Lok Sabha Election Result 2024: इंदौर में Nota ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2 लाख 18 हजार वोटर्स ने चुना नोटा, कौन जीता?
Indore Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की इंदौर सीट के नतीजे आ चुके हैं. यहां कमल खिला है. भाजपा के शंकर लालवानी ने इंदौर से बहुत बड़ी जीत हासिल की है. लेकिन इंदौर सीट की चर्चा NOTA की वजह से हो रही है. इंदौर में 2 लाख 18 हजार वोटर्स ने नोटा का ऑप्शन चुना है.
Indore Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की इंदौर सीट के नतीजे आ चुके हैं. यहां कमल खिला है. भाजपा के शंकर लालवानी ने इंदौर से जीत हासिल की है. विजयी प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 12,26,751 वोट हासिल करके जीत दर्ज कराई है. उन्होंने 10,08,077 के भारी अंतर से जीत हासिल की है. लेकिन इंदौर सीट की चर्चा NOTA की वजह से हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इंदौर में 2 लाख 18 हजार वोटर्स ने नोटा का ऑप्शन चुना है.
ये है नोटा चुनने की वजह
इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने चुनाव से ठीक पहले नामांकन वापस ले लिया था. इस वजह से वहां कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ पाई. अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने जनता से अपील की थी कि वो नोटा पर वोट देकर अपना विरोध दर्ज करवाएं. इसके बाद से बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस समर्थित 'नोटा' के साथ था.
कांग्रेस ने किया था ये दावा
बता दें कि इंदौर में कांग्रेस ने नोटा का अभियान छेड़ने के बाद दावा किया था कि यहां Nota का कम से कम दो लाख वोट हासिल करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करेगा.अब चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. परिणाम के घोषित होने के बाद कांग्रेस का दावा सही साबित हुआ है. इंदौर में कुल 2,18,674 वोटर्स ने नोटा का इस्तेमाल किया है.
भाजपा ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड
नोटा के अलावा यहां शंकर लालवानी ने भी रिकॉर्ड जीत दर्ज कराई है. यहां भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने 12 लाख 26 हजार 751 वोट हासिल किए हैं. भाजपा ने यहां पर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शंकर लालवानी की जीत को देश की सबसे बड़ी जीत माना जा रहा है. जीत का अंतर 10,08,077 है. इससे पहले, 2019 में सबसे बड़ी जीत गुजरात की नवसार सीट के नाम पर थी. वहां भाजपा के सीआर पाटिल नवसार सीट से 6.90 लाख वोटों से जीते थे.