Exit Polls Results 2024, Lok Sabha Chunav: तीन एग्जिट पोल में NDA 400 पार, पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में हो सकता है बड़ा खेल

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: June 01, 2024, 10.41 PM IST,

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के मतदान एक जून 2024 को संपन्न हुआ. नतीजे चार जून 2024 को जारी होंगे. इससे पहले हर किसी की नजर एग्जिट पोल पर टिकी हुई है. जानिए एग्जिट पोल से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स.

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवां और आखिरी चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया है. सातवें चरण में कुल 58 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी भी शामिल थी. मतदान खत्म होने के साथ ही 75 दिनों से चल रहा चुनावी समर भी खत्म हो गया. इसके बाद देश और दुनिया की नजर 4 जून को आने वाले नतीजों पर होगी, जब ये तय होगा कि देश की बागडोर किसके हाथों में होगी. हालांकि, इससे पहले तमाम न्यूज चैनल के एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. तीन एग्जिट पोल ने एनडीए को 400 सीटें मिलने का अनुमान दिया है. कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की टैली बढ़ रही है. वहीं, इंडी गठबंधन को लगभग 138 सीटें मिलने का अनुमान जाताया जा रहा है. 

शाम पांच बजे तक अंतिम चरण में कुल 58 सीटों पर 58.34 फीसदी वोटिंग हुई है. सातवें चरण के मतदान में भी पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा. शाम पांच बजे तक पश्चिम बंगाल में 69.89 फीसदी वोटिंग हुई. यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा पंजाब की कुल 13 सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में शाम पांच बजे तक 48.86 फीसदी वोटिंग हुई है. झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक के संभावित मतदान प्रतिशत 67.95 रहा है. हिमाचल प्रदेश में शाम पांच बजे तक 66.56 फीसदी, ओडिशा में 62.46 फीसदी मतदान हुए हैं. जानिए सातवें चरण के मतदान और एग्जिट पोल से जुड़े पल-पल के अपडेट्स. 

हाइलाइट्स

Sat, Jun 01, 2024, 10:12 PM

Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: भाजपा अपने दम पर ला सकती है 322 से 340 सीटें

Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को अकेले 322 से 340 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को 60 से 76 सीटें मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 10:09 PM

Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: तीसरे एग्जिट पोल में एनडीए के 400 पार जाने की भविष्यवाणी

Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक 543 में एनडीए को 361 से 401 सीटें, इंडी गठबंधन को 131 से 166 सीटें और अन्य को 8 से 20 सीटें मिलने का अनुमान है. 

Sat, Jun 01, 2024, 10:07 PM

Uttar Pradesh Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: यूपी में एनडीए को 67 से 72 सीट

Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में एनडीए को 67 से 72 सीटें आ सकती है. वहीं, इंडी गठबंधन को आठ से 13 सीटें मिल सकती है. भाजपा को 64 से 67 सीटें, अपना दल, आरएलडी और SBSP को 3 से पांच सीट मिल सकती है. समाजवादी पार्टी और टीएमसी को 7 से 9, कांग्रेस को 1-3 और बीएसपी को 0-1 सीट मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 09:55 PM

Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: C Voter Survey में NDA को 353 से 383 सीटें

एबीपी सी वोटर सर्वे के मुताबिक 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 353 से 383 सीटें, इंडी गठबंधन को 152 से 182 सीटें और अन्य को 04 से 12 सीटें मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 09:48 PM

Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: एक और एग्जिट पोल में NDA 400 पार

News 24-Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक 543 सीटों में एनडीए को 400 सीटें मिल सकती है. इंडी गठबंधन को 107 सीटें और अन्य को 36 सीटें मिलने का ऐलान है.

Sat, Jun 01, 2024, 09:38 PM

Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: इस एग्जिट पोल में एनडीए को 358 सीटें, इंडी गठबंधन को 152 सीटें

Times Now-ETG एग्जिट पोल के मुताबिक 543 लोकसभा सीट पर एनडीए को 358 सीटें, इंडी गठबंधन को 152 सीटें और अन्य को 33 सीटें मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 09:32 PM

Odisha Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: ओडिशा में भाजपा को बड़ा फायदा

Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा फायदा हो सकता है. ओडिशा की 21 सीटों में भाजपा 18 से 20, कांग्रेस और जेएमएम 0 से 1 और बीजेडी 0-2 सीट जीत सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 09:27 PM

Exit Polls Results 2024 Live, Polls of Poll: पोल्स ऑफ पोल में NDA को 369 सीटें

सात एग्जिट पोल के आधार पर पोल्स ऑफ पोल में एनडीए को 369 सीटें, इंडी गठबंधन को 138 सीटें और अन्य को 35 सीटें मिल सकती है. 

