FSSAI ने उठाया बड़ा कदम, फूड बिजनेस ऑपरेटर्स को आसानी मिल सकेगा लाइसेंस, जानिए सबकुछ
FOSCOS एप्लीकेशन की हिंदी तथा सभी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्धता से एफबीओ को खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रणाली की उपलब्धता से आत्मविश्वास बढ़ेगा और एफबीओ द्वारा भागीदारी में बढ़ोतरी होगी.
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने फूड बिजनेस ऑपरेटरों (FBOs) द्वारा लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने में व्यावसायिक सुगमता का समर्थन करने के प्रयास में अपने वेब आधारित एप्लीकेशन फूड सेफ्टी एंड कम्प्लाइंस सिस्टम (FOSCOS) का हिंदी में अनुवाद करने का दायित्व उठाया है, जिसके बाद सभी क्षेत्रीय भाषाओं में अनुवाद होगा. नवीनतम उपाय, सभी नए एफबीओ के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने में सहजता का वादा करता है. परिणाम स्वरूप 1.2 करोड़ से अधिक ने लाइसेंस रिन्युअल के लिए एफबीओ रजिस्टर किए हैं.
खाद्य सुरक्षा इको-सिस्टम (Food Safety Ecosystem) को मजबूत बनाने और व्यापक पहुंच की सुविधा के उद्देश्य से FSSAI ने एप्लीकेशन में अनेक उपयोगकर्ता के अनुरूप विशेषताओं की शुरुआत की है, जिनमें से पहला कदम इसे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन उद्देश्य के लिए अन्य सभी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराना है. इससे ट्रैफिक तथा राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी, पहुंच व्यापक होगी और विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान होगा.
FOSCOS एप्लीकेशन की हिंदी तथा सभी क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्धता से एफबीओ को खाद्य सुरक्षा अनुपालन प्रणाली को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में प्रणाली की उपलब्धता से आत्मविश्वास बढ़ेगा और एफबीओ द्वारा भागीदारी में बढ़ोतरी होगी.
FBOs के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग में FOSCOS एक व्यापक प्रणाली है. यह सभी एफबीओ के लिए खाद्य सुरक्षा नियामक के साथ सभी प्रकार के अनुपालन के लिए एक वन पाइंट स्टॉप है.