Lok Sabha Chunav Results 2024 Live: भाजपा मुख्यालय में बोले पीएम मोदी- NDA की सरकार बनना तय, यह 140 करोड़ भारतीयों की जीत

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: June 04, 2024, 09.29 PM IST,

Lok Sabha Chunav Results 2024 Live Updates, Vote counting: ईवीएम में कैद लोकसभा चुनाव 2024 का जनादेश देश के सामने आ रहा है. सत्तारूढ़ दल भाजपा को काफी नुकसान हो रहा है. वहीं, इंडी गठबंधन एनडीए को कड़ी टक्कर दे रही है. भाजपा को यूपी, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भारी नुकसान हो रहा है. जानिए लोकसभा चुनाव के पल-पल अपडेट्स.

Lok Sabha Election Results 2024 Live Updates, Vote counting, लोकसभा चुनाव नतीजे: लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों के रुझान आ गए हैं.  रुझानों में देश 10 साल बाद मिलजुली सरकार की तरफ बढ़ रहा है. अभी तक 64 करोड़ वोटों में से 48.5 करोड़ यानी 75.8 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, लेकिन पूर्ण बहुमत से काफी दूर है. वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार चुनाव जीत लिया है. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं, कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में बड़ा सुधार किया है.  भाजपा को यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों में नुकसान हो रहा है. मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात में भाजपा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. रुझानों के साथ-साथ ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़े गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. 

लोकसभा चुनाव (General Elections) के बाद आए एग्जिट पोल के पोल्स ऑफ पोल में एनडीए को 370-390, इंडी गठबंधन को 130-140 और अन्य को 35-40 सीट मिलने का अनुमान जाताया था. हालांकि, ZEE NEWS पहली बार अपने दर्शकों के लिए AI एग्जिट पोल लेकर आया, जो रुझानों को देखते हुए सटीक साबित हो रहा है. इस एग्जिट पोल का सैंपल साइज 10 करोड़ था. Zee AI एग्जिट पोल ने NDA को 305 से 315 सीटें, इंडी गठबंधन को 180 से 190 सीटें जीतने का अनुमान जताया था. दूसरी तरफ तीन एग्जिट पोल- Axis My India, Todays Chanakya और CNX के एग्जिट पोल में एनडीए को 400 सीट आने का अनुमान है. लोकसभा की सभी 543 सीटों के नतीजों की सबसे सटीक जानकारी आप इन Live Updates के जरिए जान सकते हैं.   

हाइलाइट्स

Tue, Jun 04, 2024, 09:29 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: जनता का जनादेश है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने चाहिए- आचार्य प्रमोद कृष्णम

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, बहुत अच्छे परिणाम हैं, जनता का जनादेश है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने चाहिए. एक तरफ 20-25 दलों का एक कुनबा है जहां सब मिलकर 220-225 सीटों तक पहुंचे हैं, दूसरी ओर भाजपा 250 तक पहुंच गई है... जो 90-92 या 30 सीट जीते हैं क्या वह देश चलाएंगे? या जो 250 सीट जीतें है वह देश चलाएंगे. उत्तर प्रदेश के नतीजे ठीक नहीं आए हैं. मुझे लगता है कि उत्तर प्रदेश में जो पार्टी के बड़े नेता थे, जो भाजपा का संगठन था उसने उतनी जागरूकता नहीं दिखाई, पहले दो चरणों में बिल्कुल सोया पड़ा था, उसके बाद थोड़ी जागृति आई लेकिन वहां उतना नुकसान हो गया जितना नहीं होना चाहिए था.

Tue, Jun 04, 2024, 09:17 PM

 

Party Wise Results Status

Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 184 56 240
Indian National Congress - INC 72 27 99
Samajwadi Party - SP 29 8 37
All India Trinamool Congress - AITC 19 10 29
Janata Dal (United) - JD(U) 8 4 12
Dravida Munnetra Kazhagam - DMK 7 15 22
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackrey) - SHSUBT 6 3 9
Telugu Desam - TDP 5 11 16
Shiv Sena - SHS 5 2 7
Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 4 0 4
Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 3 2 5
Yuvajana Sramika Rythu Congress Party - YSRCP 3 1 4
Aam Aadmi Party - AAAP 3 0 3
Indian Union Muslim League - IUML 2 1 3
Jharkhand Mukti Morcha - JMM 2 1 3
Janata Dal (Secular) - JD(S) 2 0 2
Communist Party of India - CPI 2 0 2
Jammu & Kashmir National Conference - JKN 2 0 2
Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 1 6 7
Rashtriya Janata Dal - RJD 1 3 4
Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 1 1 2
Viduthalai Chiruthaigal Katchi - VCK 1 1 2
Rashtriya Lok Dal - RLD 1 1 2
Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 1 0 1
Kerala Congress - KEC 1 0 1
Revolutionary Socialist Party - RSP 1 0 1
Nationalist Congress Party - NCP 1 0 1
Voice of the People Party - VOTPP 1 0 1
Zoram People’s Movement - ZPM 1 0 1
Shiromani Akali Dal - SAD 1 0 1
Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 1 0 1
Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 1 0 1
Sikkim Krantikari Morcha - SKM 1 0 1
Marumalarchi Dravida Munnetra Kazhagam - MDMK 1 0 1
Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) - ASPKR 1 0 1
Apna Dal (Soneylal) - ADAL 1 0 1
AJSU Party - AJSUP 1 0 1
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 1 0 1
Janasena Party - JnP 0 2 2
United People’s Party, Liberal - UPPL 0 1 1
Asom Gana Parishad - AGP 0 1 1
Biju Janata Dal - BJD 0 1 1
Independent - IND 6 1 7
Total 384 159 543
Download Voter helpline app to see results on mobile

Last Updated at 09:25 pm On 04/06/2024

 

Tue, Jun 04, 2024, 09:16 PM

Lok Sabha Chunav Results 2024: भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भाजपा ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यह पहली बार होगा जब महाप्रभु जगन्नाथ की धरती पर भाजपा का मुख्यमंत्री होगा. भाजपा ने केरल में भी एक सीट जीती है, हमारे केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं. कई पीढ़ियों से वे संघर्ष करते रहे और पीढ़ियों से जिस पल का इंतज़ार किया वह आज आ गया है.

Tue, Jun 04, 2024, 09:05 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप 2 कदम चलेंगे तो मोदी 4 कदम चलेगा. हम भारतीय मिलकर चलेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे. तीसरे कार्यकाल में देश बड़े फैसलों का एक नया अध्याय लिखेगा और यह मोदी की गारंटी है.

Tue, Jun 04, 2024, 08:45 PM

Lok Sabha Chunav Results 2024: इंडिया एलायंस की बैठक कल

कल शाम 6 बजे खड़गे के आवास पर इंडिया एलायंस की बैठक होगी. इस बैठक में इंडिया एलायंस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

Tue, Jun 04, 2024, 08:36 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: NDA की लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है- PM मोदी

BJP मुख्यालय से पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, इस आशीर्वाद के लिए सभी देशवासियों का ऋणी हूं. उन्होंने कहा, लगातार तीसरी बार सरकार बननी तय है.  हम सभी जनता जनार्दन के बहुत आभारी हैं. देशवासियों ने भाजपा पर, NDA पर पूरा विश्वास जताया है. आज की ये विजय दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. ये विकसित भारत के प्रण की जीत है. सबका साथ, सबका विश्वास मंत्र की जीत है.  मोदी ने कहा, देश के चुनाव आयोग का भी अभिनंदन करूंगा. चुनाव आयोग ने दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव सफलता के साथ सम्पन्न कराया.

Tue, Jun 04, 2024, 08:15 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: मोदी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे- जेपी नड्डा 

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने BJP मुख्यालय में चुनाव नतीजों पर संबोधित करते हुए कहा,  मोदी ही बनेंगे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. PM ने हमेशा से हमें आगे से लीड किया. NDA के सभी सहयोगी दलों को धन्यवाद.  NDA को तीसरी बार बहुत मिली है. PM मोदी को जनका का आशीर्वाद मिला है. नड्डा ने कहा, सरकार युवा, किसानों और गरीबों को समर्पित है. पार्टी के कार्यकर्ताओ को बधाई. देशवासियों की तरह से पीएम मोदी का स्वागत. ओडिशा में पहली बार भाजपा सरकार. अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनी. 