Sat, Jun 01, 2024, 09:20 PM

Telangana Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: तेलंगाना में एनडीए को बड़ा फायदा

News 24-Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में एनडीए को 12 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, Axis My India के मुताबिक तेलंगाना में एनडीए को 11 से 12 सीटें और इंडी गठबंधन को चार से छह सीटें मिल सकती है. BRS को 0 से 01 सीटें मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 09:16 PM

Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: NDA जीत सकती है 355-370 सीटें, इंडी गठबंधन को 125 से 140 सीट

News 18 के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 355 से 370 सीट मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 125 से 140 सीटें मिल सकती है. अन्य को 42 से 52 सीट मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 09:12 PM

West Bengal Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: पश्चिम बंगाल में हो सकता है बड़ा हाल

Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में बड़ा खेल हो सकता है. पश्चिम बंगाल में भाजपा को 26 से 31 सीट मिल सकती है. वहीं, टीएमसी को 11 से 14 सीट हो सकती है. कांग्रेस और वाम गठबंधन को 0 से 2 सीट मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 09:10 PM

Odisha, Assam Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: ओडिशा और असम के एग्जिट पोल

News 24 Chanakya के मुताबिक ओडिशा में भाजपा को 16 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, असम में भाजपा को 12 सीटें मिलने का अनुमान है.

Sat, Jun 01, 2024, 09:07 PM

Maharashtra Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: इस एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में एनडीए को बढ़त

News 24-Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को 33 सीट मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 15 सीट मिलने का अनुमान है. 

Sat, Jun 01, 2024, 09:04 PM

Rajasthan Exit Polls Results 2024 Live: इस एग्जिट पोल में भाजपा को राजस्थान में 21 से 23 सीट

India TV CNX एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को 25 में से 21 से 23 सीट मिल सकती है. पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस राज्य में क्लीन स्वीप किया था.

Sat, Jun 01, 2024, 08:54 PM

Maharashtra Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर

Axis My India के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को 28 से 32 सीटें मिल सकती है. इंडी गठबंधन को 16 से 20 सीटें मिल सकती है. भाजपा को 20 से 22 सीटें मिल सकती है. वहीं, शिवसेना (शिंदे) को 08 से 10 सीटें, एनसीपी (आजीत) 1 से 2 सीटें मिल सकती है. दूसरी तरफ कांग्रेस को 03 से 04 सीट, शिवसेना (उद्धव गुट) को 9 से 11 सीट और एनसीपी (शरद पवार) को 3 से पांच सीट मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 08:34 PM

West Bengal Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: पश्चिम बंगाल में भाजपा का चौंकाने वाला प्रदर्शन

News 24 Chanakya के मुताबिक पश्चिम बंगाल में भाजपा अपनी टैली को बढ़ा सकती है. एग्जिट पोल की मानें तो पश्चिम बंगाल में भाजपा को 24 सीटें और टीएमसी को 17 सीटें मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 08:28 PM

Exit Polls Results 2024 Live: इस एग्जिट पोल में NDA 400 पार, इंडी गठबंधन को 109 सीटें

India TV-CNX एग्जिट पोल में NDA को 371 से 401 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडी गठबंधन को 109 से 139 सीटें मिल सकती है. वहीं, अन्य को 28 से 38 सीटों का अनुमान है.

Sat, Jun 01, 2024, 08:25 PM

Uttarakhand, Himachal Pradesh Exit Polls Results 2024 Live:हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भाजपा का क्लीन स्वीप

News 24 Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक हिमालय राज्य उत्तराखंड की पांच सीटों में भाजपा क्लीन स्वीप कर सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भाजपा सभी चार सीट जीत सकती है. 

Sat, Jun 01, 2024, 08:24 PM

Exit Polls Results 2024 Live: पीएम नरेंद्र मोदी ने वोटिंग के बाद किया पोस्ट

सातवें चरण के मतदान खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, ' सभी मतदाताओं को हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उनकी सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है. उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे देश में लोकतांत्रिक भावना फलती-फूलती रहे. मैं विशेष रूप से भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की सराहना करना चाहूंगा. मतदान में उनकी मजबूत उपस्थिति बहुत ही उत्साहजनक संकेत है. मुझे पूरे विश्वास के साथ कहना है कि भारत के लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है ताकि एनडीए सरकार को फिर से चुना जा सके. उन्होंने हमारे कार्यकाल का ट्रैक रिकॉर्ड और जिस तरह से हमारे काम ने गरीबों, हाशिए पर रहने वालों और दलितों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाया है, उसे देखा है. अवसरवादी INDI गठबंधन मतदाताओं को प्रभावित करने में असफल रहा। वे जातिवादी, सांप्रदायिक और भ्रष्ट हैं. यह गठबंधन, जिसका उद्देश्य कुछ वंशों की रक्षा करना था, देश के लिए एक भविष्यवादी दृष्टि प्रस्तुत करने में असफल रहा. अपने अभियान के दौरान, उन्होंने केवल एक ही चीज़ में अपनी विशेषज्ञता बढ़ाई - मोदी की आलोचना। ऐसी प्रतिगामी राजनीति को लोगों ने अस्वीकार कर दिया है.'

