Online portal for handicraft artisans: हस्तशिल्प कारीगरों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने मार्केटिंग ईवेंट्स में हस्तशिल्प कारीगरों के हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. सभी कारीगरों को समान, निष्पक्ष और पारदर्शी अवसर प्रदान करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है. विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के ऑफिस ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मार्केटिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह हस्तशिल्प कारीगरों को पूरी तरह से डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा.

आवेदन से लेकर चयन तक की ऑनलाइन प्रक्रिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारीगरों को उनके उत्पाद बेचने में सहायता करने के उद्देश्य से देश के अलग-अलग हिस्सों में हर साल लगभग 200 घरेलू मार्केटिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं. इसमें बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के आवेदन से लेकर चयन तक की ऑनलाइन प्रक्रिया और अंत में स्टॉल आवंटन पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है. यह ऑनलाइन प्रक्रिया सभी कारीगरों को समान, निष्पक्ष और पारदर्शी अवसर प्रदान करेगी. कारीगरों को शिक्षित करने के उद्देश्य से आवेदन जमा करने के बारे में सभी को व्यापक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवदेन

विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के ऑफिस ने भारतीय हस्तशिल्प पोर्टल (http://indian.handicrafts.gov.in) शुरू किया है. इसके माध्यम से सभी पात्र कारीगर मार्केटिंग प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ये कारीगर पहचान कार्ड संख्या (Pehchan card number) के साथ लॉगिन कर सकते हैं, इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी के साथ इसे सत्यापित कर सकते हैं. 

दिल्ली हाट (Dilli Haat) सहित सभी मार्केटिंग आयोजनों के लिए आवेदन प्राप्ति, चयन और आवंटन की प्रक्रिया इस पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी. अब घरेलू मार्केटिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए उपस्थित होकर आवेदन करने के प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है.