Tue, Jun 04, 2024, 08:08 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: पीएम मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओं को करें संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंच गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Tue, Jun 04, 2024, 07:52 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल जीते

मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण गोविल ने सपा प्रत्याशी सुनीता वर्मा को 10 हजार से अधिक मतों के अंतर से हरा दिया है.  निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा उम्मीदवार गोविल को 546469 मत मिले जबकि समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुनीता वर्मा को 5,35,884 मत मिले.

Tue, Jun 04, 2024, 07:46 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के साथ- अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में NDA को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका देने के लिए देश की जनता को कोटि-कोटि नमन करता हूं. लगातार तीसरी जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के साथ है.

 

Tue, Jun 04, 2024, 07:42 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: ओम बिरला 20 साल में दोबारा सांसद निर्वाचित होने वाले पहले लोकसभा अध्यक्ष बने

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कोटा संसदीय सीट 41,139 से अधिक मतों के अंतर से जीत ली. इसके साथ ही वह 20 वर्षों में निचले सदन के लिए दोबारा निर्वाचित होने वाले पहले पीठासीन अधिकारी बन गए. निचले सदन के लिए पुनः निर्वाचित होने वाले अंतिम लोकसभा अध्यक्ष पी.ए. संगमा थे, जो 1996 से 1998 तक 11वीं लोकसभा के पीठासीन अधिकारी थे. उस समय कांग्रेस के सदस्य रहे संगमा 1998 के लोकसभा चुनाव में मेघालय के तुरा से दोबारा निर्वाचित हुए. आंध्र प्रदेश के अमलापुरम से 1999 में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद जी.एम.सी. बालयोगी लोकसभा अध्यक्ष चुने गए थे. 2002 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बालयोगी की मृत्यु हो गई. बालायोगी के बाद शिवसेना के मनोहर जोशी लोकसभा अध्यक्ष बने. जोशी हालांकि, 2004 का लोकसभा चुनाव मुंबई उत्तर मध्य सीट से कांग्रेस नेता एकनाथ गायकवाड़ से हार गए.

Tue, Jun 04, 2024, 07:40 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: मैं कोई आरोप नहीं लगाना चाहता

बहरामपुर से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मुझे 5 बार लोगों का आशीर्वाद मिला है और मैं यहां से जीता हूं, इस बार लोगों ने सोचा कि हराने की जरूरत है इसलिए उन्होंने हराया. मैं कोई आरोप नहीं लगाना चाहता. युसुफ पठान मुझे हराकर यहां से जीते हैं, मैं आगे के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

Tue, Jun 04, 2024, 07:24 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: चुनावी नतीजों पर PM नरेंद्र मोदी का पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी नजीतों पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा- देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.

 

Tue, Jun 04, 2024, 06:47 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: यह चुनाव NDA सरकार बनाम जनता बना- अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, यह चुनाव NDA सरकार बनाम जनता बन गया था. आम जनता की इसमें भागीदारी रही और जब जनता खुद खड़ी होती है तो आप जानते हैं कि नतीजे क्या आते हैं, यह परिणाम देशहित में है... मैंने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को आश्वस्त किया था कि राजस्थान में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे, मुझे अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास था..

Tue, Jun 04, 2024, 06:38 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: क्या नीतीश कुमार फिर से पल्टी मारेंगे? मीसा भारती ने दिया ये जवाब

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से RJD उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, यह पाटलिपुत्र की जनता, महिलाओं, युवाओं की जीत है. तेजस्वी यादव ने 17 महीनों में जो काम किया उसपर लोगों ने विश्वास दिखाया. INDIA गठबंधन सरकार बनाने जा रही है और हमने क्षेत्र की जनता से जो वादें किए हैं उन्हें हम पूरा करेंगे. यह पूछे जाने पर कि 'क्या नीतीश कुमार फिर से पल्टी मारेंगे' उन्होंने कहा, इंतजार कीजिए अभी बहुत कुछ बाकी है... वे(नीतीश कुमार) हमारे चाचा हैं, हम क्यों नहीं उनका स्वागत करेंगे.

 

Tue, Jun 04, 2024, 06:37 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: ऑपरेशन लोटस को नकारने के कारण हमारी सरकार बहुमत में आई

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ऑपरेशन लोटस को नकारने के कारण हमारी सरकार बहुमत में आई है... राष्ट्रीय स्तर पर हमारा वोट प्रतिशत 14% बढ़ा है... हम अपनी कार्यप्रणाली में और सुधार करेंगे.

Tue, Jun 04, 2024, 06:33 PM

Lok Sabha Chunav Results Live: भाजपा के कहने और करने में बहुत अंतर

आसनसोल से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, TMC और ममता बनर्जी के नेतृत्व में बहुत अच्छे नतीजे मिले हैं. मैं आसनसोल की जनता को धन्यवाद देता हूं...भाजपा के कहने और करने में बहुत अंतर है. 

Tue, Jun 04, 2024, 06:32 PM

Lok Sabha Chunav Results Live, Priyanka Gandhi: जनता ने बहुत विवेक दिखाया

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव नतीजों पर कहा, मैं बहुत खुश हूं. मैं उत्तर प्रदेश की जनता को कहना चाहूंगी कि उन्होंने बहुत विवेक दिखाया और मुझे सबसे ज्यादा गर्व अपने उत्तर प्रदेश पर है.

Tue, Jun 04, 2024, 06:28 PM

Lok Sabha Chunav Results Live, Mamata Banerjee Press Conference: बंगाल के लोगों की राय से मैं खुश- ममता बनर्जी

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, बंगाल के लोगों की राय से मैं खुश हूं, जिस संदेशखाली को लेकर दुष्प्रचार फैलाया गया, हमारी मां-बहनों का असम्मान किया गया लेकिन उसके बावजूद भी हम संदेशखाली सीट जीतें. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं किया. प्रधानमंत्री अपनी साख खो चुके हैं, उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने कहा था कि इस बार 400 पार. मैने आपसे कहा था कि 200 पार भी होगा या नहीं पता नहीं. अब उन्हें TDP और नीतीश कुमार के पैर पकड़ने होंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने अखिलेश यादव को धन्यवाद किया है, आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश में जीतेंगे. बिहार के परिणाम की सत्यता नहीं है, तेजस्वी यादव से मेरी बात हुई है, उन्होंने कहा कि अभी मतगणना बाकी है. मैंने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल को भी धन्यवाद किया है.

Tue, Jun 04, 2024, 06:07 PM

Lok Sabha Chunav Results Live, Smriti Irani Press Conference: स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकारी अमेठी से हार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यूपी के अमेठी से अपनी हार स्वीकार कर ली है. स्मृति ईरानी ने कहा, '.मैं सभी भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने समर्पण और निष्ठा के साथ निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी की सेवा में कार्य किया है. आज, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आभारी हूं कि उनकी सरकारों ने 30 वर्षों से लंबित कार्यों को मात्र 5 वर्षों में पूरा कर दिया है. मैं विजेताओं को बधाई देती हूं. मैं अमेठी के लोगों की सेवा में निरंतर बनी रहूंगी. मुझे लगता है कि आज जनता का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो जीते उन्हें बधाई देने का दिन है। संगठन का स्वभाव विश्लेषण करने का है और संगठन विश्लेषण करेगा। एक जनप्रतिनिधि के नाते यह मेरा सौभाग्य रहा कि मैंने हर गांव में जाकर काम किया. हार या जीत के बावजूद मैं लोगों से जुड़ी और यह मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य है.'

