• होम
  • पॉलिटिक्स एंड पॉलिसी
  • Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में खिला कमल, भाजपा ने छुआ जादुई आकंड़ा, सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकारी हार

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में खिला कमल, भाजपा ने छुआ जादुई आकंड़ा, सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकारी हार

Written By:ज़ीबिज़ वेब टीम Updated on: December 03, 2023, 11.00 PM IST,

Chhattisgarh Election Results 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीट है. काउंटिंग जारी है. वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है. रुझानों में BJP को पूर्ण बहुमत की सरकार बनती नजर आ रही है.

Chhattisgarh Election Results 2023, Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीट है जिसपर काउंटिंग हो रही है. रुझानों में BJP को पूर्ण बहुमत हासिल हो गया है. 50 से अधिक सीटों पर वह आगे है, जबकि बहुमत के लिए 46 सीट की जरूरत है. वर्तमान में यहां कांग्रेस की सरकार है. 2018 के चुनाव में कांग्रेस को यहां 68 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी के खाते में 15 सीट आई थी. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीट मिली थी. BSP यानी बहुजन समाज पार्टी को 2 सीट पर जीत मिली थी. सुबह के 11 बजे कांग्रेस और बीजेपी बराबरी में है. इलेक्शन कमीशन डेटा के आधार पर किसी को बहुमत अभी तक नहीं मिला है.

हाइलाइट्स

Sun, Dec 03, 2023, 10:16 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023: सीएम भूपेश बघेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Sun, Dec 03, 2023, 09:45 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, CM Bhupesh Baghel Tweet: सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकारी हार, लिखा- 'जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा'

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद सीएम भूपेश बघेल ने जनादेश को स्वीकार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने लिखा, 'जनता का जनादेश हमेशा सिर आंखों पर रहा है.आज भी इस परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूं. इस बात का संतोष है कि 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया, वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की.जनता की अपेक्षाएं और आकांक्षाएँ बड़ी हैं, जनता के विवेक का सम्मान करता हूं.'

Sun, Dec 03, 2023, 09:00 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा को पूर्ण बहुमत, 49 सीटों में जीत घोषित 

 

छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बहुमत के जादुई आकंड़ों को पार कर लिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 49 सीटें जीत ली है. पांच सीटों में आगे चल रही है. कांग्रेस 33 सीटों में जीत गई है और दो सीटों में आगे चल रही है. GGP ने एक सीट जीत ली है.

Sun, Dec 03, 2023, 08:02 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Bastar Reigon: नक्सल प्रभावित बस्तर में भाजपा ने जीती छह सीटें

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में कांग्रेस को इसबार चार सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. बस्तर क्षेत्र की 12 सीट में से छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत हासिल कर ली है तथा दो सीट पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं इस क्षेत्र में कांग्रेस को चार सीट मिली है.

 

Sun, Dec 03, 2023, 07:27 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, T.S.Singh Deo Lost: रिकाउंटिंग के बाद 94 वोटों से हारे टी.एस.सिंहदेव 

अंबिकापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव रिकाउंटिंग के बाद भी हारे. हालांकि, रिकाउंटिंग के बाद हार का अंतर हुआ कम. टीएस सिंहदेव महज 94 वोटों से हारे.

 

Sun, Dec 03, 2023, 06:57 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Ishwar Sahu Won: साजा सीट से ईश्वर साहू आगे

छत्तीसगढ़ की साजा विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर सिंह साहू 4329 वोटों से आगे चल रहे हैं. 22 में से 17 राउंड की काउंटिंग के बाद ईश्वर सिंह साहू को 78317 वोट मिले हैं. रविंद्र चौबे को 73988 वोट मिले हैं.

Sun, Dec 03, 2023, 06:28 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Deepak Kumar Baij lost: छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कुमार बैज चुनाव हारे

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार बैज चित्राकूट से 8370 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं. 18 राउंड की काउंटिंग के बाद दीपक कुमार बैज को 55584 वोट मिले हैं. बीजेपी के विनायक गोयल को 63954 वोट मिले हैं.

Sun, Dec 03, 2023, 05:43 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, J.P.Nadda Reactions: जे.पी.नड्डा ने विधानसभा चुनाव पर दी प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ महतारी की जय! भारतीय जनता पार्टी को मिला यह जनादेश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर जनता के विश्वास की मुहर है. यह परिणाम दर्शाता है कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, अराजकता, वादाखिलाफी और तुष्टिकरण के खिलाफ प्रदेश की जनता ने भाजपा के 'सबका-साथ, सबका-विकास, सबका-विश्वास, सबका-प्रयास' के मंत्र को समर्थन दिया है. भाजपा के 15 वर्ष के विकास रथ को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रोक रखा था अब हम मोदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ को और गति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे.इस जीत के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के नेतृत्व और समस्त कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूँ और प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं.

