I.N.D.I.A गठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने छेड़ा EVM राग, कहा- 'लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ करना चाहते हैं पीएम मोदी'
LokSabha Elections 2024, I.N.D.I.A Rally: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी इंडी गठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने एक बार फिर ईवीएफ का राग अलापा है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं.
LokSabha Elections 2024, I.N.D.I.A Rally: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी इंडी गठबंधन ने दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में लोकतंत्र बचाओ महारैली की. इस रैली में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश पढ़ते हुए कहा कि चुनाव आयोग को सीबीआई और ED की करवाई को रोकना चाहिए. अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की रिहाई, चुनाव के दौरान विपक्षी दलों का अकाउंट खोला जाना चाहिए.
LokSabha Elections 2024, I.N.D.I.A Rally: राहुल गांधी ने कहा- 'मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं पीएम मोदी'
राहुल गांधी ने क्रिकेट की मैच फिक्सिंग का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी पर आरोप लगाया, ‘नरेन्द्र मोदी जी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. ये बिना मैच फिक्सिंग, बिना ईवीएम (छेड़छाड़) एवं सोशल मीडिया और प्रेस पर दबाव डाले बिना 180 पार नहीं होने जा रहे हैं. कांग्रेस सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. चुनाव के बीच में ही सबसे बड़े विपक्षी दल के खाते फ्रीज कर दिए.’ राहुल गांधी ने दावा किया कि धमकाया जाता है, सरकारों को गिराया जाता है, नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है.
LokSabha Elections 2024, I.N.D.I.A Rally: सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा अरविंद केजरीवाल का संदेश, इंडी गठबंधन पूरा करेंगे छह गारंटी
लोकतंत्र बचाओ महारैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की वाइफ सुनीता केजरीवाल ने अपने पति का संदेश पढ़ा. सुनीत केजरीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा कि "अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया, तो वह अच्छे अस्पतालों और शिक्षा सहित छह गारंटी को पूरा करेगा.सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अगर आप विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को मौका देते हैं तो हम एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण करेंगे.
LokSabha Elections 2024, I.N.D.I.A Rally: राहुल गांधी ने कहा- 'मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं पीएम मोदी'
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'जब तक हम प्रधानमंत्री मोदी, उनकी विचारधारा को परास्त नहीं करेंगे तब तक देश में समृद्धि नहीं आ सकती. भाजपा, आरएसएस जहर की तरह है, इससे दूर रहिए. उन्होंने देश को बर्बाद कर दिया है. हमें एकजुट होने की जरूरत है, तभी हम लड़ सकेंगे; अगर हम एक-दूसरे को निशाना बनाते रहे तो हम सफल नहीं होंगे. यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान बचाने के लिए है; हमें एकजुट होकर लड़ना होगा.'