Tue, Jun 04, 2024, 05:59 PM

Lok Sabha Chunav Results Live, Rahul Gandhi Press Conference: नतीजों के बाद बोले राहुल गांधी-  'संविधान बचाने की थी लड़ाई' 

नतीजों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'ये चुनाव इंडिया गठबंधन सिर्फ़ एक राजनीतिक दल के खिलाफ नहीं है. बीजेपी, ed , सीबीआई और आधी जूडिशीएरी के खिलाफ हमारी ये लड़ाई थी. लड़ाई संविधान को बचाने की थी सच बताऊं तो मेरे मन में था कि जब बैंक अकाउंट बंद किया और चीफ मिनिस्टर को जेल में डाला तब मुझे लगा कि हिंदुस्तान की जनता इसके ख़िलाफ़ खड़ी होगी कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने इस चुनाव में दो तीन काम किया हमने गठबंधन के साथ मिलकर काम किया. आपने अड़ानी जी के स्टॉक्स को देखा. जनता अड़ानी जी को मोदी जी से जोड़ कर देखती है. जनता ने ये साफ़ कर दिया है कि वो देश की राजनीति में मोदी जी और शाह जी का दखल नहीं चाहती है इस संविधान को बचाने का काम देश के गरीबों और किसानों और मजदूरों ने किया मैं उन सबका धन्यवाद करता हूं.' 

Tue, Jun 04, 2024, 05:45 PM

Lok Sabha Chunav Results LIVE, Trends: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- 'यह नतीजे पीएम मोदी की नैतिक हार'

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'यह नतीजे पीएम मोदी की नैतिक और राजनीतिक हार है. मोदी जी ने अपने नाम पर ही वोट मांगे. लेकिन जनता ने किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया. हम इस जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते हैं . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह का कैंपेन किया वो इतिहास में याद किया जाएगा. कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बारे जो उन्होंने झूठ बोला राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा ओर न्याय यात्रा से हमे बहुत मदद मिली भाजपा के अहंकार को लोगो ने मिटाया है.'

Tue, Jun 04, 2024, 05:35 PM

Lok Sabha Chunav Results LIVE, Trends: लोकसभा चुनाव 2024 के अभी तक रुझान 

Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 38 201 239
Indian National Congress - INC 12 87 99
Janata Dal (Secular) - JD(S) 2 0 2
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackrey) - SHSUBT 1 9 10
Aam Aadmi Party - AAAP 1 2 3
Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 1 0 1
Nationalist Congress Party - NCP 1 0 1
Voice of the People Party - VOTPP 1 0 1
Sikkim Krantikari Morcha - SKM 1 0 1
Aazad Samaj Party (Kanshi Ram) - ASPKR 1 0 1
Samajwadi Party - SP 0 38 38
All India Trinamool Congress - AITC 0 29 29
Dravida Munnetra Kazhagam - DMK 0 22 22
Telugu Desam - TDP 0 16 16
Janata Dal (United) - JD(U) 0 12 12
Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar - NCPSP 0 7 7
Shiv Sena - SHS 0 6 6
Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 0 5 5
Yuvajana Sramika Rythu Congress Party - YSRCP 0 4 4
Rashtriya Janata Dal - RJD 0 4 4
Communist Party of India (Marxist) - CPI(M) 0 4 4
Indian Union Muslim League - IUML 0 3 3
Jharkhand Mukti Morcha - JMM 0 3 3
Janasena Party - JnP 0 2 2
Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 2 2
Viduthalai Chiruthaigal Katchi - VCK 0 2 2
Communist Party of India - CPI 0 2 2
Rashtriya Lok Dal - RLD 0 2 2
Jammu & Kashmir National Conference - JKN 0 2 2
United People’s Party, Liberal - UPPL 0 1 1
Asom Gana Parishad - AGP 0 1 1
Kerala Congress - KEC 0 1 1
Revolutionary Socialist Party - RSP 0 1 1
Zoram People’s Movement - ZPM 0 1 1
Biju Janata Dal - BJD 0 1 1
Shiromani Akali Dal - SAD 0 1 1
Rashtriya Loktantrik Party - RLTP 0 1 1
Bharat Adivasi Party - BHRTADVSIP 0 1 1
Marumalarchi Dravida Munnetra Kazhagam - MDMK 0 1 1
Apna Dal (Soneylal) - ADAL 0 1 1
AJSU Party - AJSUP 0 1 1
All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen - AIMIM 0 1 1
Independent - IND 1 6 7
Total 60 483 543

Tue, Jun 04, 2024, 05:28 PM

Amit Shah Gandhinagar Election Results 2024 Live: 7.44 लाख वोटों से जीते अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से 7 लाख 44 हजार वोटों से जीत हासिल की है. अमित शाह ने कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल को हराया. अमित शाह को कुल 1010972 वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 05:08 PM

PM Narendra Modi Varanasi Election Results 2024 Live: डेढ़ लाख वोटों से जीते पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी सीट से जीत दर्ज की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के अजय राय को 152513 वोटों से हरा दिया है. पीएम मोदी को कुल 612970 वोट मिले हैं. वहीं, अजय राय को कुल 460457 वोट मिले हैं. 

Tue, Jun 04, 2024, 05:04 PM

Congress Candidates Winners List, General Election Result LIVE: कांग्रेस के इन प्रत्याशियों की घोषित हुई जीत

1 Gulbarga(5) RADHAKRISHNA 652321 27205
2 Tura(2) SALENG A SANGMA 383919 155241
3 Jalandhar(4) CHARANJIT SINGH CHANNI 390053 175993
4 Fatehgarh Sahib(8) AMAR SINGH 332591 34202
5 Patiala(13) DR DHARAMVIRA GANDHI 305616 14831
6 KARAULI-DHOLPUR (10) BHAJAN LAL JATAV 530011 98945
7 Sitapur(30) RAKESH RATHOR 531138 89641
 

Tue, Jun 04, 2024, 04:56 PM

Congress Winning Candidates, General Elections: समाजवादी पार्टी का आरोप- 'मतगणना हो रही है धीमी' 

समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि मतगणना को धीमा किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने X पर लिखा,'इंडिया गठबंधन यूपी में 60 से अधिक सीटों पर चुनाव जीत रहा है ,इस कारण घबराई भाजपा ने यूपी में मतगणना में बेईमानी के लिए चुनाव आयोग/प्रशासनिक अफसर मतगणना धीमी करवा दिए हैं ,धांधली कर रहे हैं ,जीते हुए प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा. ये लोकतंत्र और संविधान का अपमान है , @ECISVEEP, @ceoup ये जान लें कि अगर बेईमानी होगी तो न्यायालय में न्यायिक प्रक्रिया का सामना बेईमानों को करना पड़ेगा और संविधान/न्याय सम्मत सजा भी मिलेगी. भाजपा का गुलाम बनकर काम करना बंद कर दें अफसर ,और संविधान की शपथ का पालन करें.'

Tue, Jun 04, 2024, 04:46 PM

BJP Winning Candidate, General Election Result LIVE: भाजपा के इन कैंडिडेट्स की जीत घोषित

S.No Parliament Constituency Winning Candidate Total Votes Margin
1 Mahesana(4) HARIBHAI PATEL 686406 328046
2 Ahmedabad East(7) HASMUKHBHAI PATEL (H.S.PATEL) 770459 461755
3 Ahmedabad West(8) DINESHBHAI MAKWANA (ADVOCATE) 611704 286437
4 Junagadh(13) CHUDASAMA RAJESHBHAI NARANBHAI 584049 135494
5 Surat(24) MUKESHKUMAR CHANDRAKAANT DALAL (Uncontested) - -
6 Haveri(10) BASAVARAJ BOMMAI 705538 43513
7 Dharwad(11) PRALHAD JOSHI 716231 97324
8 Uttara Kannada(12) VISHWESHWAR HEGDE KAGERI 782495 337428
9 Shimoga(14) B.Y.RAGHAVENDRA 778721 243715
10 Dakshina Kannada(17) CAPTAIN BRIJESH CHOWTA 764132 149208
11 Chitradurga(18) GOVIND MAKTHAPPA KARJOL 684890 48121
12 Tumkur(19) V. SOMANNA 720946 175594
13 TIKAMGARH(6) DR. VIRENDRA KUMAR 715050 403312
14 INDORE(26) SHANKAR LALWANI 1226751 1175092
15 JAIPUR(7) MANJU SHARMA 886850 331767
16 AJMER (13) BHAGIRATH CHOUDHARY 747462 329991
17 JALORE (18) LUMBARAM 796783 201543
18 RAJSAMAND(22) MAHIMA KUMARI MEWAR 781203 392223
19 Tripura East(2) KRITI DEVI DEBBARMAN 777447 486819
20 Dadar & Nagar Haveli(2) DELKAR KALABEN MOHANBHAI 121074 57584
 

Tue, Jun 04, 2024, 04:41 PM

General Election Result LIVE: जयराम रमेश ने लगाया आरोप, जिलाधिकारियों में डाला जा रहा है दबाव 

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुजफ्फरनगर सीटों पर जिला अधिकारियों को फोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Tue, Jun 04, 2024, 04:32 PM

General Election Result LIVE: गृहमंत्री अमित शाह ने किया चिराग पासवान और जीतन राम मांझी को फोन

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने चिराग पासवान और हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी को फोन किया है. 