Sun, Dec 03, 2023, 05:20 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, T.S.Singh Deo Trailing: पीछे चल रहे हैं  डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव

डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव अंबिकापुर सीट से पीछे चल रहे हैं. 21 में से 12 राउंड की काउंटिंग के बाद टी.एस.सिंहदेव 8848 वोटों से पीछे हैं. बीजेपी के राजेश अग्रवाल 59723 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.

Sun, Dec 03, 2023, 04:52 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Amit Shah Reaction: गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं.आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूँ। भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई.

 

Sun, Dec 03, 2023, 04:30 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, PM Narendra Modi Reaction: पीएम नरेंद्र मोदी ने वोटर्स को किया धन्यवाद, लिखा- 'भारत को विजय बनाना है'

तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा Bharatiya Janata Party में है. भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं. मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे. इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है. हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हमें ना रुकना है, ना थकना है। हमें भारत को विजयी बनाना है। आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

Sun, Dec 03, 2023, 04:29 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023, Mallikarjun Kharge Reaction: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया ट्वीट, चुनाव हार पर जताई निराशा

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान का विधानसभा चुनाव हारने और तेलंगाना विधानभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने X पर पोस्ट लिखा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ' भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से  लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.'

 

Sun, Dec 03, 2023, 02:13 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023: जनता ने बघेल सरकार को नकारा- रमन सिंह

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी तीनों राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. सिंह राजनांदगांव सीट पर कांग्रेस के गिरीश देवांगन से 8494 मतों से आगे हैं. सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ छत्तीसगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खारिज कर दिया है.’’ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेताओं की भूमिका की सराहना करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों और गारंटी में विश्वास दिखाया है. प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में (चुनाव प्रचार) पर्याप्त समय दिया है. 

 

Sun, Dec 03, 2023, 02:10 PM

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023: 55 सीट पर बीजेपी आगे

छत्तीसगढ़ में कमल खिल गया है. सभी 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं. दोपहर के 2.10 बजे इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 55 सीट पर आगे है. कांग्रेस 32 सीट पर आगे है. 1-1 सीट पर बीएसपी और सीपीआई आगे है.

Sun, Dec 03, 2023, 12:54 PM

Assembly Election Results 2023- बीजेपी के प्रति जनता का विश्वास

विधानसभा चुनाव परिणाम 2023: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "मैं मध्य प्रदेश में स्वयं चुनाव के लिए लगातार काम कर रहा था. मुझे ज़मीनी स्तर पर दिखाई दे रहा था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का बहुत ही स्पष्ट रुझान है. नरेंद्र मोदी जी के प्रति लोगों का बहुत विश्वास है. भारतीय जनता पार्टी ने शानदार और जानदार प्रदर्शन किया है.''

 

Sun, Dec 03, 2023, 12:23 PM

Chhattisgarh Assembly Election 2023: जनता ने कांग्रेस को नकारा है- रमन सिंह

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल को जवाब दे दिया है. प्रदेश की जनता ने कांग्रेस का पूरी तरह बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि कमल छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश और  राजस्थान में भी खिल रहा है.

Sun, Dec 03, 2023, 12:00 PM

Chhattisgarh Assembly Election 2023: 3 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी- रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रमन सिंह ने कह कि पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जीत रही है. बीजेपी को पूरे देश का समर्थन है. कांग्रेस के प्रति जनता का विरोध वोटिंग में दिखा है. इन तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

Sun, Dec 03, 2023, 11:55 AM

Chhattisgarh Assembly Election 2023: बीजेपी 51 सीट पर आगे निकली

छत्तीसगढ़ में बीजेपी बहुमत से आगे निकल गई है. दोपहर के 12 बजे इलेक्शन कमिशन वेबसाइट के मुताबिक, 90 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 51 सीट पर बीजेपी आगे है. 37 सीट पर कांग्रेस आगे है. 1 सीट पर CPI और 1 सीट पर GGP आगे है. 

Sun, Dec 03, 2023, 11:16 AM

Chhattisgarh Election Result live updates: रुझानों में बीजेपी की बनी सरकार

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Results: सुबह के 11.15 बजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 90 में 46 सीट पर आगे निकल गई है. इसके साथ ही उसने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस समय तक 90 में 84 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. कांग्रेस 37 सीट और CPI 1 सीट पर आगे है.