Sat, Jun 01, 2024, 07:55 PM

Exit Polls Results 2024 Live: दैनिक भास्कर एग्जिट पोल में NDA को 281 से 350 सीटें

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 281 से 350 सीट, इंडी गठबंधन को 145 से 200 सीटें मिल सकती है. अन्य को 33 से 49 सीट मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 07:53 PM

Exit Polls Results 2024 Live: India News Polstrat में NDA को 371 सीटें, 125 सीटों पर सिमट सकता है इंडी गठबंधन

इंडिया न्यूज पोलस्ट्रेट और इंडिया न्यूज DYN के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 371 सीटें, इंडी गठबंधन को 125 सीटें और अन्य को 47 सीटें मिल सकती है. 

Sat, Jun 01, 2024, 07:45 PM

Exit Polls Results 2024 Live:  SAAM जन की बात एग्जिट पोल में एनडीए को 377 सीटें, इंडी गठबंधन को 151 सीट

SAAM जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक कुल 543 सीटों पर एनडीए को 377 सीट, इंडी गठबंधन को 151 और अन्य को 47 सीटें मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 07:40 PM

Exit Polls Results 2024 Live:  News Nation एग्जिट पोल में एनडीए को 342 से 378 सीटें

News Nation के एग्जिट पोल के मुताबिक 543 लोकसभा सीट में से एनडीए को 342 से 378 सीटें, इंडी गठबंधन को 153 से 169 सीटें और अन्य को 21 से 23 सीटें मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 07:39 PM

Delhi-Gujarat Exit Polls Results 2024 Live: गुजरात में क्लीन स्वीप कर सकती है भाजपा, दिल्ली में मिल सकती है छह सीटें

News 24 चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को सभी 26 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली में छह सीटें मिलने के अनुमान है.

Sat, Jun 01, 2024, 07:32 PM

MP, Chattigarh Exit Polls Results 2024 Live: एग्जिट पोल 2024: News 24- Chanakya एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ क्लीन स्वीप कर सकती है भाजपा

News 24 Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा को सभी 29 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी सभी 11 सीटें जीत सकती है.

 

Sat, Jun 01, 2024, 07:30 PM

Uttarakhand Exit Polls Results 2024 Live: एग्जिट पोल 2024: उत्तराखंड में बीजेपी का क्लीन स्वीप

News 24 Chanakya के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार पांचों सीट पर जीत हासिल कर सकती है.

 

Sat, Jun 01, 2024, 07:27 PM

Bihar Exit Polls Results 2024 Live: एग्जिट पोल 2024: बिहार में एनडीए को हो सकता है नुकसान

India Today- Axis My India के मुताबिक बिहार में एनडीए को नुकसान हो रहा है. बिहार में बीजेपी को 13 से 15 सीट, जेडीयू को 9 से 11 सीट, एलजीपीआर को पांच सीट का अनुमान है.बिहार को आरजीडी को छह से सात सीट, कांग्रेस को 1 से 2 सीट मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 07:21 PM

Madhya Pradesh Exit Polls Results 2024 Live: एग्जिट पोल 2024: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में भाजपा कर सकती है क्लीन स्वीप

India TV CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में भाजपा को 28 से 29 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में भाजपा को 10-11 सीट और कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. 

Sat, Jun 01, 2024, 07:17 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: Times Now ETG एग्जिट पोल में राजस्थान में एनडीए को नुकसान

Times ETG एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में एनडीए को बड़ा नुकसान हो रहा है. राजस्थान में एनडीए को 18 सीट, इंडी गठबंधन को सात सीटें मिल सकती है. साल 2019 में भाजपा ने राजस्थान में क्लीन स्वीप किया था.

Sat, Jun 01, 2024, 07:13 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: नई दिल्ली में भाजपा तीसरी बार कर सकती है क्लीन स्वीप

Matrize के मुताबिक नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को पांच से सात सीटें मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को 0 से 2 सीटें जीत सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 07:09 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: कर्नाटक में NDA को 23-26 सीट, कांग्रेस को तीन से सात सीटें

News 18 के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में एनडीए को 23 से 26 सीटें और कांग्रेस को 3-7 सीटों का अनुमान है.