 

Tue, Jun 04, 2024, 04:28 PM

Hyderabad General Election Result LIVE: हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी 3.15 लाख वोटों से आगे

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना के हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र में अपराह्न 3 बजकर पांच मिनट पर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार माधवी लता से 3.15 लाख से अधिक मतों से आगे हैं। मतों की गणना अभी जारी है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, ओवैसी को 6,12,842 मत मिले हैं, जबकि माधवी लता को 2,97,031 मत हासिल हुए हैं. 

Tue, Jun 04, 2024, 04:23 PM

Madhya Pradesh General Election Result LIVE: मध्य प्रदेश में भाजपा का क्लीन स्वीप, सात लाख वोटों से शिवराज चौहान आगे

मध्यप्रदेश में भाजपा ने 29 सीटों पर क्लीन स्वीप किया है. विदिशा सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 796575 वोटों से आगे हैं. वहीं, गुणा की सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया 540929 वोटों से आगे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 04:13 PM

Coimbatore, Annamalai Election Results 2024 Live: अन्नमलाई 40633 वोटों से पीछे

भाजपा के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष अन्नमलाई कोएंबटूर सीट से 40,633 वोटों से पीछे चल रहे हैं. डीएमके के गणपति राजकुमार पी 2,14,631 वोट मिले हैं. वहीं, अन्नामलाई को 173998 वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 04:07 PM

Kheeri Election Results 2024 Live: खीरी से अजय मिश्रा टेनी पीछे

खीरी लोकसभा सीट से भाजपा के अजय कुमार टेनी समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा मधुर से 33361 वोटों से पीछे चल रहे हैं. अजय मिश्रा टेनी को 521658 वोट मिले हैं. वहीं, उत्कर्ष वर्मा मधुर को 555019 वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 04:01 PM

Kaiserganj Election Results 2024 Live: कैसरगंज से करण भूषण सिंह एक लाख वोटों से आगे

कैसरगंज लोकसभा सीट पर बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह 1,42,327 वोटों से आगे चल रहे हैं. करण भूषण सिंह को 5,48,157 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी के भगत राम 4,05,830 वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 03:52 PM

Ayodhya election result Election Results 2024 Live: फैजाबाद से भाजपा पीछे 

फैजाबाद लोकसभा सीट से लल्लू सिंह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद से 31800 वोटों से पीछे चल रहे हैं. अवधेश प्रसाद को 408382 वोट और लल्लू सिंह 376582  वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 03:47 PM

Lok Sabha Vote Counting Live: मांड्या से जीते पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी 

कर्नाटक के पूर्व सीएम एच.डी.कुमारास्वामी ने मांड्या सीट से जीत हासिल की है. एचडी.कुमारास्वामी ने कांग्रेस के वेंकटरामने गौड़ा को 2,84,620 वोटों से हराया है.

Tue, Jun 04, 2024, 03:40 PM

Lok Sabha Vote Counting Live: फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत घोषित 

पंजाब की फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार अमर सिंह जीत गए हैं. अमर सिंह ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह GP को 34202 वोटों से हरा दिया है.

Tue, Jun 04, 2024, 03:37 PM

Amit Shah, Gandhinagar Lok Sabha Vote Counting Live: अमित शाह 6.15 लाख वोटों से आगे

गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस की सोनल पटेल से 6.15 लाख से अधिक मतों से आगे हैं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, शाह को अब तक 7.96 लाख वोट मिले हैं जबकि सोनल पटेल को 1.81 लाख वोट मिले हैं

 

Tue, Jun 04, 2024, 03:31 PM

Uttar Pradesh Lok Sabha Vote Counting Live: यूपी में कांटे की टक्कर जारी, सपा-भाजपा में तगड़ा मुकाबला

उत्तर प्रदेश में कांटे की टक्कर जारी है. भारतीय जनता पार्टी 35 सीट और समाजवादी पार्टी 34 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस सात, राष्ट्रीय लोकदल दो, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 1 और अपना दल 1 सीट पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 03:16 PM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की शेष नेतृत्व के साथ बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा बैठक कर रहे हैं.  अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत शेष नेतृत्व भी इस बैठक में शामिल हैं. 

Tue, Jun 04, 2024, 03:16 PM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की शेष नेतृत्व के साथ बैठक

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा बैठक कर रहे हैं.  अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत शेष नेतृत्व भी इस बैठक में शामिल है. 

Tue, Jun 04, 2024, 03:08 PM

Smriti Irani Amethi, Lok Sabha Chunav Results LIVE: अमेठी से 1 लाख 10 हजार वोटों से पीछे स्मृति ईरानी 

अमेठी से स्मृति ईरानी कांग्रेस के के.एल.शर्मा से लगभग 1,10,684 वोटों से पीछे चल रही हैं. किशोरी लाल 376983 वोट मिले हैं. स्मृति ईरानी 266299 वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 02:54 PM

Lok Sabha Chunav Results LIVE, लोकसभा चुनाव नतीजे 2024: भाजपा के दो प्रत्याशी विजेता घोषित

इलेक्शन कमिशन ने भारतीय जनता पार्टी के दो प्रत्याशियों को विजेता घोषित कर दिया है. राजस्थान की जयपुर सीट से मंजू शर्मा 3,31,767 वोटों से जीत गई हैं. मंजू शर्मा ने कांग्रेस के प्रताप सिंह खचारियावास को हराया है. इसके अलावा कर्नाटक की चित्रदुर्ग सीट से  गोविंद मखथप्पा कारजोल ने कांग्रेस के बी.एन.चंद्रप्पा को 48121 वोटों से हराया है. 

Tue, Jun 04, 2024, 02:51 PM

General Election Results LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू को दी बधाई

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को फोन किया और उन्हें बधाई दी है. टीडीपी लोकसभा की 16 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, राज्य की विधानसभा चुनाव में 131 सीटों पर आगे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 02:47 PM

Varanasi, PM Narendra Modi Election Results 2024 Live: वाराणसी से पीएम मोदी 142521 वोटों से आगे

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से 142521 वोटों से आगे चल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक पीएम नरेंद्र मोदी को 5,45,903 वोट मिले हैं. वहीं, अजय राय को 40,33,82 मिले हैं.  

 

Tue, Jun 04, 2024, 02:38 PM

Jalandhar General Election Results LIVE: जालंधर से पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जीते

कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब में जालंधर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक उन्होंने भाजपा के सुशील रिंकू को 1.75 लाख से अधिक मतों से हराया.

 

Tue, Jun 04, 2024, 02:35 PM

General Election Results LIVE: 63 फीसदी वोटों की गिनती पूरी

लोकसभा चुनाव 2024 के 63 फीसदी वोटों की गिनती हो गई है. 64 करोड़ में से कुल 40.8 करोड़ वोटों की गिनती हो चुकी है.