Sun, Dec 03, 2023, 11:12 AM

Chhattisgarh Election Results: कांटे की टक्कर 

रुझानों में कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर दिख रही है जहां वह 28 सीट पर और भाजपा 34 सीट पर आगे है. राजनीतिक रूप से खुद को मजबूत करने की कोशिशों में कांग्रेस तेलंगाना में हैट्रिक की उम्मीद कर रही के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस से सत्ता छीन सकती है. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस 51 सीट पर आगे है जबकि बीआरएस 29 सीट पर आगे है. 

 

Sun, Dec 03, 2023, 11:10 AM

Assembly Election 2023 Results: बीजेपी को बड़ी बढ़त

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को जारी मतगणना के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जबकि तेलंगाना में कांग्रेस आगे है. निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों से यह शुरुआती रुझान सामने आए हैं. पांचवें राज्य मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी. छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है तथा दक्षिण के राज्य तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस आमने-सामने हैं. 

Sun, Dec 03, 2023, 10:48 AM

Chhattisgarh Election Result Updates: बीजेपी के विनायक गोयल आगे

चित्रकोट सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बीजेपी के विनायक गोयल से 199 मतों से आगे हैं. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए आज सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू हुई. सुरक्षाकर्मी राज्य के 33 जिलों में मतगणना केंद्रों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं, जिनमें वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित जिले भी शामिल हैं. राज्य में सात और 17 नवंबर दो चरणों में मतदान हुआ था. मतदान प्रतिशत 76.31 प्रतिशत रहा. राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (दोनों कांग्रेस से) और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (बीजेपी) समेत कुल 1,181 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला आज होगा. 

 

Sun, Dec 03, 2023, 10:47 AM

Chhattisgarh Election Result Updates: कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी 45, कांग्रेस 44 और अन्य एक सीट पर आगे हैं. राज्य में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की जरूरत है. रुझानों के मुताबिक पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी के विजय बघेल से 415 मतों से आगे हैं. अंबिकापुर सीट से उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बीजेपी के राजेश अग्रवाल से 672 मतों से आगे हैं. 

Sun, Dec 03, 2023, 10:26 AM

Chhattisgarh Assembly Election 2023: जनता बदलाव के लिए तैयार-  बीजेपी अध्यक्ष

बीजेपी के आगे आने से कार्यकर्ताओं में जोश है.  प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष अरुण साओ ने कहा कि बीते पांच सालों में कांग्रेस ने प्रदेश को बर्बाद कर रख दिया है. प्रदेश की जनता यह जानती है कि केवल बीजेपी ही प्रेदश को सुरक्षित रख सकती है. ऐसे में जनता का आशीर्वाद पार्टी को ही मिलेगा.

Sun, Dec 03, 2023, 10:21 AM

Chhattisgarh Election Result live updates: रुझान में बीजेपी आगे

सुबह के 10.20 के आधार पर इलेक्शन कमीशन डेटा के मुताबिक, 53 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 27 सीट पर बीजेपी आगे है. 24 सीट पर कांग्रेस आगे है. 1 सीट पर हमार राज पार्ट और 1 सीट पर CPI आगे है.

 

Sun, Dec 03, 2023, 09:48 AM

Chhattisgarh Election Result live updates: कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

रुझान में कांग्रेस बहुमत के करीब है. इसके कारण कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश है. प्रदेश की राजधानी रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिख रहा है.

Sun, Dec 03, 2023, 09:45 AM

Chhattisgarh Election Result live updates: रुझान में कांग्रेस बहुमत के करीब

सुबह के 9.30 बज के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 45 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. प्रदेश में कुल 90 सीट है. ऐसे में कांग्रेस बहुमत के करीब है. यह डेटा पोस्ट बैलेट काउंटिंग आधारित है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, 17 सीटों पर रुझान आ गए हैं. 10 सीट पर कांग्रेस और 7 सीट पर बीजेपी आगे है.

Sun, Dec 03, 2023, 09:30 AM

Chhattisgarh Election Result live updates: 1 सीट पर बीजेपी आगे

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 1 सीट पर बीजेपी आगे है. यह आधिकारिक आंकड़ा है.  जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नारायणपुर विधानसभा सीट से आगे चल रही है. हालांकि, यह ट्रेंड बहुत ज्यादा शुरुआती है.

