Bye Elections Results 2024 Live Updates: 12 राज्यों के 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे, जानें कौन कहां से जीता

Written By:सुचिता मिश्रा Updated on: June 04, 2024, 09.29 PM IST,

bye elections results 2024 live coverage updates eci gov in vote counting 26 assemblies constituencies chunav natije winning candidates bjp congress seats

Bye Elections Results 2024 LIVE: चुनावी पर्व का समापन हो चुका है. 543 लोकसभा सीट के साथ में आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव का आयोजन किया गया था. इसके अलावा 12 राज्यों में 25 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए भी वोट डाला गया था. उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. ये उपचुनाव बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्‍यों की 25 सीटों के लिए हुए थे. 

Follow Live Updates for Bye Elections Results 2024 

हाइलाइट्स

Tue, Jun 04, 2024, 09:15 PM

Follow Live Updates for Bye Elections Results 2024 

Bye Elections Results 2024 Updates: इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक रात के 9.30 बजे 25 में 21 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. 4 सीटों पर अभी भी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1>>  गुजरात के विजयपुर से बीजेपी के सीटे चावड़ा 56228 मतों से जीते.

2>> गुजरात के पोरबंदर से अर्जुन मोढवाडिया 1168089 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी राजू भीमा से जीते.

3>> गुजरात के मानवडार से बीजेपी के जीनभाई  लाडनी जीते.

4>> गुजरात के खंभत सीट से बीजेपी के अरविंद भाई पटेल जीते.

5>> गुजरात के वघोडिया से बीजेपी के जीते.

6>> हरियाणा के करनाल से बीजेपी के नायाब सिंह जीते.

7>> हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा जीते.

8>> हिमाचल के स्पिति से  कांग्रेस की अनुराधा राना जीतीं.

9>> हिमाचल के सुजानपुर से कांग्रेस के रंजीत सिंह जीते.

10>> हिमाचल के बरसार से बीजेपी के लखनपाल जीते.

12>> हिमाचल के गगरेट से कांग्रेस के राकेश कालिया जीते.

13>> हिमाचल के कटलहर से कांग्रेस के विवेक शर्मा जीते.

14>>कर्नाटक के शोरापुर से कांग्रेस के वेणुगोपाल नाइक जीते.

15>>राजस्थान के बागीडोरा से भारत आदिवासी पार्टी के जयकृष्ण पटेल जीते.

16>> तमिलनाडु के विलावनकोड से कांग्रेस के जीते.

17>> तेलंगाना के सिकंदराबाद से कांग्रेस के श्रीगनेश जीते.

18>>त्रिपुरा के रामनगर से बीजेपी के दीपक मजूमदार नजीते.

19>> उत्तर प्रदेश के ददरौल से बीजेपी के अरविंद कुमार सिंह जीते.

20>> उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बीजेपी के ओपी श्रीवास्तव जीते.

21>> उत्तर प्रदेश के गैनसारी से सपा के राकेश कुमार यादव जीते.

22>> उत्तर प्रदेश के दुद्धी से सपा के विजय सिंह जीते.

23>> पश्चिम बंगाल के भागाबंगोवा से TMC के होसैन सरकार जीते.

Tue, Jun 04, 2024, 03:33 PM

Bye Elections Results 2024 Live Updates: देखें किस सीट पर कौन जीता

खंभात- बीजेपी के चिराग पटेल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोरबंदर- बीजेपी के अर्जुन मोढवाडिया 

सुजानपुर- कांग्रेस के कैप्‍टन रंजीत सिंह 

लाहौल स्‍पीति: कांग्रेस की अनुराधा राणा 

वाघोडिया- बीजेपी के धर्मेंद्र सिंह वाघेला 

धर्मशाला- बीजेपी के सुधीर शर्मा

बड़सर- बीजेपी के इंद्रदत्‍त लखनपाल

गगरेट- कांग्रेस के राकेश कैला

शोरापुर-  कांग्रेस के राजा वेणुगोपाल नाइक

रामनगर- बीजेपी के दीपक मजूमदार

 

Tue, Jun 04, 2024, 02:58 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE: खंभात और सुजानपुर के भी आए नतीजे, एक सीट पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस प्रत्‍याशी विजयी

गुजरात की खंभात और हिमाचल प्रदेश की सुजानपुर और लाहौल-स्‍पीति के भी नतीजे आ चुके हैं. खंभात से बीजेपी के चिराग पटेल और सुजानपुर से कांग्रेस के कैप्‍टन रंजीत सिंह और लाहौल स्‍पीति से कांग्रेस की अनुराधा राणा विजयी घोषित हुए हैं. वहीं गुजरात के पोरबंदर में पहले ही अर्जुन मोढवाडिया जीत दर्ज करा चुके हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 11:55 AM

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: गुजरात की पोरबंदर सीट पर भाजपा प्रत्‍यााशी जीते

26 राज्‍यों में हुए उपचुनावों में से पोरबंदर सीट के नतीजे आ गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के अर्जुन मोढवाडिया इस सीट पर चुनाव जीते हैं. उन्‍होंने 133163 वोट प्राप्‍त किए हैं और कांग्रेस के ओडेदरा राजू भीम को 116808 के अंतर से हराया है.