 

Tue, Jun 04, 2024, 01:39 PM

General Election Results LIVE: उमर अब्दुल्ला ने स्वीकार की हार, तिहाड़ में बंद इंजीनियर राशिद ने हराया

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बारामुला लोकसभा सीट से अपनी हार स्वीकार कर ली है. उमर अब्दुल्ला निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल राशिद शेख उर्फ इंजीनियर राशिद से 1.59 लाख वोटों से पीछे हैं. उमर अब्दुल्ला ने X पर लिखा, 'मुझे लगता है कि अब अवश्यंभावी को स्वीकार करने का समय आ गया है. उत्तरी कश्मीर में इंजीनियर राशिद की जीत के लिए बधाई। मुझे नहीं लगता कि उनकी जीत से उनकी जेल से रिहाई में तेजी आएगी और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को वह प्रतिनिधित्व मिलेगा जिसके वे हकदार हैं, लेकिन मतदाताओं ने अपना निर्णय सुना दिया है और लोकतंत्र में यही सबसे महत्वपूर्ण है.'

Tue, Jun 04, 2024, 01:29 PM

General Election Results LIVE: कांग्रेस ने कहा- 'नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दें पीएम मोदी'

कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि इस चुनाव का यह संदेश है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि ‘निवर्तमान प्रधानमंत्री’ अब भूतपूर्व होने जा रहे हैं. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट किया, ‘अपने आप को अभूतपूर्व होने का दिखावा करते थे. अब साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व होने वाले हैं. नैतिक जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें. यही इस चुनाव का संदेश है.’

 

Tue, Jun 04, 2024, 01:22 PM

Chandrashekhar Nagina, Election Results 2024 Live: नगीना से चंद्रशेखर आजाद आगे

यूपी की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी चंद्रशेखर 93431 वोटों से आगे चल रहे हैं. चंद्रशेखर आजाद को 3,53,366 वोट मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी के ओम कुमार को 259935 वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 01:16 PM

Smriti Irani Amethi, Election Results 2024 Live: अमेठी में 64 हजार वोटों से पिछड़ी स्मृति ईरानी

अमेठी से स्मृति ईरानी 64,565 वोटों से पीछे चल रही हैं. खबर लिखे जाने तक किशोरी लाल शर्मा को 2,32,223 वोट मिले हैं. स्मृति ईरानी को 64,565 वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 01:11 PM

UP Election Results, General Election Results LIVE: यूपी में रोचक हुआ मुकाबला, सपा 36, भाजपा 34 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश में रुझान पल-पल बदल रहे हैं. समाजवादी पार्टी 36 और भारतीय जनता पार्टी 34 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 07, आरएलडी 02, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 01 सीट पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 01:07 PM

UP Election Results, General Election Results LIVE: यूपी में रोचक हुआ मुकाबला, सपा 35, भाजपा 34 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश में रुझान पल-पल बदल रहे हैं. समाजवादी पार्टी 35 और भारतीय जनता पार्टी 34 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 07, आरएलडी 02, आजाद समाज पार्टी 01 और अपना दल 01 सीट पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 01:03 PM

Karnataka Election Results, General Election Results LIVE: कर्नाटक में भी घट रही भाजपा की बढ़त

दक्षिण के राज्य कर्नाटक में भी भारतीय जनता पार्टी की सीटें कम रही है. कर्नाटक की 28 सीटों के रुझान के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 16 सीट और जेडीएस 2 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, कांग्रेस 10 सीटों पर लीड रही है.    

 

Tue, Jun 04, 2024, 12:55 PM

Prajwal Revanna Hasan Election Results 2024 Live: हासन सीट पर पीछे चल रहे हैं प्रज्वल रेवन्ना  

हासन लोकसभा सीट से जेडीएस के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना 30526 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के श्रेयस एम.पटेल आगे चल रहे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 12:49 PM

Punjab Election 2024, General Election Results LIVE: पंजाब में सात सीटों पर आगे कांग्रेस

पंजाब में कांग्रेस सात सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर आगे है. शिरोमणि अकाली दल एक सीट पर आगे है. वहीं, दो निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 12:39 PM

Akhilesh Yadav Kannauj Election Results 2024 Live: कन्नौज में अखिलेश यादव 71 हजार वोटों से आगे

कन्नौज में अखिलेश यादव 71,154 वोटों से आगे हैं. अखिलेश यादव को  2,18,927 और सुब्रत पाठक को 147773 वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 12:34 PM

Maharashtra Lok Sabha Election Result LIVE:  महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन 28 सीटों पर आगे

महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन 28 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए 19 सीटों पर आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी 12, कांग्रेस 10, शिवसेना (UBT) 10, शिवसेना (शिंदे) 6, एनसीपी 1, NCPSP 08 और निर्दलीय एक सीट पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 12:30 PM

Kerala General Election Result LIVE: केरल में खुल सकता है भाजपा का खाता

केरल में भारतीय जनता पार्टी पहली बार दो सीटों पर लीड कर रही है. प्रदेश की कुल 20 सीटों पर कांग्रेस 12, IUML 2, CPI (M) 02, KEC 2, RSP 1 सीट पर आगे है.

 

Tue, Jun 04, 2024, 12:26 PM

Asaduddin Owaisi Hyderabad Election Results 2024 Live: हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी आगे

तेलंगाना की हैदराबाद सीट से AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 89,796 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां पर उनका मुकाबला भाजपा की माध्वी लता से है.

Tue, Jun 04, 2024, 12:14 PM

Varanasi election result: वाराणसी में पीएम मोदी 79 हजार वोटों से आगे

वाराणसी संसदीय सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी 79566 वोटों से आगे हैं. खबर लिखे जाने तक पीएम मोदी को 275808 वोट मिले हैं. वहीं, अजय राय को 196242 मत मिले हैं. 

 

Tue, Jun 04, 2024, 12:05 PM

New Delhi General Election Result LIVE: नई दिल्ली में बांसुरी स्वराज आगे

नई दिल्ली लोकसभा सीट से बांसुरी स्वराज 21501 वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर बांसुरी स्वराज की टक्कर सोमनाथ भारती से है.

Tue, Jun 04, 2024, 11:55 AM

Raebareli General Election Result LIVE: रायबरेली में राहुल गांधी को भारी बढ़त

रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी को भारी बढ़त है. राहुल गांधी 1,24,629 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 11:46 AM

Harayana General Election Result LIVE: हरियाणा में कांग्रेस को बढ़त

हरियाणा में कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. कांग्रेस छह सीटों पर आगे हैं. भाजपा चार सीटों पर आगे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 11:44 AM

Andhra Pradesh Results 2024 Live: आंध्र प्रदेश में एनडीए को भारी बढ़त

आंध्र प्रदेश में एनडीए को भारी बढ़त मिल रही है. टीडीपी 16 सीट, भाजपा तीन, जनसेना पार्टी 02 सीटों पर आगे हैं. वहीं, YSRCP 4 सीटों पर आगे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 11:35 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन को बढ़त

महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर एनडीए 18 से ज्यादा सीटों पर आगे है. इंडी गठबंधन 29 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 11, भाजपा 11, शिवसेना (UBT) 10, NCPSP 08, शिवसेना 6, एनसीपी 1 और निर्दलीय को 1 सीट मिली है.

Tue, Jun 04, 2024, 11:30 AM

Rajasthan Election Results 2024 Live: राजस्थान में भाजपा 13 सीटों पर चल रही है आगे

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है. सीपीआई (M) 1, RLP 1 और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAAP) 1 सीट पर आगे चल रही है.

Tue, Jun 04, 2024, 11:25 AM

Mandi Election Results 2024 Live: मंडी से कंगना रनौत आगे

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कंगना रनौत 40,346 वोटों से आगे चल रही हैं. यहां पर उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से है. 

 

Tue, Jun 04, 2024, 11:13 AM

Coimbatore Election Results 2024 Live: कोएंबटूर से अन्नामलाई चल रहे हैं पीछे

तमिलनाडु की कोएंबटूर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई 3335 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर डीएमके के कैंडिडेट गणपति राजकुमार पी  आगे चल रहे हैं. 