Sun, Dec 03, 2023, 09:20 AM

Chhattisgarh Assembly Elections Results: शुरुआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में

रुझान में कांग्रेस आगे नजर आ रही है. हालांकि, यह बहुत शुरुआती रुझान है. एग्जिट पोल में कांग्रेस को ज्यादा सीटें दी गई हैं. कांग्रेस सीएम भूपेश बघेल के कामकाज को लेकर जनता के सामने है. कई सारी जन कल्याणकारी योजनाओं का भी डंका बजाया जा रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस पर करप्शन का आरोप लगाकर चुनाव में जीत का दावा कर रही है.

Sun, Dec 03, 2023, 09:09 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2023 Live Updates: 62 सीटों पर रुझान

90 सीट में 62 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 32 सीट पर आगे है. कांग्रेस 30 सीट पर आगे है. अदर्स के खाते में जीरो सीट है.

 

Sun, Dec 03, 2023, 08:59 AM

Chhattisgarh Chunav Result 2023 Live Updates: रुझान में कांग्रेस को बहुमत

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Live Updates: रुझानों में कांग्रेस की फिर से वापसी दिख रही है. रुझानों में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है और एकबार फिर से भूपेल बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हुए दिख रहे हैं.

Sun, Dec 03, 2023, 08:41 AM

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ के VIP कैंडिडेट

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साओ लोड़मी सीट से हैं. असेम्बली स्पीकर चरण दास महंता सक्ती सीट से हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु दीप साई बीजेपी से कुंकरी सीट से हैं. प्रदेश के होम मिनिस्टर तमरद्वज साहू कांग्रेस से दुर्ग रूरल से हैं. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकम कोंडागांव एसटी सीट से हैं.

Sun, Dec 03, 2023, 08:38 AM

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ के VIP कैंडिडेट

छत्तीसगढ़ के VIP कैंडिटेड की बात करें तो सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से हैं. डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर सीट से हैं. केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भरतपुर और सोहनत सीट से हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज चित्रकूट ST से हैं. स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट अरुण साओ लोरमी सीट से हैं.

 

Sun, Dec 03, 2023, 08:29 AM

Chhattisgarh Election Results: लोकसभा चुनाव से पहले सेमी फाइनल

सभी विधानसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा है. वर्तमान में राजस्थान में कांग्रेस, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस, मध्य प्रदेश में बीजेपी और तेलंगाना में BRS की सरकार है.

 

Sun, Dec 03, 2023, 08:14 AM

Chhattisgarh assembly elections results: भूपेश बघेल ने सभी को दी शुभकामनाएं

काउंटिंग शुरू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने कहा कि आज जनादेश का दिन है. जनता जनार्दन को प्रणाम. सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएँ.

Sun, Dec 03, 2023, 08:06 AM

Chhattisgarh Election Result live updates: बीजेपी को 42-55 सीट- रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी फुल मेजोरिटी के साथ सरकार बनाने जा रही है. यहां बहुमत की सरकार के लिए 46 सीट पर जीत की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को प्रदेश में 42-55 सीटें मिलेंगी. उन्होंने करप्शन के लिए भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा.

Sun, Dec 03, 2023, 07:57 AM

Chhattisgarh Election Results 2023 Live Updates: कांग्रेस मुख्यालय में जश्न

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश दिख रहा है. दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में लड्डू लाए गए हैं. आज छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

Sun, Dec 03, 2023, 07:47 AM

Chattisgarh Election Results LIVE: जनता फिर कांग्रेस को लाएगी- कांग्रेस प्रत्याशी

भिलाई से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सिंह यादव काउंटिंग शुरू होने से पहले मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के काम को देखा और सराहा है. जनता ने इसी आधार पर वोट डाले हैं. एकबार फिर से यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.

Sun, Dec 03, 2023, 07:45 AM

Chhattisgarh vidhan Sabha Results

छत्तीसगढ़ में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को मतदान किया गया. वोटिंग टर्नअराउंड  76.31% रहा था. जनता इसबार किसके सिर ताज सजाएगी इसका फैसला आज हो जाएगा.

Sat, Dec 02, 2023, 10:08 PM

Chhattisgarh Election Result 2023 Live Updates: BJP के प्रमुख उम्मीदवार

प्रदेश में बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवार और सीट की बात करें तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह राजनंदगांव सीट से मैदान में हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साओ लोरमी से हैं. यूनियन मिनिस्टर रेणुका सिंह भरतपुर-सोनहत सीट से हैं. सांसद विजय बघेल पाटन सीट से मैदान में हैं. विधायक ब्रिजमोहन अग्रवाल रायपुर साउथ सीट से मैदान में हैं.

