• होम
  • पॉलिटिक्स एंड पॉलिसी
  • MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने रचा दोहरा इतिहास, एक लाख से ज्यादा वोटों से जीती बुधनी सीट

MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने रचा दोहरा इतिहास, एक लाख से ज्यादा वोटों से जीती बुधनी सीट

Written By:कुमार सूर्या Updated on: December 03, 2023, 11.07 PM IST,

MP Election Result 2023, Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav results 2023 LIVE Updates: मध्य प्रदेश के 230 सीटों के रुझानों में भाजपा को भारी बहुमत मिलते दिख रही है.

MP Election Result 2023, Madhya Pradesh assembly election results 2023 LIVE: मध्य प्रदेश के 230 सीटों पर हुए विधानसभा सीटों के नतीजे अब बस कुछ ही घंटों में आ जाएंगे. चुनाव आयोग के रुझानों में भाजपा एक बार फिर से भारी बहुमत की सरकार बनाती नजर आ रही है. हालांकि, अंतिम नतीजे आने में अभी कुछ समय है. यहां देखिन मध्य प्रदेश चुनाव से जुड़ा पल-पल का अपडेट.

 

हाइलाइट्स

Sun, Dec 03, 2023, 10:21 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: भाजपा को मिला दो-तिहाई बहुमत, कांग्रेस ने जीती 63 सीटें

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दो तिहाई बहुमत मिल गया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 159 सीट जीत चुके हैं जबकि चार सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने अब तक 63 सीट पर जीत दर्ज की है और वह तीन सीटों पर आगे चल रही है.

 

Sun, Dec 03, 2023, 09:37 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, MP Elections: मध्य प्रदेश के ये मंत्री नहीं जीत सके चुनाव

मध्य प्रदेश के यह मंत्री विधानसभा चुनाव नहीं जीत सके:

  • दतिया से डॉ.नरोत्‍तम मिश्रा
  • हरदा से कमल पटेल
  • बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया
  • पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे
  • पोहरी से सुरेश धाकड़
  • खरगापुर से राहुल सिंह लोधी
  • बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल
  • अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया
  • बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
  • बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन
  • ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह
  • अमरपाटन से रामखेलावन पटेल

Sun, Dec 03, 2023, 08:58 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live,: पूर्व सीएम कमलनाथ जीते, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हारे

    

कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी उम्मीदवार कमलनाथ ने प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विवेक बंटी साहू को 36,594 मतों से हरा दिया. वहीं, दतिया विधानसभा सीट से एमपी के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के प्रत्याशी भारती राजेंद्र से 7742 मतों से हरा दिया है.

Sun, Dec 03, 2023, 08:02 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Narendra Tomar, Prahlad Patel Won: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जीते, प्रहलाद पटेल जीते

भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने नरसिंहपुर सीट से कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल को 31,310 वोटों से हराया. भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले की दिमनी सीट से बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया को 24,461 वोटों से हरा दिया.

Sun, Dec 03, 2023, 08:02 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Narendra Tomar, Prahlad Patel Won: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर जीते, प्रहलाद पटेल जीते

भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने नरसिंहपुर सीट से कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल को 31,310 वोटों से हराया. भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले की दिमनी सीट से बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया को 24,461 वोटों से हरा दिया.

Sun, Dec 03, 2023, 07:23 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, MP Elections: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, 120 सीटों पर जीत हासिल

चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा ने 120 सीटें जीती हैं और 44 सीटों पर आगे चल रही है. इसी के साथ भाजपा ने बहुमत के जादुई आंकड़े को  पार कर लिया है. कांग्रेस ने 35 सीटें जीती हैं और 30 सीटों पर आगे चल रही है, अभी भी गिनती जारी है.

Sun, Dec 03, 2023, 06:51 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Counting till 7 PM: सात बजे तक बीजेपी ने 105 सीटों में दर्ज की जीत, कांग्रेस को मिली 34 सीटों में जीत

निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम सात बजे तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 105 सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है और 59 सीट पर आगे है। कांग्रेस 34 सीट जीत चुकी है और 31 पर आगे है.

Sun, Dec 03, 2023, 06:25 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Faggan Singh Kulaste lost: केंद्रीय मंत्री कुलस्ते निवास सीट पर कांग्रेस

प्रत्याशी चैन सिंह से हारे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश के मंडला जिले की निवास सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) से कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े से 9,723 मतों के अंतर से हार गये हैं. फग्गन सिंह कुलस्ते उन तीन केंद्रीय मंत्रियों में शामिल थे जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा था.

