सोलर पैनल देगा बिजली के बिल से छुटकारा, छत पर लगवाने के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी
गर्मियों के मौसम में बिजली का बिल का टेंशन भी सताने लगता है. यदि आप बिजली का बिल बचाना चाहते हैं तो घर की छत पर सोलर पैनल भी लगा सकते हैं. इससे न सिर्फ बिजली के बिल टेंशन दूर होगी बल्कि आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलेगी.
गर्मियों का मौसम दस्तक दे रहा है. गर्मी में एसी, कूलर और कई हेवी इलेक्ट्रोनिक उपकरण से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा है. वहीं, लोड शेडिंग बढ़ने से भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में यदि आप गर्मी में मोटे बिजली के बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इससे न सिर्फ आपके पैसों की बचत होगी बल्कि पर्यावरण में भी अपना योगदान दे सकते हैं. सरकार सोनल पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है. जानिए क्या है सरकार की ये योजना.
सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत
देश में ग्रीन और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर रूफटॉप योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत यदि आप डिस्कॉम पैनल में शामिल किसी भी सेलर से घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना होगा. इसके बाद आप सरकार के पास सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. आप यदि तीन किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसमें 72 हजार रुपए का खर्च आएगा. वहीं, आपको सरकार की तरफ से 40 फीसदी यानी लगभग 48 हजार रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी.
दो किलोवॉट सोलर पैन पर सब्सिडी
आप घर पर यदि दो किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो इसमें करीब 1.20 लाख रुपए का खर्च आएगा. वहीं, सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलने के बाद इसके खर्च महज 72 हजार रुपए रह जाएगा. वहीं, 500 केवी तक के सोलर रूफटॉप लगवाने पर 20% तक की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना में लगभग 25 साल तक सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं. वहीं, योजना में लागत भुगतान पांच से छह साल में पूरा हो जाएगा. केंद्र सरकार इस योजना के तहत आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करती है.
होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
सोलर पैनल लगाते वक्त अपनी बिजली की जरूरतों का ध्यान रखें. आपको घर में बिजली की खपत का अनुमान लगाना होगा. योजना के जरिए एक किलो वॉट सौर ऊर्जा के लिए करीबन 10 वर्ग मीटर जगह की जरूरत पड़ती है. इस योजना के लिए इच्छुक लाभार्थी के पास भारत का स्थाई निवास होना जरूरी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपके पास सरकारी आईडी जैसे पैन, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी होना चाहिए. इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, बिजली का बिल जमा करना होगा. साथ ही छत की तस्वीर देनी होगी, जहां सोलर पैनल लगवाना है.