Sat, Jun 01, 2024, 07:06 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: महाराष्ट्र में NDA को 30 से 36 सीटें, हरियाणा में सात से नौ सीटें

Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए को 30 से 36 सीटें मिल सकती है. इंडी गठबंधन को 13 से 19 सीट मिल सकती है. हरियाणा में एनडीए को 07 से 09 सीटें मिल सकती है. इंडी गठबंधन को 1 से 3 सीट मिल सकती है. 

Sat, Jun 01, 2024, 06:57 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: गुजरात में भाजपा तीसरी बार कर सकती है क्लीन स्वीप 

Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को 24 से 26 सीटें मिल सकती है. गुजरात में इंडी गठबंधन को 0 से 02 सीट मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 06:52 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: बिहार में NDA को 32 से 37 सीटें, सिंगल डिजिट में सिमटा इंडी गठबंधन 

Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में NDA को 32 से 37 सीटें, कांग्रेस+ को 2 से सात सीटें और अन्य को 1 सीट मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 06:50 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: यूपी में एनडीए को 67 से 74 सीटें, 6 से 11 में सिमट सकता है इंडी गठबंधन

Republic Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में एनडीए को 67 से 74 सीटें मिल सकती है. वहीं, इंडी गठबंधन 6 से 11 सीटों पर सिमट सकता है. अन्य का यूपी में खाता नहीं खुल रहा है.

Sat, Jun 01, 2024, 06:48 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: Republic Matrize में NDA को 368 सीट, इंडी गठबंधन को 133 सीटें

Republic Matrize के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 353 से 368 सीटें, इंडी गठबंधन को 118 से 133 सीटें, अन्य को 43 से 48 सीटें मिल सकती है.

Sat, Jun 01, 2024, 06:39 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: PMARQ में NDA को 368 सीटें, I.N.D.I.A को 154 सीटें

PMARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को लोकसभा चुनाव में 543 सीटों में से 359 सीटें मिल रही है. वहीं, इंडी गठबंधन को 154 सीटें और अन्य को 30 सीटें मिल रही है.   

 

Sat, Jun 01, 2024, 06:33 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: News 18 एग्जिट पोल में तमिलनाडु में इंडी गठबंधन आगे

News 18 के एग्जिट पोल में लोकसभा की 131 सीटों में एनडीए को 51 से 56 सीटें, इंडी गठबंधन को 65-67 सीटें, अन्य को 14 से 17 सीटें मिल सकती है. इसमें तमिलनाडु में इंडी गठबंधन को 36 से 39 सीटें, एनडीए को 1-3 सीटें और AIADMK+ को 0-2 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.  

 

Sat, Jun 01, 2024, 06:32 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय, शेयर मार्केट के लिए अच्छी पूर्ण बहुमत की सरकार

जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरू अनिल सिंघवी ने कहा कि भाजपा की पिछली बार 303 सीटें आई थी. यदि उससे एक भी सीट ज्यादा आती है तो ये मार्केट के लिए अच्छा है. दरअसल इससे लोगों को ये पता रहेगा कि पीएम मोदी पहले से ज्यादा पॉपुलर हैं. पिछले सरकार जितनी स्थिर थी, आने वाली सरकार उतनी या उससे ज्यादा स्थिर होने वाली है. मार्केट को पता रहेगा कि पहले से चली आ रही नीतियां और कार्यक्रम जारी रहेंगे. यदि 272 सीटें आएगी तब भी मार्केट को भरोसा रहेगा कि स्थिर सरकार आ रही है लेकिन, 300 पार आंकड़ा जाता है तो मार्केट का आत्मविश्वास बढ़ जाएगा.'

Sat, Jun 01, 2024, 06:09 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: झारखंड में सबसे ज्यादा दुमका में वोटिंग

झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में मतदान हुए. शाम 5 बजे तक तक राजमहल में संभावित मतदान प्रतिशत 66.98 , गोड्डा में 67.24 फीसदी और  दुमका में 69.89 फीसदी मतदान हुए हैं.    

 

Sat, Jun 01, 2024, 05:59 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: पंजाब की सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान

पंजाब की 13 सीटों की बात करें तो यहां अमृतसर में 48.55 फीसदी, श्री आनंदपुर साहिब में 55.02 फीसदी, बठिंडा में 59.25 प्रतिशत, फरीदकोट में 54.38 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में   54.55 प्रतिशत, फिरोजपुर में 57.68 प्रतिशत, गुरदासपुर में 58.34 प्रतिशत, होशियारपुर में 52.39 प्रतिशत, जालंधर में 53.66 प्रतिशत, खड़ूर साहिब में 55.90 प्रतिशत, लुधियाना में 52.22 प्रतिशत, पटियाला में 58.18 प्रतिशत, संगरूर में 57.21 प्रतिशत मतदान हुए हैं. चंडीगढ़ में शाम 5 बजे शाम तक वोटिंग प्रतिशत 62.80 फीसदी है.