Sun, Dec 03, 2023, 05:50 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, BJP JP Nadda Reaction: बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने दी प्रतिक्रिया

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लिखा, 'मध्य प्रदेश की जनता को नमन! मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी की नीतियों, भाजपा की विचारधारा को जनता का समर्थन का प्रमाण है.इस प्रचण्ड जीत के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा और अपना सबकुछ पार्टी के लिए समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई. डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास की यात्रा पर अनवरत आगे ले जाती रहेगी.

Sun, Dec 03, 2023, 05:37 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Kamalnath Reaction: पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा पोस्ट- 'मैंने नहीं की थी सीटों की घोषणा'

पूर्व सीएम कमलनाथ ने हार को स्वीकार करते हुए पोस्ट लिखा, 'चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है. हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले.मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं। मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की। मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है. मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके.'

Sun, Dec 03, 2023, 05:19 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Shivraj Singh Chauhan Victory: शिवराज सिंह चौहान ने रचा इतिहास, एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इतिहास रच दिया है. बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान ने 1,04,974 वोटों से जीत हासिल की है. 22 राउंड की काउंटिंग के बाद शिवराज सिंह चौहान को 164951 वोट मिले हैं. कांग्रेस के विक्रम मसतल शर्मा को 59977 वोट मिले हैं.

Sun, Dec 03, 2023, 04:50 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Amit Shah Reaction: गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं.आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूँ। भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई.

Sun, Dec 03, 2023, 04:28 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, PM Narendra Modi Reaction:  पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट, सुशासन और विकास की राजनीति में है जनता का विश्वास

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा Bharatiya Janata Party में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे. इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.'

Sun, Dec 03, 2023, 04:23 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Mallikarjun Kharge Reaction: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ट्वीट, चुनाव हार पर जताई निराशा

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान का विधानसभा चुनाव हारने और तेलंगाना विधानभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने X पर पोस्ट लिखा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से  लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.'

Sun, Dec 03, 2023, 04:23 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live, Mallikarjun Kharge Reaction: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ट्वीट, चुनाव हार पर जताई निराशा

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान का विधानसभा चुनाव हारने और तेलंगाना विधानभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने X पर पोस्ट लिखा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से  लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.'

Sun, Dec 03, 2023, 03:23 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: इन सीटों पर जीतें भाजपा कैंडिडेट्स

Mauganj(71) - PRADEEP PATEL

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sihora(102) - SANTOSH VARKADE

Kalapipal(169) - GHANSHYAM CHANDRAVANSHI

Nepanagar (179) - MANJU RAJENDRA DADU

Alirajpur(191) - CHOUHAN NAGAR SINGH

Badnagar(218) - JITENDRA UDAY SINGH PANDYA

Ratlam Rural(219) - MATHURA LAL DAMAR

Ratlam City(220) - CHETANYA KASYAP "BHAIYYAJI"

 

Sun, Dec 03, 2023, 03:21 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: पीएम मोदी की लोकप्रियता से मिली जीत

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है, "मध्य प्रदेश में शानदार जीत के लिए मैं राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये पीएम मोदी की लोकप्रियता की जीत है."

 

Sun, Dec 03, 2023, 02:14 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: पीएम मोदी लोगों के दिल में

BJP एमपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, "पीएम मोदी पूरे देश के दिलों में हैं. वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों के दिलों में हैं...यह हिंदुओं का देश है और रहेगा, और भाजपा इस धर्म के साथ खड़ी है."

 

Sun, Dec 03, 2023, 12:40 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: मध्य प्रदेश की जीत के पीछे किसका हाथ?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की विशाल जीत के पीछे राज्य की लाडली बहनों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को श्रेय दिया है.

 

Sun, Dec 03, 2023, 12:26 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: 'लाडली बहना' बनीं गेम चेंजर

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "कांग्रेस लड्डू बना रही थी और बधाई के पोस्टर लगाए गए थे. जब हम चुपचाप अपना काम कर रहे थे...लाडली बहना योजना एक गेम-चेंजर है और इसका पूरा श्रेय शिवराज सिंह चौहान को जाता है."