Tue, Jun 04, 2024, 11:02 AM

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: गुजरात में सभी सीटों पर बीजेपी आगे

गुजरात के 5 विधानसभा सीटों पर भी बीजेपी आगे चल रही है. इसमें गुजरात कांग्रेस के विधायक सी जे चावड़ा (बीजापुर) से आगे चल रहे हैं, बीजेपी के चिराग पटेल (खंभात), अरविंद लाडाणी (माणावदर), अर्जुन मोढवाडिया (पोरबंदर) और धर्मेंद्र सिंह वाघेला (वाघोडिया) से आगे चल रहे हैं.

Tue, Jun 04, 2024, 10:50 AM

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: हिमाचल में 3 सीटों पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और 1 पर निर्दलीय आगे

धर्मशाला: सुधीर शर्मा, बीजेपी 

लाहौल-स्पीति: डॉ. रामलाल मरकांडा, निर्दलीय

सुजानपुर: कैप्‍टन रंजीत सिंह, कांग्रेस

बड़सर: इंद्रदत्‍त लेखपाल, बीजेपी

गगरेट: राकेश कैला, कांग्रेस

कुटलैहड़: देविन्‍दर कुमार, बीजेपी

 

Tue, Jun 04, 2024, 08:21 AM

Bye Elections Results 2024 LIVE: यूपी की 4 सीटों  पर बीजेपी आगे

उत्‍तर प्रदेश की सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में 4 सीटों पर फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है. लखनऊ पूर्व में बीजेपी के ओपी श्रीवास्‍तव, गैंसरी में शैलेश कुमार सिंह और ददरौल में अरविंद कुमार सिंह रुझानों में आगे हैं. वहीं दुद्धी में बीजेपी के श्रवण कुमार आगे हैं. 

 

Tue, Jun 04, 2024, 08:19 AM

Bye Elections Results 2024 Live Updates: 8 बजे से काउंटिंग शुरू

26 विधानसभा सीटों के नतीजे आज आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है. कुछ ही घंटों में रुझान सामने आने लगेंगे.

Tue, Jun 04, 2024, 07:05 AM

Bye Elections Results 2024 Live Updates: आज आएंगे 26 राज्‍यों के उपचुनावों की रिजल्‍ट, थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

आज 4 जून का दिन बेहद खास है. आज लोकसभा चुनाव के साथ दो विधानसभाओं ओडिशा और आंध्र प्रदेश के नतीजे भी आने वाले हैं. वहीं साथ में 13 राज्‍यों में हुए 26 उपचुनावों के नतीजे भी आने वाले हैं. सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है. 

Mon, Jun 03, 2024, 08:59 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: राजस्‍थान, तमिलनाडु और त्रिपुरा की 1-1 सीट पर चुनाव

राजस्थान की बागीदौरा सीट, त्रिपुरा की रामनगर सीट और तमिलनाडु की विलावनकोड सीट के नतीजे भी 4 जून को आने हैं. बागीदौरा सीट कांग्रेस विधायक महेंद्र जीत सिंह मालवीय के इस्तीफे के कारण खाली हुई है, जो भाजपा में शामिल हो गए थे. त्रिपुरा की रामनगर सीट भाजपा विधायक सुरजीत दत्ता के निधन के कारण रिक्त हुई थी, वहीं  तमिलनाडु की विलावनकोड सीट कांग्रेस विधायक एस विद्याधारिणी के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी.

 

Mon, Jun 03, 2024, 08:50 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: कर्नाटक की शोरापुर और महाराष्‍ट्र की अकोला के रिजल्‍ट

कर्नाटक की शोरापुर सीट कांग्रेस विधायक राजा वेंकटप्पा नाइक के निधन और महाराष्ट्र की अकोला पश्चिम सीट भाजपा विधायक गोवर्धन मांगीलाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई थी. इन पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी 4 जून को आएंगे.

Mon, Jun 03, 2024, 08:40 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: तेलंगाना में सिकंदराबाद सीट के आएंगे नतीजे

तेलंगाना में सिकंदराबाद छावनी सीट के लिए 13 मई को वोट डाले गए थे. अब इस सीट के नतीजों का इंतजार है. तेलंगाना की छावनी सीट बीआरएस विधायक लस्या नंदिता सयाना (सिकंदराबाद छावनी) के निधन के कारण रिक्त हुई थी.