 

Tue, Jun 04, 2024, 11:07 AM

Telangana Election Results 2024 Live: तेलंगाना में बराबरी में भाजपा-कांग्रेस

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बराबरी की टक्कर है. चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 17 सीटों में आठ पर भाजपा, आठ पर कांग्रेस आगे है. एक सीट पर AIMIM आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 11:03 AM

Odisha Election Results 2024 Live: ओडिशा में भाजपा को भारी बढ़त

ओडिशा में भारतीय जनता को भारी बढ़त मिल रही है. 21 सीटों के रुझानों में भाजपा 18 सीटों और बीजू जनता दल 02 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 01 सीटों पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 10:58 AM

Karnataka Election Results 2024 Live: कर्नाटक में एनडीए 21 सीटों पर आगे 

चुनाव आयोग के रुझानों के मुताबिक कर्नाटक में एनडीए 21 सीटों पर आगे हैं. भाजपा 18 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस 07 और जेडीएस 03 सीटों पर आगे हैं.    

Tue, Jun 04, 2024, 10:55 AM

West Bengal Election Results 2024 Live: पश्चिम बंगाल में 22 सीटों पर टीएमसी आगे

पश्चिम बंगाल की 42 में से 37 सीटों के रुझान के मुताबिक टीएमसी 22 सीटों, भाजपा 12 सीटों और कांग्रेस 02 सीटों पर आगे चल रही है. सीपीआई (M) 1 सीट पर आगे चल रही है.

Tue, Jun 04, 2024, 10:51 AM

Chattisgarh Election Results 2024 Live: छत्तीसगढ़ की नौ सीटों पर भाजपा आगे 

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से आठ सीटों पर भाजपा आगे हैं. वहीं, तीन सीटों पर कांग्रेस आगे हैं. कोरबा, बस्तर और राजनंदगांव से कांग्रेस आगे चल रही है.

Tue, Jun 04, 2024, 10:44 AM

Madhya Pradesh Election Results 2024 Live: मध्य प्रदेश में भाजपा का क्लीन स्वीप

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी क्लीन स्वीप कर रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी सभी 29 सीटों पर आगे चल रही है.

Tue, Jun 04, 2024, 10:39 AM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live:यूपी में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक यूपी की कुल 80 सीटों में भाजपा  35, समाजवादी पार्टी 34, कांग्रेस 08,  आरएलडी 2, आजाद समाज पार्टी 1 सीट पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 10:31 AM

General Election Results LIVE: 529 सीटों का आया रुझान, भाजपा 232 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों में से 529 सीटों पर रुझान आ गए हैं. भाजपा 229 सीटों पर आगे और एक सीट पर जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस 98 सीटों पर बढ़त पर हैं. टीएमसी 23 सीटों पर आगे है. समाजवादी पार्टी 34 सीटों, डीएमके 17, टीडीपी 15, जेडीयू 14, शिवसेना (UBT) 10, NCPSP 08 सीटों, YSRCP 5, LJP (Ramvilas)5, RJD 4, शिवसेना (UBT) 10 सीटों पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 10:26 AM

Kannauj Election Results 2024 Live: कन्नौज से अखिलेश यादव आगे

कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव 36726 वोटों से आगे चल रहे हैं. कन्नौज में अखिलेश यादव का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुब्रत पाठक से है.

Tue, Jun 04, 2024, 10:25 AM

Uttarakhand Election Results 2024 Live: उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा आगे

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों- नैनीताल उधमसिंह नगर, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार  पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. 

Tue, Jun 04, 2024, 10:20 AM

Haasan Election Results 2024 Live: हासन से प्रज्जवल रमन्ना आगे

कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट पर खबर लिखे जाने तक जेडीएस के प्रजव्वल रेवन्ना 2327 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 10:17 AM

Kaiserganj Election Results 2024 Live: कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण शरण सिंह आगे

कैसरगंज लोकसभा सीट के सात राउंड की मतगणना पूरा होने के बाद बीजेपी के करण भूषण सिंह आगे चल रहे हैं. करण भूषण सिंह को 63076 वोट, इंडी गठबंधन के उम्मीदवार भगत राम मिश्रा- 51429, बीएसपी के उम्मीदवार नरेंद्र पांडेय को 5298 वोट मिले हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 10:10 AM

North East Delhi Election Results 2024 Live: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी आगे

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की सीट से मनोज तिवारी खबर लिखे जाने तक 18461 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के कन्हैया कुमार फिलहाल पीछे चल रहे हैं. 

Tue, Jun 04, 2024, 10:04 AM

Bihar Election Results 2024 Live: बिहार में एनडीए 25 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 31 सीटों के रुझानों में एनडीए 25 सीटों पर आगे हैं. भाजपा 09, जेडीयू 10 सीटों,लोजपा (रामविलास) पांच, हम 1 सीट पर आगे है. आरजेडी तीन, कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. काराकट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह आगे चल रहे हैं.  

 

Tue, Jun 04, 2024, 09:53 AM

Varanasi Election Results 2024 Live: वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी की बढ़त

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहा. अजय राय से पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय से 619 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 09:48 AM

General Election Results LIVE: सभी 543 सीटों के आए रुझान, NDA 300 के करीब

लोकसभा चुनाव की सभी 543 सीटों के रुझान आ गए हैं. NDA 298 सीटों, इंडी गठबंधन 217 सीटों और अन्य 29 सीटों पर आगे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 09:45 AM

Amethi Election Results 2024 Live: अमेठी से स्मृति ईरानी पीछे

अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा की स्मृति ईरानी पीछे चल रही है. खबर लिखे जाने तक स्मृति ईरानी 5337 वोटों से पीछे चल रही हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 09:40 AM

Uttar Pradesh Election Results 2024 Live: यूपी में सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर

यूपी में समाजवादी पार्टी और भाजपा में कड़ी टक्कर है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक भाजपा 34, समाजवादी पार्टी 30, कांग्रेस 6, आरएलडी 2 और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) 1 सीट पर आगे चल रही है.

Tue, Jun 04, 2024, 09:33 AM

Gandhinagar Election Results 2024 Live: गांधीनगर से अमित शाह को भारी बढ़त

गांधीनगर लोकसभा सीट पर अमित शाह भारी बढ़त की ओर चौथे राउंड की समाप्ति पर अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट पर 1,65,000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 09:30 AM

Varanasi Election Results 2024 Live: वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी पीछे

वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी पीछे चल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक कांग्रेस के अजय राय 6223 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 09:19 AM

General Election Results LIVE: 153 सीटों पर भाजपा आगे, 61 पर कांग्रेस को बढ़त

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 543 में से 311 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इसमें भाजपा 152 सीटों पर आगे और एक जीत चुकी है. कांग्रेस 61, सपा 32, टीडीपी 12, शिवसेना (SHS) सात, सीपीएम चार, जेडीएस 03, शिवसेना (यूबीटी) 03, आप 03, YRCP 02, DMK 02, JKN 02, जेडीयू 1, आरजेडी 1 पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 09:14 AM

General Election Results LIVE: लड़ाई में आया इंडी गठबंधन, 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त

शुरुआती रुझानों में पीछे होने के बाद इंडी गठबंधन लड़ाई में आ गया है.543 में से 516 सीटों में एनडीए 273 और इंडी गठबंधन 203 सीटों पर आगे है. अन्य 40 सीटों पर आगे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 09:09 AM

General Election Results LIVE: भाजपा 110 सीटों पर आगे, कांग्रेस 42 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट में 543 में से 215 सीटों के रुझान आ गए हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी 110 सीटों पर आगे है. वहीं, एक सीट जीत चुकी है. इंडी गठबंधन में कांग्रेस 42, सपा 19, आप 05 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा एनडीए की पार्टियां टीडीपी 06, जेडीयू 2, जेडीएस 02, एलजेपी (रामविलास) 1 सीट पर आगे है. 

Tue, Jun 04, 2024, 09:06 AM

General Election Results LIVE:  300 से नीचे हुआ एनडीए का आंकड़ा, इंडी गठबंधन 200 के करीब

रुझानों के मुताबिक इंडी गठबंधन एनडीए को टक्कर देते हुए नजर आ रहा है.एनडीए का आकंड़ा 300 से नीचे आ गया है. 508 सीटों पर एनडीए 290 सीटों और इंडी गठबंधन 177 सीटों और अन्य 41 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

Tue, Jun 04, 2024, 09:01 AM

Tamil Nadu Election Results 2024 Live: तमिलनाडु में इंडी गठबंधन को बड़ी बढ़त, एनडीए दो सीटों पर आगे

तमिलनाडु की 39 में 26 सीटों पर इंडी गठबंधन काफी आगे है. इंडी गठबंधन 24 सीटों और एनडीए 02 सीटों पर बढ़त में हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 08:57 AM

Waynad, Rae Bareilly Election Results 2024 Live: रायबरेली और वायनाड से राहुल गांधी आगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी की रायबरेली और वायनाड सीट से आगे चल रहे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 08:55 AM

Maharashtra Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर, NDA को बढ़त

महाराष्ट्र की 48 में से 41 सीटों के रुझानों में कांटे की टक्कर है. रुझानों के मुताबिक एनडीए 22, इंडी गठबंधन 19 और अन्य 0 सीटों पर आगे हैं. 