 

Sun, Dec 03, 2023, 12:23 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: भारत के मन में हैं मोदी

यूपी के डिप्टी सीएम और पार्टी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज हम विश्वास के साथ कह सकते हैं - भारत के मन में मोदी हैं और भारत में मोदी के मन. चाहे वह मध्य प्रदेश हो जहां भाजपा पहले से ही शासन कर रही थी और भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ रही है या राजस्थान और छत्तीसगढ़ जिसे भाजपा ने कांग्रेस से छीन लिया है. 'कमल' के खिलने का मतलब है सुशासन और विकास की गारंटी. कांग्रेस पर से लोगों का विश्वास खत्म हो गया है. जनता ने 'चुनावी राम भक्त' और 'चुनावी हिंदू' को करारा जवाब दिया है."

 

Sun, Dec 03, 2023, 11:34 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: 'मोदी गारंटी पर भरोसा'

भाजपा नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश की राजनीति का मोदीकरण हो चुका है. आज देश में सिर्फ एक गारंटी पर लोगों को भरोसा है- मोदी की गारंटी.

 

Sun, Dec 03, 2023, 11:29 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: लोग कांग्रेस से नाराज

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि रुझानों में बीजेपी को साफ समर्थन मिल रहा है. लोगों का गुस्सा वोटिंग में दिखा है. तीनों राज्यों में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

 

Sun, Dec 03, 2023, 11:28 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: मध्य प्रदेश के मन में हैं मोदी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने कहा, "बीजेपी को बड़ी जीत मिली है और हम इसे लेकर आश्वस्त थे...मोदी जी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन में एमपी हैं..."

 

Sun, Dec 03, 2023, 11:11 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: मध्य प्रदेश के मन में हैं मोदी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मोदी जी एमपी के मन में हैं और मोदी जी के मन एमपी में हैं. उन्होंने यहां सार्वजनिक रैलियां कीं और लोगों से अपील की जो लोगों के दिलों को छू गई. ये रुझान उसी का परिणाम हैं. डबल इंजन सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को ठीक से लागू किया और यहां जो योजनाएं बनीं, उन्होंने लोगों के दिलों को भी छुआ. मध्य प्रदेश एक परिवार बन गया...मैंने पहले भी कहा था कि भाजपा को सहज और भव्य बहुमत मिलेगा क्योंकि हमारे लिए लोगों का प्यार हर जगह दिखाई दे रहा है."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

 

Sun, Dec 03, 2023, 10:33 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: 11 बजे क्या है मध्य प्रदेश चुनाव का ताजा हाल

चुनाव आयोग के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक भाजपा 150 और कांग्रेस 65 सीटों पर आगे है. इसके अलावा BSP -1, PHJSP- 1 और BHRTADVSIP 1 सीट पर आगे चल रही है.

Sun, Dec 03, 2023, 10:25 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: मध्य प्रदेश चुनाव का ताजा हाल

मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा ने अच्छी खासी बढ़त हासिल कर ली है.  चुनाव आयोग के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक भाजपा 145 और कांग्रेस 56 सीटों पर आगे है.

Sun, Dec 03, 2023, 09:47 AM

MP Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव नतीजों के बाद शाम 6 बजे के आसपास बीजेपी मुख्यालय में आ सकते हैं. बीजेपी के चुनाव जीतने की स्थिति में पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी कर सकते हैं.

Sun, Dec 03, 2023, 09:38 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: मध्य प्रदेश चुनाव का ताजा हाल

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा एक मजबूत बहुमत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9.45 बजे भाजपा 66 और कांग्रेस 24 सीटों पर आगे है.

 

Sun, Dec 03, 2023, 09:37 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: शिवराज सिंह ने कहा- हम जीत रहे हैं

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, "भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय. आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

'भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय'

आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है।

भाजपा के सभी…

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 3, 2023

Sun, Dec 03, 2023, 09:27 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: क्या है बड़ी सीटों का हाल

दतिया से नरोत्तम मिश्रा आगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे

दिमनी से नरेंद्र तोमर पीछे

जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह आगे

 

Sun, Dec 03, 2023, 09:11 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: गोविंद देवजी मंदिर पहुंची दीया कुमारी

भाजपा सांसद और विद्याधर नगर से उम्मीदवार दीया कुमारी ने जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

Sun, Dec 03, 2023, 09:00 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: रुझानों में भाजपा को बहुमत

मध्य प्रदेशन विधानसभा चुनावों के शुरुआती रूझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है. हालांकि, सुबह 9.10 बजे भाजपा 118 सीटों और कांग्रेस 106 सीटों पर आगे चल रही है.