Mon, Jun 03, 2024, 08:34 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE: झामुमो विधायक के इस्‍तीफे के बाद खाली हुई थी गांडेय सीट

झारखंड की गांडेय सीट के लिए उपचुनाव कराए गए हैं. ये सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. 4 जून को इसका नतीजा भी सामने आ जाएगा.

Mon, Jun 03, 2024, 08:33 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE: बंगाल की इन दो सीटों पर हुए उपचुनाव के आएंगे नतीजे

पश्चिम बंगाल में भगवनगोला और बारानगर सीट के लिए उपचुनाव कराए गए हैं. बारानगर से तृणमूल कांग्रेस विधायक तापस रॉय ने भाजपा में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सीट खाली हो गई थी. वहीं भगवानगोला सीट तृणमूल विधायक इदरीस अली के निधन के कारण खाली हुई थी.

Mon, Jun 03, 2024, 08:23 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: उत्‍तर प्रदेश की 4 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की दुद्धी, गैंसड़ी, लखनऊ पूर्व और ददरौल विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं. दुद्धी से भाजपा विधायक राम दुलार को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद सीट खाली हो गई थी. वहीं गैंसड़ी सीट सपा विधायक शिव प्रताप यादव के निधन के बाद खाली हो गई थी. लखनऊ पूर्व सीट भाजपा विधायक आशुतोष टंडन के निधन के कारण रिक्त हुई थी, वहीं  ददरौल विधानसभा सीट भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के बाद खाली हो गई थी.

Mon, Jun 03, 2024, 08:23 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE: बिहार में उपचुनाव की ये है वजह

बिहार की अगिआंव सीट के लिए उपचुनाव कराया गया है. अगिआंव सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेलिनवादी) विधायक मनोज मांजी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हो गई थी. मांजी को नौ साल पुराने हत्या के मामले में दोषी पाया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

Mon, Jun 03, 2024, 08:12 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: हरियाणा की करनाल सीट पर उपचुनाव

हरियाणा की करनाल सीट पर उपचुनाव हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस सीट को खाली कर दिया था. खट्टर ने 14 मार्च को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.

Mon, Jun 03, 2024, 08:08 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE: गुजरात की इन 5 सीटों पर हुए उपचुनाव

गुजरात के उन पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए जहां विधायक अपनी सीट छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. इसमें गुजरात कांग्रेस के विधायक सी जे चावड़ा (बीजापुर), चिराग पटेल (खंभात), अरविंद लाडाणी (माणावदर ), अर्जुन मोढवाडिया (पोरबंदर) और निर्दलीय विधायक धर्मेंद्र सिंह वाघेला (वाघोडिया) के नाम शामिल हैं.

Mon, Jun 03, 2024, 08:08 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE: ये थी विधायकों को अयोग्‍य ठहराने की वजह

कांग्रेस के छह विधायकों सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो को सदन में उपस्थित रहने और बजट के दौरान सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए जारी व्हिप के उल्लंघन के सिलसिले में अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

Mon, Jun 03, 2024, 08:06 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: हिमाचल की 6 सीटों पर विधायकों को ठहराया गया था अयोग्‍य?

हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीट - धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट और कुटलैहड़ हैं. ये वो सीटें हैं जहां चुने गए कांग्रेस विधायकों को बगावत के कारण अयोग्य ठहराया गया था. 

Mon, Jun 03, 2024, 08:03 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: 7 चरणों में पूरे हुए विधानसभा उपचुनाव

लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 13 राज्‍यों में 26 सीटों के लिए हुए विधानसभा उपचुनाव भी 7 चरणों में संपन्‍न कराए गए. मतगणना भी लोकसभा चुनाव के साथ ही की जा रही है. 

 

Mon, Jun 03, 2024, 08:01 PM

Bye Elections Results 2024 LIVE Updates: किस राज्‍य की कितनी सीटों पर चुनाव?

13 राज्‍यों में हुए उपचुनावों में सबसे ज्‍यादा सीट्स हिमाचल प्रदेश की हैं. यहां 6 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं. इसके बाद गुजरात की 5, यूपी की 4, पश्चिम बंगाल की 2, हरियाणा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु की 1-1 विधानसभा सीट शामिल हैं.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

कपास की कीमत पर गरमाई राजनीति, आयात पर प्रतिबंध लगाने की उठी मांग

Magicpin ने प्लेटफॉर्म शुल्क घटाकर किया 5 रुपये, जोमैटो-स्विगी की तुलना में है सिर्फ आधा

FPI निकासी के मामले में सबसे खराब रहा अक्टूबर, भारतीय शेयर बाजार से निकाले 94,000 करोड़ रुपये