Tue, Jun 04, 2024, 08:51 AM

General Election Results LIVE: चुनाव आयोग ने जारी किए 109 सीटों पर रुझान

चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में 543 में से 109 सीटों पर रुझान जारी किए हैं. भाजपा 63 सीटों पर आगे है और एक सीट जीत चुकी है. कांग्रेस 20 सीटों, आप 05, सपा 05, टीडीपी 05, जेडीएस 02, अन्य 10 सीटों पर आगे है.  

Tue, Jun 04, 2024, 08:48 AM

MP, Rajasthan Lok Sabha Chunav Result LIVE: राजस्थान में 18 सीटों, MP में 27 सीटों पर भाजपा आगे

रुझानों के अनुसार राजस्थान में भाजपा 18 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 04 और अन्य तीन सीटों पर आगे हैं. मध्य प्रदेश में भाजपा 27 सीटों और कांग्रेस एक सीटों पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 08:45 AM

West Bengal Lok Sabha Chunav Result LIVE: पश्चिम बंगाल में भाजपा आगे, TMC को 15 सीटों पर बढ़त  

रुझानों के अनुसार पश्चिम बंगाल में भाजपा 17 सीटों पर आगे चल रही है. टीएमसी 15 सीटों पर और कांग्रेस 02 सीटों पर आगे है.  

Tue, Jun 04, 2024, 08:43 AM

General Election Results LIVE: रुझानों में NDA 300 पार

543 में से 469 सीटों के रुझानों में एनडीए 301 सीटों पर बढ़त पर हैं. वहीं, इंडी गठबंधन 136 और अन्य 34 सीटों पर आगे हैं.  

 

Tue, Jun 04, 2024, 08:36 AM

UP General Election Result LIVE: यूपी में भाजपा 40 सीटों पर आगे 

यूपी की 40 सीटों पर एनडीए 40 सीटों पर आगे है. इंडी गठबंधन 11 सीटों और अन्य एक सीटों पर आगे है.   

 

Tue, Jun 04, 2024, 08:30 AM

General Election Results LIVE: रुझानों में एनडीए को मिला पूर्ण बहुमत

मतगणना के रुझानों में एनडीए ने बहुमत का जादुई आकंड़ा छू लिया है. 406 सीटों में हुई वोटों की गिनती में एनडीए 273, इंडी गठबंधन 111 सीटों और अन्य 22 सीटों पर आगे चल रही है.

Tue, Jun 04, 2024, 08:26 AM

General Election Results LIVE: दिल्ली में बीजेपी सातों सीटों पर आगे, NDA का दोहरा शतक

शुरुआती रुझाने के मुताबिक दिल्ली की सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं, 305 सीटों के रुझानों में एनडीए का दोहरा शतक हो गया है.  एनडीए 205, इंडी गठबंधन 85 और अन्य को 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 08:25 AM

Varanasi Election Results 2024 Live: वाराणसी से पीएम मोदी आगे, लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे

वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं. वहीं, लखनऊ से राजनाथ सिंह और सुल्तानपुर से मेनका गांधी आगे चल रही हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 08:22 AM

General Election Results LIVE: शुरुआती रुझानों में एनडीए 159 सीटों पर आगे  

543 में से 243 सीटों के शुरुआती रुझानों के मुताबिक एनडीए को 159 सीटों पर एनडीए, इंडी गठबंधन 78 सीटों और अन्य आठ सीटों पर आगे है. 

 

Tue, Jun 04, 2024, 08:20 AM

General Election Results LIVE: शुरुआती रुझानों में एनडीए का शतक,  इंडी गठबंधन कोसों दूर

173 सीटों पर के शुरुआती रुझानों एनडीए ने शतक पूरा कर लिया है.एनडीए 102 सीटों पर आगे है. वहीं, इंडी गठबंधन 63 सीटों पर आगे है. अन्य 08 सीटों पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 08:18 AM

General Election Results LIVE: 140 सीटों के आए शुरुआती रुझान, शतक के करीब NDA

140 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. इसमें एनडीए 87 सीटों पर आगे है. वहीं, इंडी गठबंधन 45 सीटों पर आगे है. अन्य 08 सीटों पर आगे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 08:15 AM

General Election Results LIVE: 103 सीटों के आए शुरुआती रुझान, 64 सीटों पर NDA आगे

104 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इसमें एनडीए 64 सीटों और इंडी गठबंधन 32 सीटों पर आगे है. अन्य 07 सीटों पर आगे है.

Tue, Jun 04, 2024, 08:11 AM

General Election Results LIVE: 87 सीटों के आए शुरुआती रुझान, 56 सीटों पर NDA आगे

87 सीटों के रुझानों में एनडीए 56 सीटों और इंडी गठबंधन 24 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य सात सीटें में आगे चल रहे हैं. 

 

Tue, Jun 04, 2024, 08:08 AM

General Election Results LIVE: 61 सीटों के आए शुरुआती रुझान, 38 सीटों पर NDA आगे

लोकसभा चुनाव की 543 में से 61 सीटों के रुझान आ गए हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए 38 और इंडी गठबंधन 16 सीटों पर आगे है. अन्य सात सीटों पर आगे है.

 

Tue, Jun 04, 2024, 07:57 AM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: शुरू हुई मतगणना, थोड़ी देर में आएंगे रुझान

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहले पोस्टल बैलेट और फिर ईवीएम में कैद वोटों की गिनती होगी.

Tue, Jun 04, 2024, 07:48 AM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: बस थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

वोटों  की गिनती थोड़ी देर (आठ बजे) में शुरू होगी. वोटों की गिनती के लिए देश में 1224 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके आधे घंटे के बाद ईवीएम की गिनती होगी.

 

Tue, Jun 04, 2024, 07:39 AM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: नकुल नाथ ने लिखा- 'कांग्रेस के काउंटिंग एजेंट रहें एकदम सक्रिय'  

छिंदवाड़ा से सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी नकुल नाथ ने X पर लिखा, 'कांग्रेस पार्टी के सारे काउंटिंग एजेंट एकदम सक्रिय रहें, समय पर मतगणना स्थल पहुंचकर अपने अपने टेबल पर स्थान ग्रहण करें और चौकन्ना रहकर काउंटिंग सम्पन्न कराए.'

Tue, Jun 04, 2024, 07:30 AM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का बयान- 'कानून तोड़ने वालों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त' 

मतगणना से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बयान दिया है कि कानून तोड़ने वाले बर्दाश्त नहीं, शांतिपूर्ण मतगणना प्राथमिकता होगी. असम के सीएम ने X पर लिखा, 'निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए हैं. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कानून को अपने हाथ में लेने के प्रयासों का सख्ती से सामना किया जाएगा। ऐसे व्यवहार को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके. प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें.'

 

Tue, Jun 04, 2024, 07:25 AM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: मतगणना से पहले भाजपा का खुला खाता

मतगणना से पहले ही भारतीय जनता पार्टी का खाता खुल गया है. गुजरात की सूरत सीट भाजपा के खाते में आ गई है. सूरत से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी का पर्चा खारिज होने और सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी के प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था.

Tue, Jun 04, 2024, 07:23 AM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: मतगणना से पहले जानिए क्या बोले वाराणसी के डीएम

मतगणना से पहले वाराणसी के जिलाधिकारी (DM) एस. राजलिंगम ने कहा, "चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अब मजबूत कमरों को खोला जाएगा। तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है." वाराणसी में चुनाव प्रक्रिया की सुरक्षा और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को तीन स्तरों में बांटा गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा और मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न होगी. 

