झारखंड की सभी 81 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चे के नेतृत्व में इंडी गठबंधन राज्य में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा को सबसे अधिक 31 सीटें मिली हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी 21 सीटों पर विजयी हुईं. यहां चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस (INC) और अन्य पार्टियों समेत कुछ स्वतंत्र उम्मीदवार लड़ रहे हैं. बता दें कि किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 41 सीटें जीतनी जरूरी हैं. यहां चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस (INC) और अन्य पार्टियों समेत कुछ स्वतंत्र उम्मीदवार लड़ रहे हैं. आइए जानते हैं झारखंड में किस पार्टी से कौन-कौन से उम्मीदवार जीत रहे हैं और किसके हिस्से आई है हार.

Party Won Leading Total
Jharkhand Mukti Morcha - JMM 34 0 34
Bharatiya Janata Party - BJP 21 0 21
Indian National Congress - INC 16 0 16
Rashtriya Janata Dal - RJD 4 0 4
Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 2 0 2
AJSU Party - AJSUP 1 0 1
Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 1 0 1
Jharkhand Loktantrik Krantikari Morcha - JLKM 1 0 1
Janata Dal (United) - JD(U) 1 0 1
Total 81 0 81

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रही कुछ सीटों पर जीतने-हारने वालों की डिटेल-

सिमरिया

सिमरिया सीट से भाजपा के कुमार उज्ज्वल ने 1,11,906 वोट हासिल करते हुए जीत पा ली है. उन्होंने जेएमएम के मनोज कुमार चंद्रा को 4001 वोट से हराया है.

लिटिपारा

लिटिपारा सीट से जेएमएम के हेमलाल मुर्मु ने 88,469 वोट पाते हुए जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के बाबुधन मुर्मु को 26,749 वोटों से हराया है.

डुमरी

डुमरी से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जयराम कुमार महतो ने 94,496 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है. उन्होंने जेएमएम की बेबी देवी को 10,945 वोट से हराया है.

महेशपुर

महेशपुर सीट पर जेएमएम के स्टीफन मरांडी जीत गए हैं. उन्हें कुल 1,14,924 वोट मिले हैं. स्टीफन मरांडी ने भाजपा के नवनीत एंथनी हेम्ब्रॉम को 61,175 वोटों से हराया है.

चैबासा

चैबासा सीट से जेएमएम के उम्मीदवार दीपक बिरुआ ने जीत हासिल की है, जिन्हें कुल 1,07,367 वोट मिले हैं. उन्होंने भाजपा की गीता बालमुचु को 64,835 वोट से हराया है.

मझगांव

मझगांव सीट से जेएमएम के निराल पुर्ति ने जीत हासिल कर ली है, जिन्हें कुल 94,163 वोट मिले हैं. उन्होंने भाजपा के बारकुवार गागराई को 59,603 वोटों से हराया है.

गोमिया

गोमिया विधासभा सीट पर जेएमएम के योगेंद्र प्रसाद ने 95,170 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है. उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की पूजा कुमारी को 36,093 वोटों से हराया है.

तोरपा

तोरपा विधानसभा सीट पर 80,887 वोट हासिल करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुदीप गुधिया ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के कोचे मुंडा को 40,647 वोटों से हराया है.

चंदनकियारी

चंदनकियारी सीट पर जेएमएम के उमा कांत राजक ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने झारखंड लोकतांत्रिक क्रातिकारी मोर्चा के अर्जुन रजवाड़ को 33,733 वोटों से हराया. उमा कांत राजक को चुनाव में 90,027 वोट मिले.

सिंदरी

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के चंद्रदेव महतो ने सिंदरी सीट से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा की तारा देवी को 3448 वोट से हराया. चंद्रदेव महतो को 1,05,136 वोट मिले.