Sat, Dec 02, 2023, 10:05 PM

Chhattisgarh Election Result 2023 Live Updates: कांग्रेस के प्रमुख उम्मीदवार

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की सीट की बात करें तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन सीट से मैदान में हैं. डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से हैं. एसेम्बली स्पीकर चरण दास महंत सक्ती सीट से हैं. छत्तीगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन गिरिश देवांगन राजनंदगांव से हैं. विधायक तमरद्वाज साहू दुर्ग ग्रामीण सीट से हैं.

Sat, Dec 02, 2023, 09:59 PM

Chhattisgarh Election Result 2023 Live Updates

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होम टाउन पाटन से मैदान में होंगे. वहीं, रमन सिंह राजनंदगांव से मैदान में हैं. डिप्टी चीफ मिनिस्टर टीएस सिंह देव, बीजेपी के विजय बघेल और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख दीपक बैज दिग्गज नेता है जिनपर सबकी निगाहें होंगी.

 

Sat, Dec 02, 2023, 09:54 PM

Chhattisgarh Election Result Live Updates: सर्वे में कांग्रेस जीत के करीब

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों दावा ठोक रही है. इस चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को करप्शन और महादेव बैटिंग ऐप को लेकर घेरा. दूसरी तरफ कांग्रेस ने जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर अपनी दावेदारी पेश की है. ज्यादातर सर्वे में कांग्रेस फिर से सरकार बनाती दिख रही है. वैसे 2023 में किसके सर ताज सजेगी इसका पता रविवार दोपहर तक चल जाएगा.

Sat, Dec 02, 2023, 09:29 PM

Chhattisgarh Exit Poll Results: Polstrat

BJP: 35-45

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cong: 40-50

OTH: 0-3

 

Sat, Dec 02, 2023, 09:21 PM

Chhattisgarh Exit Poll Results: CNX

BJP: 30-40

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cong: 46-56

OTH: 3-5

Sat, Dec 02, 2023, 09:21 PM

Chhattisgarh Exit Poll Results: C Voter

BJP: 36-48

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cong: 41-53

OTH: 0-4

Sat, Dec 02, 2023, 09:21 PM

Chhattisgarh Exit Poll Results: Matrize

BJP: 36-42

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cong: 44-52

OTH: 0-2

Sat, Dec 02, 2023, 08:07 PM

Chhattisgarh Exit Poll Result: AXIS my India

BJP: 36-48

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Cong: 40-50

OTH: 1-5

Sat, Dec 02, 2023, 08:06 PM

51 सीट सामान्य वर्ग से

राज्‍य की कुल 90 सीटों में से 51 सामान्य वर्ग की हैं, जबकि 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं. राज्य में कुल 2.3 करोड़ मतदाता हैं. 

Sat, Dec 02, 2023, 08:04 PM

कुल 958 प्रत्याशी मैदान में हैं

छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को पूरा हो रहा है. 70 सीटों पर 958 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सामान्य कैटिगरी के 51 सीट

 

Sat, Dec 02, 2023, 08:04 PM

काउंटिंग काउंटडाउन शुरू

3 दिसंबर को छत्‍तीसगढ़ चुनाव के लिए मतगणना होनी है. उस दिन सुबह से ही रूझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में कुल वो 02.03 करोड़ हैं. इनमें से 01.01 करोड़ पुरुष और 01.02 करोड़ महिलाएं हैं. वहीं 07.23 लाख नए वोटर हैं.

Sat, Dec 02, 2023, 08:04 PM

कुल 76.31% वोटिंग हुई

छत्तीसगढ़ में कुल 76.31% मतदान हुआ. 2018 के चुनाव में यहां 76.88% मतदान हुआ था.

Sat, Dec 02, 2023, 08:04 PM

2 चरण में हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव हुआ था. पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान किया गया था. पहले चरण में मैदान में 223 प्रत्याशी और दूसरे चरण में कुल 958 प्रत्याशी मैदान में थे.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Petrol-Diesel Price: 9 सितंबर की सुबह-सुबह लोगों को मिली पेट्रोल-डीजल पर राहत? जानें अपने शहर का लेटेस्ट रेट

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! इस दिन होगा महंगाई भत्ते का ऐलान, Hike होने पर एरियर भी मिलेगा

कृषि कच्चे माल में केमिकल कन्टैमिनेशन को नियंत्रित करना जरूरी: FSSAI