Sat, Jun 01, 2024, 05:49 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: यूपी की 13 सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान

 

यूपी की 13 लोकसभा सीटों की बात करें तो बलिया में 50.56 प्रतिशत, बांसगांव में 50.06 प्रतिशत, देवरिया में 54.13 प्रतिशत, गाजीपुर में 53.53 प्रतिशत, घोसी में 53.19 प्रतिशत, गोरखपुर में 52.53 प्रतिशत, कुशीनगर में 56.04 प्रतिशत, महाराजगंज में 58.66 प्रतिशत, मिर्जापुर में 55.83 प्रतिशत, रॉबर्ट्सगंज 54.25 में प्रतिशत, सलेमपुर में 50.21 प्रतिशत, वाराणसी में 54.58 फीसदी मतदान हुआ है.

Sat, Jun 01, 2024, 05:49 PM

Lok Sabha Election Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा लेगा इंडी गठबंधन 

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने शनिवार को फैसला किया कि उसे घटक दल एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग लेंगे. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंडिया गठबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एग्जिट पोल से संबंधित भाजपा व उसके तंत्र को बेनकाब करना आवश्यक है. एग्जिट पोल की डिबेट में भाग लेने के पक्ष और विरोध के तमाम पहलुओं पर चर्चा के पश्चात सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इंडिया गठबन्धन के तमाम सदस्य दल एग्जिट पोल की चर्चाओं में हिस्सा लेंगे.'

Sat, Jun 01, 2024, 04:43 PM

Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- '295 सीटों पर होगी इंडी गठबंधन की जीत'

इंडी गठबंधन के नेताओं के साथ मीटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'इंडिया गठबंधन कम से कम 295 सीटों पर जीत दर्ज करेगा.'

Sat, Jun 01, 2024, 04:22 PM

Exit Polls Results 2024 Live, एग्जिट पोल 2024: पीएम  नरेंद्र मोदी ने खत्म किया अपना ध्यान

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में अपने दो दिवसीय ध्यान का समापन किया है. पीएम मोदी ने 30 मई से ध्यान शुरू किया था. 

Sat, Jun 01, 2024, 03:42 PM

Exit Polls Results 2024 Live Update, एग्जिट पोल 2024: दोपहर तीन बजे तक 49.68 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 3 बजे तक 49.68% मतदान हुआ है. बिहार में 42.95%, चंडीगढ़ में 52.61%, हिमाचल प्रदेश में 58.41%,झारखंड में 60.14%, ओडिशा में 49.77%,पंजाब में 46.38%, उत्तर प्रदेश में 46.83%, पश्चिम बंगाल में 58.46% मतदान हुआ है.

 

Sat, Jun 01, 2024, 02:57 PM

Lok Sabha Exit Polls Results 2024 Live: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर इंडी गठबंधन की बैठक

अंतिम चरण के चुनाव और एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर इंडी गठबंधन के नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, NCP-SCP सुप्रीमो शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंच गए हैं.

Sat, Jun 01, 2024, 02:56 PM

Lok Sabha Exit Polls Results 2024 Live: पश्चिम बंगाल में दोपहर एक बजे तक 45.07 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में नौ लोकसभा सीटों पर शनिवार को सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 45.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सबसे अधिक 50.89 प्रतिशत मतदान बशीरहाट सीट पर दर्ज किया गया, इसके बाद जयनगर में 48.27 प्रतिशत, बारासात में 47.49 प्रतिशत, डायमंड हार्बर में 47.33 प्रतिशत और मथुरापुर में 47.03 प्रतिशत मतदान हुआ. जादवपुर में मतदान प्रतिशत 43.25, दमदम में 41.09, कोलकाता दक्षिण में 39.70 और कोलकाता उत्तर में 39.48 प्रतिशत दर्ज किया गया.

 

Sat, Jun 01, 2024, 02:19 PM

Lok Sabha Exit Polls Results 2024 Live: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बननी तय'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की जनता जनार्दन के प्रबल समर्थन और आशीर्वाद से 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के अलग अलग चरणों मे हुए मतदान का फैसला आएगा तो एक बार फिर प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बननी तय है। जनता ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है.

