Indian Rupee: भारत और मलेशिया अब अन्य करेंसी के साथ-साथ भारतीय रुपये में भी व्यापार कर सकेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल जुलाई में भारतीय मुद्रा में विदेशी व्यापार करने की मंजूरी दी थी. विदेश मंत्रालय (External Affairs Ministry) ने एक बयान में कहा, भारत और मलेशिया के बीच व्यापार अन्य करेंसी के साथ-साथ अब भारतीय रुपये (Indian Rupee) में भी किया जा सकता है. मंत्रालय ने कहा कि आरबीआई की पहल का उद्देश्य व्यापार बढ़ोतरी को सुगम बनाना और वैश्विक व्यापारिक समुदाय के हितों का भारतीय रुपये में समर्थन करना है.

वोस्ट्रो खाता से होगा कारोबार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विदेश मंत्रालय ने कहा, क्वालालंपुर स्थित इंडिया इंटरनेशनल बैंक ऑफ मलेशिया (IIBM) ने भारत में अपने संबद्ध बैंकिंग सहयोगी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के माध्यम से स्पेशल रुपया वोस्ट्रो खाता (Special Rupee Vostro Account) खोलते हुए इस प्रणाली को कार्यान्वित किया है. वोस्ट्रो खातों का उपयोग भारतीय रुपये में भुगतान करने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें- बकरी पालन ने बदली इस शख्स की किस्मत, 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद खड़ा कर दिया ₹10 लाख का बिजनेस

रुपये में विदेशी व्यापार को बढ़ावा दे रही सरकार

यूक्रेन युद्ध के बाद बाद पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसके बाद भारत ने रुपये में विदेशी व्यापार को प्रमोट करना शुरू कर दिया. जुलाई 2022 में आरबीआई ने इसे लेकर गाइडलाइन्स भी जारी थीं.

ये भी पढ़ें- अपना बिजनेस शुरू करने के लिए ₹5 लाख दे रही है ये राज्य सरकार, ऐसे करें अप्लाई, जानिए जरूरी बातें

RBI ने डॉलर पर निर्भरता घटाने, एक्‍सपोर्ट को बढ़ावा देने, अंतररष्ट्रीय व्‍यापार बढ़ाने के साथ-साथ  विदेशी मुद्रा भंडार पर बोझ को घटाने ग्‍लोबल ट्रे‍ड सेटलमेंट का प्रस्ताव किया था. इस पहल का उद्देश्य ग्लोबल ट्रेड और ग्लोबल ड्रेडिंग कम्युनिटी को बढ़ावा देना और सुविधाजनक बनाना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें