चुनाव के साथ उसके बाद की भी तैयारी में सरकार, टॉप 10 प्रोजेक्ट्स की लिस्ट तैयार, 12 अप्रैल को होगी बैठक
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरो से चल रही है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव के साथ उसके बाद की भी तैयारी में सरकार जुटी हुई है. न
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां जोरो से चल रही है. वहीं दूसरी तरफ चुनाव के साथ-साथ सरकारी उसके बाद की भी तैयारी में जुटी हुई है. नई सरकार के बाद 100 दिन का एजेंडा तय किया जाएगा. इसके साथ ही विकसित भारत का मेगा विजन भी तय होगा.
12 अप्रैल को पेश होगा फाइनल प्रेजेंटेशन
नई सरकार के नए बजट की रूपरेखा का मॉडल भी तय किया जाएगा. इसको लेकर 12 अप्रैल की बैठक में फाइनल प्रेजेंटेशन पेश किया जाएगा. मंगलवार को इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े Roadmap का एजेंडा कैबिनेट सचिव और पीएमओ को भेजा गया है. उसके पहले सोशल सेक्टर से जुड़ी योजनाओं, उद्घाटन का खाका तैयार किया गया है.
टॉप 10 प्रोजेक्ट्स की लिस्ट तैयार
सभी अहम मंत्रालयों ने अपनी तरफ से टॉप 10 प्रोजेक्ट्स की लिस्ट तैयार की है. इसमें नई सरकार की प्राथमिकता तय की जाएगी. बैठक में महंगाई पर नियंत्रण और आत्मनिर्भरता के लिए कई अहम फैसलों की समीक्षा होगी.
100 दिन का एजेंडा होगा तय
नई सरकार की तरफ से 100 दिन का एजेंडा तय किया गया है. जिसमें जनता, इंडस्ट्री और निवेशक तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. पहले 100 दिनों में इंफ्रा से जुड़े 10-15 बड़े प्रोजेक्ट्स की घोषणा हो सकती है. डिफेंस क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के साथ एक्सपोर्ट पर फोकस का खाका तैयार किया गया है.
कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर होगी चर्चा
टॉप 10 प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में नए एयरपोर्ट्स, पोर्ट्स के विकास का Roadmap भी जारी होगा. लेबर कोड्स को लेकर तेजी देखने को मिलेगी, क्योंकि निवेश के लिए ये सबसे अहम स्पष्टता है. 15 अगस्त को पीएम मोदी ने जिस नई हाउसिंग स्कीम का जिक्र किया था, नई सरकार के बजट में घोषणा की जाएगी. इन बैठक में रेलवे से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट जैसे वंदे भारत स्लीपर, वंदे मेट्रो प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की जाएगी.