 

Sat, Jun 01, 2024, 01:34 PM

Lok Sabha Elections Exit Polls Results 2024 Live, Punjab Turnout: पंजाब में सुबह 11 बजे तक 23.91 फीसदी मतदान

पंजाब के 13 लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार को जारी मतदान के दौरान पूर्वाह्न 11 बजे तक शुरुआती चार घंटों में 23.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए 25.03 प्रतिशत मतदान हुआ. पंजाब की 13 लोकसभा सीट में से बठिंडा में 26.56 प्रतिशत और संगरूर में 26.26 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अमृतसर में 20.17 प्रतिशत, आनंदपुर साहिब में 23.99 प्रतिशत, फरीदकोट में 22.41 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 22.69 प्रतिशत, गुरदासपुर में 24.72 प्रतिशत, होशियारपुर में 22.74 प्रतिशत, जालंधर में 24.59 प्रतिशत, खडूर साहिब में 23.46 प्रतिशत, लुधियाना में 22.19 प्रतिशत, फिरोजपुर में 25.73 प्रतिशत और पटियाला में 25.18 प्रतिशत मतदान हुआ. 

Sat, Jun 01, 2024, 01:11 PM

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024 Live: यूपी में सुबह 11 बजे तक 28 फीसदी मतदान, वाराणसी में 26 फीसदी वोटिंग 

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 28.02 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. निर्वाचन आयोग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक बलिया में 27.81 प्रतिशत, बांसगांव में 28.30 प्रतिशत, चंदौली में 29.08 प्रतिशत, देवरिया में 28.10 प्रतिशत, गाजीपुर में 27.55 प्रतिशत, घोसी में 27.67 प्रतिशत, गोरखपुर में 26.64 प्रतिशत, कुशीनगर में 28.06 प्रतिशत, महाराजगंज में 29.66 प्रतिशत, मिर्जापुर में 29.54 प्रतिशत, रॉबर्ट्सगंज में 28.09 प्रतिशत, सलेमपुर में 27.94 प्रतिशत और वाराणसी में 26.13 प्रतिशत मतदान हुआ.

Sat, Jun 01, 2024, 12:30 PM

Lok Sabha Exit Polls Results 2024 Live, Himachal Pradesh Turnout: हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 31.92 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में हिमाचल प्रदेश की चार सीट पर शनिवार सुबह 11 बजे तक करीब 31.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मंडी सीट पर सबसे ज्यादा 33.02 फीसदी, हमीरपुर में 31.25 फीसदी और शिमला सीट पर 32.22 फीसदी मतदान हुआ है. 

Sat, Jun 01, 2024, 11:52 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: पश्चिम बंगाल में ईवीएम लूटने की घटना

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में भीड़ ने ईवीएम लूटी, वीवीपैट मशीन तालाब में फेंकी.

Sat, Jun 01, 2024, 11:49 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: केजरीवाल बोले, तानाशाही खत्‍म करने के लिए करें वोट

वोटिंग के बीच दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा है. उन्‍होंने मतदाताओं से तानाशाही खत्म करने के लिए अपने वोट करने के अधिकार का इस्‍तेमाल करने की अपील की.

 

Sat, Jun 01, 2024, 10:19 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: अमित शाह ने की वोटर्स से ये अपील

आज सातवें और आखिरी चरण के लिए चल रही वोटिंग के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वोटर्स से अपील की है. उन्‍होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास की गति बनाए रखने के लिए मजबूत सरकार चुनने के लिए वोट करें.

Sat, Jun 01, 2024, 10:14 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने दिया ये निर्देश

आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए वोटिंग चल रही है. ऐसे में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को ये निर्देश दिया है कि मतदान समाप्‍त होने के कम से कम आधे घंटे बाद तक एग्जिट पोल न दिखाया जाए.

 

Sat, Jun 01, 2024, 10:07 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: सुबह 9 बजे तक सबसे ज्‍यादा वोटिंग हिमाचल में, कंगना बोलीं-हम पीएम मोदी के सिपाही

हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक सबसे ज्‍यादा 14.35 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं ओडिशा में सबसे कम 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ. कंगना रनौत ने हिमाचल के मंडी में अपना वोट दिया और हिमाचल की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का भरोसा जताया. उन्‍होंने कहा कि हम पीएम मोदी के सिपाही हैं...