Sun, Dec 03, 2023, 08:41 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: कांग्रेस को जीत की उम्मीद 

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रेसीडेंट कमलनाथ ने कहा, "मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे."

 

Sun, Dec 03, 2023, 08:39 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: कैलाश विजयवर्गीय आगे

इंदौर 1 सीट से भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय ने भी बढ़त हासिल कर ली है.

Sun, Dec 03, 2023, 08:36 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: नरेंद्र सिंह तोमर आगे

दिमनी विधानसभा सीट से भाजपा के नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं.

Sun, Dec 03, 2023, 08:29 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: शिवराज सिंह ने आगे

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की गिनती में बुधनी से शिवराज सिंह आगे चल रहे हैं.

Sun, Dec 03, 2023, 08:16 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: तोड़े गए वोटिंग रूम की दीवार

वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश के मुरैना में एक मतगणना केंद्र पर ईंट-दीवार से सुरक्षित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया.

 

Sun, Dec 03, 2023, 08:09 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: पहले रूझान में भाजपा आगे

मध्य प्रदेश के 230 सीटों पर वोटों की गिनती चालू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा ने बढ़त ले ली है. सुबह 8.15 बजे तक भाजपा 49 और कांग्रेस 42 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Sun, Dec 03, 2023, 08:05 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टी जश्न के लिए तैयार

छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में चुनाव परिणामों को लेकर कांग्रेस पार्टी में पूरी तरह से जश्न का माहौल है. इसके लिए कांग्रेस मुख्यालय में लड्डू लाए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

 

Sun, Dec 03, 2023, 07:53 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टी जश्न के लिए तैयार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वोटों की गिनती से पहले दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में भोजन तैयार किया जा रहा है. मतगणना पर नजर रखने के लिए मुख्यालय पर सभी इंतजाम किये गये हैं.

 

Sun, Dec 03, 2023, 07:50 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: जीत के पहले लगे बधाई के पोस्टर

मध्य प्रदेश में मतों की गिनती अभी शुरू भी नहीं हुई है और पार्टियों ने अपने जीत के पोस्टर लगाना शुरू कर दिया है. भोपाल में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए बधाई बैनर लगाए गए हैं. आपको बता दें कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

 

Sun, Dec 03, 2023, 07:44 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: भाजपा को 150 सीटों की उम्मीद

भाजपा नेता और मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा हम (भाजपा) इन विधानसभा चुनावों में 125-150 सीट जीत रहे हैं. भाजपा राज्य में एक बार फिर से सरकार बना रही है.

 

Sun, Dec 03, 2023, 07:30 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: कांग्रेस ने जताया जीत का भरोसा

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने नतीजों के पहले कहा, "भाजपा ने लोकतंत्र की मर्यादाओं को तार-तार कर जिस प्रकार का 'तांडव' मचाया, विधायकों का बाजार खड़ा किया, वह देश ने देखा है. इन सभी परिस्थितियों के बाद, लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी और बीमारियों का दर्द झेला है... उन्होंने देश में जिस तरह की अराजकता पैदा की है वह खत्म होने वाली है...''.

 

Sun, Dec 03, 2023, 07:27 AM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: 2018 के विधानसभा चुनावों का हाल

मध्‍यप्रदेश में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं. कांग्रेस एमपी में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत से 2 वोट से चूक गई थी. उस समय सपा के समर्थन से वहां कमलनाथ की सरकार बनी थी. लेकिन डेढ़ साल बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में 22 कांग्रेस विधायकों के विद्रोह के कारण कमल नाथ सरकार गिर गई थी. मौजूदा समय में मध्‍यप्रदेश में भाजपा की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान यहां मुख्‍यमंत्री है.

 

Sat, Dec 02, 2023, 10:12 PM

Madhya Pradesh Election 2023 Result Live: कब शुरू होगी वोटिंग

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. 

Sat, Dec 02, 2023, 10:11 PM

मध्य प्रदेश में किसकी सरकार?

मध्य प्रदेश में चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. ज्यादातर 'एग्जिट पोल' (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में मध्य प्रदेश में भाजपा को आगे बताया गया है. मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Tata Group Stock पर रखें नजर, 2-3 दिन में करा सकता है कमाई

कौशल विकास मंत्रालय ने की Swiggy के साथ पार्टनरशिप, जानिए किसे-किसे होगा फायदा

खटमल और मच्छरों के आतंक से डरे लोको पायलट, कहा- ट्रेन एक्सीडेंट हो जाए तो हमें दोषी न ठहराएं