें तो फिलहाल MVA गठबंधन 7 सीटों पर आगे चल रहा है. 

Sat, Nov 23, 2024, 08:27 AM

महाराष्ट्र का सियासी गणित

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर 95% से ज्यादा मतदान हुआ. सत्तारूढ़ महायुति में शामिल BJP ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. MVA में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और NCP (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

Sat, Nov 23, 2024, 08:21 AM

Election Result 2024 Live: चुनावी नतीजों का रोमांच, 11 सीटों पर महायुति तो 5 पर MVA आगे

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां अभी 11 सीटों पर बीजेपी, शिवसेना गठबंधन का महायुति गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं, 5 सीटों पर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना (यूबीटी) का महा विकास अघाड़ी गठबंधन आगे चल रहा है.

Sat, Nov 23, 2024, 08:18 AM

आज हैट्रिक लगेगी, शिवसेना कैंडिडेट शाइना एनसी का बयान

मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा, 'एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने जिस तरह से इन 2.5 सालों में काम किया है, उससे एक बात साफ है कि लोगों ने उनके काम के आधार पर वोट दिया है. यह इतिहास बन जाएगा क्योंकि आज हैट्रिक लगेगी...'

 

Sat, Nov 23, 2024, 08:17 AM

Maharashtra Chunav Results 2024 Live: भगवान के दर पर उम्मीदवार

शिवसेना अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार मुर्जी पटेल ने सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की. उन्होंने कहा, 'अंधेरी पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में हम 20, 000 के ऊपर मतों से जीतने जा रहे हैं क्योंकि पिछले 10 साल में अंधेरी की जनता त्रस्त हुई और यहां कुछ काम नहीं हुआ. हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े और परिणाम हमारे पक्ष में होगा.'

Sat, Nov 23, 2024, 08:16 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र से पहला रुझान आया

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. पहला रुझान आ चुका है और महायुति गठबंधन 2 सीट पर आगे चल रहा है.

Sat, Nov 23, 2024, 08:14 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: महत्वपूर्ण आंकड़े और ग्राफिक्स

  • कुल सीटें: 288

  • COMMERCIAL BREAK
    SCROLL TO CONTINUE READING

    सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें: 145

  • मुख्य पार्टियां:

    1. भारतीय जनता पार्टी (BJP)
    2. शिवसेना (शिंदे गुट)
    3. एनसीपी (शरद पवार गुट और अजित पवार गुट)
    4. कांग्रेस
    5. उद्धव ठाकरे गुट

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Women in Aviation India: एविएशन सेक्टर में उत्कृष्ट योगदान के लिए 37 महिलाओं को किया गया सम्मानित

संजय राउत, प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र चुनाव नतीजों पर उठाए सवाल, कहा- ' कुछ तो गड़बड़ है, कोई बड़ी साजिश है'

Zepto ने जुटाई करीब 3000 करोड़ रुपये की Funding, जानिए किस-किस ने लगाए हैं पैसे