 

Sat, Jun 01, 2024, 09:53 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: कांग्रेस ने कहा एग्जिट पोल में हिस्‍सा नहीं लेंगे, अमित शाह ली चुटकी

शनिवार (एक जून 2024) की शाम को एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे, जिन्हें लेकर कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है. पार्टी ने शुक्रवार (31 मई 2024) को ऐलान किया कि वह एक जून को न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल से जुड़ी बहस में हिस्सा नहीं लेगी. कांग्रेस के इस फैसले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुटकी ली है. उन्‍होंने कहा काफी समय से कांग्रेस पार्टी डिनायल मोड में है. कांग्रेस ने पूरे चुनाव में एक कैंपेन किया कि इनका बहुमत आने जा रहा है, लेकिन वो स्थिति जानते हैं कि आने वाले एग्जिट पोल में उनकी करारी हार होगी. इसलिए वो मीडिया का सामना नहीं कर सकते और एग्जिट पोल का बायकॉट कर रहे हैं. 

Sat, Jun 01, 2024, 09:47 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: सातवें चरण के बीच ये बोले राहुल गांधी 

आज लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग चल रही है. 4 जून को सभी चरणों के परिणाम आने हैं. अंतिम चरण की वोटिंग के बीच राहुल गांधी बोले कि 4 जून को इंडिया अलायंस के गठन से देश में एक नया सवेरा आएगा.

Sat, Jun 01, 2024, 09:12 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: बिहार में हम 40 सीटें जीत रहे हैं- राबड़ी देवी

आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने बिहार की राजधानी पटना में आज वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्‍होंने बिहार में सभी 40 सीटें जीतने का दावा भी किया.

Sat, Jun 01, 2024, 08:35 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: आज इन सीटों के लिए हो रहा मतदान

उत्तर प्रदेश: महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम बंगाल: दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर.

बिहार: नालन्दा (जनरल),पटना साहिब (जनरल), पाटलिपुत्र (जनरल), आरा (जनरल), बक्सर (GEN), सासाराम (एससी),काराकाट (जनरल), जहानाबाद (जनरल).

हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा (सामान्य), मंडी (जनरल), हमीरपुर (जनरल), शिमला (एससी).

झारखंड: राजमहल (एसटी),दुमका (एसटी), गोड्डा (जनरल).

ओडिशा: मयूरभंज (एसटी),बालासोर (सामान्य), भद्रक (एससी),जाजपुर (एससी), केंद्रपाड़ा (जनरल), जगतसिंहपुर (एससी).

चंडीगढ़: चंडीगढ़

पंजाब: गुरदासपुर (जनरल), अमृतसर (जनरल), खडूर साहिब (जनरल), जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), आनंदपुर साहिब (जनरल), लुधियाना (जनरल), फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट (एससी), फिरोजपुर (जनरल), बठिंडा (जनरल), संगरूर (जनरल), पटियाला (जनरल).

Sat, Jun 01, 2024, 08:28 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: जानिए कब और कहां पर देख सकते हैं एग्जिट पोल

टीवी पर एग्जिट पोल का लाइव टेलिकास्ट आप जी बिजनेस के चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा जी बिजनेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक, X, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी एग्जिट पोल की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. वहीं, जी बिजनेस की वेबसाइट पर आपको एग्जिट पोल से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स मिलेगी. आखिरी चरण के मतदान शाम पांच बजे खत्म होंगे. चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के मुताबिक एग्जिट पोल अंतिम वोट डाले जाने के 30 मिनट बाद एग्जिट पोल्स घोषित किए जा सकते हैं.

Sat, Jun 01, 2024, 08:25 AM

Lok Sabha Election Exit Poll Results 2024 Date: आप सांसद राघव चड्ढा ने भी डाला वोट

आप सांसद राघव चड्ढा ने आज अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्‍होंने का कि एक नागरिक का हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा.

Sat, Jun 01, 2024, 08:21 AM

Lok Sabha Chunav 2024: वोट डालने के बाद ये बोले सीएम योगी

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी आज गोरखपुर में मतदान किया. मतदान करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि 4 जून को एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है.

Sat, Jun 01, 2024, 08:19 AM

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024 Live: भाजपा अध्‍यक्ष ने भी किया मतदान

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिलासपुर में आज मतदान किया, साथ ही लोगों से 'सक्षम और आत्मनिर्भर भारत' के लिए वोट करने की अपील की.

Sat, Jun 01, 2024, 08:15 AM

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है. आखिरी चरण में पीएम मोदी, कंगना रनौत समेत कई बड़े चेहरे मैदान में हैं.

Fri, May 31, 2024, 09:30 PM

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024 Live: सातवें चरण में ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और अभिनेत्री कंगना रनौत हैं.