 

Tue, Jun 04, 2024, 07:19 AM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: मतगणना से पहले भगवान की शरण में प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले प्रत्याशी भगवान की शरण में हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने दिल्ली में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर) में पूजा-अर्चना की. चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके अलावा पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए हवन किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Tue, Jun 04, 2024, 07:11 AM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश  

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती मंगलवार सुबह राज्य के 75 जिलों के 81 मतगणना केंद्रों पर शुरू होगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भीषण गर्मी और लू से मतगणना कार्मिकों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना स्थल पर विशेष प्रबंध और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 07:05 AM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: हरियाणा के नूंह में धारा 144 लागू

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के मद्देनजर हरियाणा के नूंह में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढाई गई. केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है. 

 

Tue, Jun 04, 2024, 07:02 AM

Lok Sabha chunav results 2024: पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीट पर फिर हुआ मतदान 

पश्चिम बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक मतदान केंद्र पर सोमवार को पुन: मतदान हुआ. बारासात सीट के देगांगा स्थित मतदान केंद्र पर 75.17 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मथुरापुर सीट के काकद्वीप स्थित मतदान केंद्र पर 80.46 प्रतिशत मतदान हुआ.

 

Mon, Jun 03, 2024, 11:20 PM

General Election Results Live:  भूपेश बघेल के आरोपों को अधिकारियों ने बताया बेबुनियाद

भूपेश बघेल के ईवीएम की संख्या में गड़बड़ी के आरोपों को निर्वाचन अधिकारियों ने बेबुनियाद करार दिया है. अधिकारियों का कहना है कि चुनाव के दौरान उपयोग की गई सभी ईवीएम उन मशीनों की सूची के अनुसार ही थीं, जो रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों के साथ रैंडमाइजेशन के बाद साझा की गई थीं. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मतदान और मॉक पोल के दौरान कुछ मशीनों में यांत्रिक/तकनीकी खामियों के कारण बदलने की आवश्यकता पड़ी, और इन बदलावों की जानकारी भी सभी उम्मीदवारों को समय पर दी गई थी. इसके अलावा, मतदान शुरू होने से पहले सभी ईवीएम को सील करने के लिए इस्तेमाल की गई पेपर सील पर भी मतदान एजेंटों के हस्ताक्षर थे. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान के अगले ही दिन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुई जांच के दौरान किसी भी उम्मीदवार ने इस प्रकार के किसी मुद्दे को नहीं उठाया. मतगणना के समय, सभी पेपर सील को फार्म 17(C) में उल्लेखित संख्या के साथ सत्यापित किया जा सकता है. बैलेट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी की अनूठी संख्या को मतदान से पहले और बाद में साझा की गई सूचियों के साथ भी मिलाया जा सकता है.अतः, चुनाव के बाद ईवीएम में कथित बदलाव के आरोप निराधार हैं और इसका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस उम्मीदवार के आरोपों को खारिज करते हुए जनता को आश्वस्त किया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष थी.

Mon, Jun 03, 2024, 10:56 PM

Lok Sabha Election Results 2024 Live: भाजपा ने सपा पर दंगा और हिंसा की साजिश का लगाया आरोप 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्‍तर प्रदेश इकाई के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार शाम को राज्‍य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मतगणना के दौरान समाजवादी पार्टी पर हिंसा एवं दंगा फैलाने की साजिश करने का आरोप लगाया. ज्ञापन में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सपा प्रमुख की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गयी बातों का हवाला देकर दावा किया कि सपा कार्यकर्ता उत्तेजित होकर अराजकता फैलाने की तैयारी कर रहे हैं.

Mon, Jun 03, 2024, 09:18 PM

General Election Results Live: ओडिशा में 70 स्थानों पर होगी मतगणना

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी धाल ने बताया, 'कल विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए कल 70 स्थानों पर मतगणना होगी. सुचारू मतगणना के लिए सभी व्यवस्था कर दी गई हैं. हमने मतगणना के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं. IMD की एडवाइजरी के अनुरूप स्वस्थ्य से संबंधित पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.'

 

Mon, Jun 03, 2024, 09:07 PM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: बिहार में 36 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती

बिहार के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘राज्य में 36 से अधिक मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती की जाएगी. मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पर्यवेक्षकों की तैनाती की है. मतगणना से जुड़ी सभी कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी.’

Mon, Jun 03, 2024, 08:59 PM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: यूपी पुलिस ने दी चेतावनी, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा

उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि कुछ लोग चार जून को लोगों से बड़ी संख्या में मतगणना केंद्रों पर पहुंचने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि 'हमारे पास ऐसे लोगों के नाम भी हैं और इसे सही समय पर साझा किया जाएगा.'

Mon, Jun 03, 2024, 08:25 PM

Lok Sabha Chunav Results LIVE: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दावा- 'बदल दिए गए हैं मशीनों के नंबर' 

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनादगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने X पर मशीन बदलने का दावा किया है. भूपेश बघेल ने लिखा, 'चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे. इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है.मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है‌ उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं. जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं. और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं। हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं. चुनावी को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन जिम्मेदार होगा? '

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Mon, Jun 03, 2024, 07:58 PM

Lok Sabha Election Results 2024 Live: नतीजों के बाद बैठक करेंगे इंडी गठबंधन के नेता

कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेता लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद इस संबंध में बैठक करेंगे. जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट किया,‘परिणाम घोषित होने के बाद जाहिर तौर पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता मिलेंगे. इसका जो भी अन्य अर्थ लगाया जा रहा है वो पूरी तरह से भ्रामक और गलत है.’ 

Mon, Jun 03, 2024, 07:57 PM

Lok Sabha Election Results 2024 Live: मतगणना से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कश्मीर की तीन लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और घाटी में प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. उन ‘स्ट्रांग रूम’ के आसपास कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) रखी गई हैं.  श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग में मतगणना केंद्रों के आसपास तीन लेवल की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Mon, Jun 03, 2024, 07:53 PM

Lok Sabha Election Results 2024 Live: महाराष्ट्र में 14,507 कर्मी करेंगे मतगणना 

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक बयान के अनुसार, मतगणना की यह प्रक्रिया 289 मतगणना हॉल और 4,309 मतगणना टेबल पर 14,507 कर्मियों द्वारा की जाएगी। सभी मतगणना केंद्रों पर पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

Mon, Jun 03, 2024, 07:51 PM

Lok Sabha Election Results 2024 Live: राजस्थान में 29 केंद्रों पर होगी मतगणना  

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के कुल 29 केंद्रों पर मतगणना होगी. जोधपुर, नागौर, करौली-धौलपुर और श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में दो-दो मतगणना केंद्र होंगे. राज्य में लोकसभा के साथ-साथ बागीदौरा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव का परिणाम भी घोषित किया जाएगा.

Mon, Jun 03, 2024, 07:44 PM

Lok Sabha Election Results 2024 Live: यूपी के 75 जिलों में बनाए गए 81 मतगणना केंद्र  

मंगलवार को होने वाली मतगणना के लिए उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य का कुल मतदान प्रतिशत 56.92 प्रतिशत रहा, जो 2019 के 59.11 प्रतिशत के आंकड़े से 2.19 प्रतिशत कम है.

 

Mon, Jun 03, 2024, 07:43 PM

Lok Sabha Election Results 2024 Live: सबसे पहले होगी डाक मतपत्रों की गिनती, आधे घंटे बाद EVM की काउंटिंग 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी. डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

NTPC पर बड़ा अपडेट, सीपत प्रोजेक्ट के लिए 9,700 करोड़ रुपये को दी मंजूरी, शेयर पर रखें नजर

पैसेंजर ने Air India के फर्स्ट क्लास से शेयर किया 'सबसे खराब' एक्सपीरिएंस, वायरल Video देख एयरलाइन ने दिया रिफंड

भारत में पहले भी होता रहा है वन नेशन-वन इलेक्शन, जानिए 1967 से क्यों अलग-अलग होने लगे राज्यों के चुनाव