 

Fri, May 31, 2024, 09:10 PM

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024 Live: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'अस्वीकार की स्थिति में रही है कांग्रेस'

एग्जिट पोल की बहस में शामिल न होने पर कांग्रेस के फैसले पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,'यह कोई नई बात नहीं है कि कांग्रेस पार्टी कल एग्जिट पोल पर चर्चा का बहिष्कार कर रही है. कई समय से कांग्रेस अस्वीकार करने की स्थिति में रही है. पूरे चुनाव में ये प्रचार करते रहे कि हमारा बहुमत आने जा रहा है,अब उनको भी स्थिति पता है कि कल के चुनाव के बाद आने वाले एग्जिट पोल में इनकी प्रचंड हार होने वाली है. एग्जिट पोल कई समय से चल रहा है, हर बार वो हिस्सा लेते हैं लेकिन इस बार हार के कारण की व्याख्या ना कर पाने की स्थिति में वे इसका बहिष्कार कर रहे हैं. भाजपा ने भी कई चुनाव हारे लेकिन हमने कभी एग्जिट पोल का बहिष्कार नहीं किया. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो एग्जिट पोल होगा वो 400 पार के भाजपा के नारे को जमीन पर उतारने वाले नतीजे लेकर आएगा."

Fri, May 31, 2024, 08:47 PM

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024 Live: ईवीएम के जरिए साधा कांग्रेस पर निशाना  

भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा है कि, 'कांग्रेस जब जीतती है, तो उसे ईवीएम या चुनाव प्रक्रिया से कोई शिकायत नहीं होती, लेकिन जब उसे हार की संभावना नजर आती है तो वह लगातार विलाप करती है.'

Fri, May 31, 2024, 08:04 PM

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024 Live: भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'उनकी हार की स्वीकारोक्ति'

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सातवें चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर एग्जिट पोल में भाग न लेने का निर्णय उनकी हार की स्वीकारोक्ति है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तभी भाग लेती है जब उसे अपने पक्ष में परिणाम की उम्मीद होती है. नड्डा ने कांग्रेस पर देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का आरोप भी लगाया और कहा कि एग्जिट पोल का बहिष्कार करके वे प्रोफेशनल एजेंसियों के काम पर सवाल उठा रहे हैं.

Fri, May 31, 2024, 07:42 PM

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024 Live: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर टिकी हुई है निवेशकों की नजर 

स्थानीय शेयर बाजारों में चुनाव-पूर्व सतर्कता की वजह से पिछले पांच सत्रों से जारी गिरावट शुक्रवार को थम गई. कारोबारियों ने कहा कि मतदान प्रक्रिया का अंतिम दौर आने के साथ ही अब निवेशकों की नजरें एक्जिट पोल के आंकड़ों पर टिक गई हैं. 

Fri, May 31, 2024, 07:37 PM

Lok Sabha Election 2024, Seventh Phase Voting: 2019 में 57 सीटों पर 25 सीटों पर जीती थी भाजपा, NDA को मिली थी 30 सीटें 

सातवें चरण की 57 सीटों पर 2019 में हुए चुनाव के नतीजों की बात की जाए तो भाजपा को अकेले 25 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.  वहीं, भाजपा के सहयोगी दलों की बात की जाए तो जेडीयू के खाते में 3 और अपना दल (एस) के खाते में 2 सीटें आई थी. कुल मिलाकर एनडीए गठबंधन के पास 30 लोकसभा सीट थी .

Fri, May 31, 2024, 07:26 PM

Lok Sabha Elections Exit Polls Results 2024 Live: एग्जिट पोल की बहस में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस

एग्जिट पोल से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया है कि पार्टी एग्जिट पोल के डिबेट में भाग नहीं लेगी. कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, 'मतदाताओं ने अपने मत दे दिए हैं एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगाकर घमासान में भाग लेकर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है। किसी भी बहस का मकसद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से डिबेट्स में खुशी-खुशी हिस्सा लेगी.'

Fri, May 31, 2024, 07:22 PM

Lok Sabha Elections Exit Polls Results 2024 Live: अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर शनिवार को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर शनिवार को मतदान होगा और मतदाता प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समेत 144 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य की इन 13 सीट पर लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) पर उपचुनाव के लिए भी एक जून को मतदान होगा.

Fri, May 31, 2024, 07:15 PM

Lok Sabha Chunav Exit Polls Results 2024 Live: सातवें चरण में 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं करेंगे मतदान

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3574 ‘तृतीय लिंग’ के मतदाता सहित 10.06 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं. 

 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

भारत में पहले भी होता रहा है वन नेशन-वन इलेक्शन, जानिए 1967 से क्यों अलग-अलग होने लगे राज्यों के चुनाव

अमेरिकी बाजार में धुंआधार तेजी, अनिल सिंघवी से जानें कल Nifty का टारगेट

लोको पायलट की सूझबूझ से रेल हादसे की साजिश नाकाम, ट्रैक पर रखा था लोहे का खंभा, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाई जान